I am obsessed with you meaning in Hindi

I am obsessed with you meaning in Hindi :- दोस्तों, अपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि I am obsessed with this song या फिर I am obsessed with you. क्या आप जानते हैं, कि I am obsessed with you meaning in Hindi क्या होता है ?

दोस्तों, अगर आप भी I am obsessed with you का हिंदी अर्थ जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख मे आपको I am obsessed with you meaning in Hindi बहुत ही सरल शब्दों में बताया गया है। अतः आप इस लेख में दी गई जानकारी को आखिर तक जरूर पढ़ें।


I am obsessed with you meaning in Hindi

Obsessed का अर्थ होता है – आसक्त होना या पागल होना या जुनूनी होना या पूरी तरह से सहमत होना। I am obsessed with you का हिंदी मे अर्थ होता है कि मैं तुम्हारे प्रति आसक्त हूं। इसके अलावा कुछ और meaning इस प्रकार से है :-

  • मैं तुम्हारे लिए जुनूनी है।
  • मैं तुम्हारे साथ पूरी तरह से सहमत हूं।
  • मैं तुम्हारे लिए पागल हूं।

I am obsessed with you का use कब करते हैं ?

जब आप किसी चीज को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी हो या आप किसी से बहुत गहरा प्रेम करते हो, तब आप I am obsessed with you का प्रयोग कर सकते हैं।


I am obsessed with you का use कैसे करते हैं ?

मान लीजिए आप किसी से बहुत गहरा प्रेम करते हैं तो आप अपने प्यार को दर्शाने के लिए सामने वाले से कह सकते है कि I am obsessed with you अर्थात मैं आपके लिए पागल हूं।

मान लीजिए कोई song आपको बहुत ज्यादा पसंद है। आप उस सॉन्ग के हर एक शब्द और उसकी धुन को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, तो आप कह सकते हैं कि I am obsessed with this song अर्थात मैं इस गाने से पूरी तरह से सहमत हूं।


Self – obsessed meaning in Hindi 

जब हम खुद से बढ़कर किसी और को कुछ नहीं समझते, तो उसे self obsessed कहा जाता है यानी कि अपने आप के लिए पागलपन होना।

I am obsessed with you के examples

  • I am obsessed with you Rahul.

राहुल मैं तुम्हारे लिए पागल हूं।

  • I am obsessed with this song.

मुझे यह गाना बहुत पसंद है।

  • I am obsessed of my child.

मैं अपने बच्चों के प्रति जुनूनी हूं।


निष्कर्ष :- 

दोस्तों, इस लेख में आपने I am obsessed with you meaning in Hindi के बारे में जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

इस blog को शेयर करके अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि वह भी I am obsessed with you का hindi meaning जान पाए। यदि आप किसी अन्य विषय के ऊपर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके द्वारा सुझाए गए विषय पर लेख प्रस्तुत करेंगे।

इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए भी नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं।


FAQ’S :-  

Q1. I am obsessed with you का हिंदी meaning क्या है ?

Ans. I am obsessed with you meaning in hindi होता है - मैं तुम्हारे लिए पागल हूं।

Q2. Obsessed का meaning क्या होता है ?

Ans. Obsessed का अर्थ पागल होना या पूरी तरह से आसक्त होना होता है।

Read Also :-

Leave a Comment