GROWW APP KYA HAI: नमस्ते आज के इस लेख में हम Groww App के बारे में जानने वाले, अगर आप भी इंटरनेट पर Groww App के बारे में खोज रहे थे तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है हमने इस लेख में Groww App के बारे में विस्तार से बताया है,
Groww App एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं Groww App की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तो आइए सबसे पहले जानते हैं आखिर Groww App क्या है?
GROWW APP KYA HAI: जैसा कि मैंने आपके ऊपर बताया Groww App की सहायता से आप शेयर मार्केट में Invest कर सकते हैं, यानी कि आप शेयर बाजार में लिस्ट बड़ी सी बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद और बेच सकते हैं, Groww App तो आइए विस्तार से जानते हैं ग्रो ऐप क्या है ?
Groww App Kya Hai : Groww App Review In Hindi
जैसा कि आपको पता है ग्रो एप की सहायता से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं परंतु इस एप्लीकेशन में आपको शेयर बाजार में निवेश करने के साथ-साथ मैचुअल फंड, गोल्ड आदि में भी निवेश करने के विकल्प मिल जाते हैं और इस एप्लीकेशन की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से मैचुअल फंड और गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं
Groww App की खास बात यह है कि या आपको फ्री में डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती है जिसमें आप से पेपरलेस डिमैट अकाउंट घर बैठे बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं, और अभी Groww App में आपको Invite & Earn का एक Offer चल रहा है जिसमें अगर आप ग्रो एप को डाउनलोड करने के लिए किसी दोस्त को WhatsApp पर या कहीं और इनवाइट करते हैं
और आपका दोस्त आपके रफलिंग से ग्रो ऐप डाउनलोड करके सफलतापूर्वक अकाउंट्स बना लेता है तो आप और आपका दोस्तों ₹100 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं उम्मीद है आपको GROWW APP KYA HAI इसके बारे में पता चल गया होगा|
तो आइए विस्तार से जानते हैं Groww App Refer & Earn Offer के बारे में
Groww App Refer & Earn Offer : Groww App से पैसे कैसे कमाए?
हाल ही में Groww App नया ऑफर को चालू किया है जिसके तहत अगर आप किसी व्यक्ति को अपने लिंक के द्वारा ऐप डाउनलोड करा कर सफलतापूर्वक अकाउंट बनवा देते हैं तो आप ₹100 पर रेफर से बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, तो यह रही Groww App Refer & Earn प्रोग्राम के बारे में जानकारी तो आइए जानते हैं कैसे आप किसी दोस्त को Groww App Refer करके पैसे कैसे कमाए?
- अगर आप ग्रो एप को रेफर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका खुद का ग्रो ऐप पर सफलतापूर्वक अकाउंट बना होना चाहिए, जो आपके डिमैट अकाउंट के साथ खुला हो
- वैसे अगर आपने अभी तक Groww App Download नहीं किया है तो इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप Groww App Download कर सकते हैं
- उसके बाद Right Side पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
- जब आप Profile Icon पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक Menu खुलकर आएगा
- इसके बाद Share and earn cash rewards पर क्लिक करें
- और व्हाट्सएप के माध्यम से किसी भी दोस्त को invite कर दें
- Invite किए हुए लिंक से अगर आपका दोस्त ग्रोव एप डाउनलोड करके सफलतापूर्वक डीमेट अकाउंट बना लेता है तो आपको और आपके दोस्त को 100 ₹100 Cash reward दिया जाएगा जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर या शेयर खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं
तो इस प्रकार से आप Groww App Invite & Earn प्रोग्राम का लाभ उठाकर बहुत सारे cash rewards कमा सकते हैं
Groww app se share kaise kharide
Groww App से शेयर खरीदना बहुत ही आसान है, अगर आपने Groww App पर डिमैट अकाउंट बना रखा है तो अब बड़ी ही आसानी से Groww App की सहायता से शेयर मार्केट के किसी भी स्टॉक में आसानी से निवेश कर सकते हैं, तो आइए सबसे पहले जानते हैं ग्रो ऐप की सहायता से शेयर कैसे खरीदें?
- अगर आप ग्रो एप की सहायता से शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है|
- अगर आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है, तो आप Groww App की सहायता से भी डिमैट अकाउंट बना सकते हैं|
- जब आपका डिमैट अकाउंट बन जाए, उसके पश्चात आप Groww App में लॉगिन करें|
- Right Side जो Profile Icon दिया है इस पर क्लिक करें|
- अब Add Money पर क्लिक करके पैसे ऐड करें|
- उसके बाद Stock वाले बटन पर क्लिक करके स्टॉक सेलेक्ट करें|
- BUY वाले बटन पर क्लिक करें|
- TYPE को DELIVERY ही रहने दें|
- QTY को आप BSE या NSE में सिलेक्ट कर सकते हैं|
- कितना स्टॉक लेना चाहते हैं उतना दर्ज करें, उदाहरण: के लिए एक स्टॉक की कीमत ₹200 है तो अगर आप 2 Stock लेते हैं तो उसकी कीमत 400 होगी
- BUY पर क्लिक करें, उसके पश्चात आपका स्टाफ आपके Dashboard में दिखने लगेगा
इस प्रकार से आप Groww App से Share खरीद सकते हैं
Groww App FAQ
1 Q. Groww App का मालिक कौन है?
Ans: Groww App के CEO और Co-Founder Lalit Keshre है
2 Q. क्या ग्रोव अप्प सेफ है
Ans: जी हां Groww App पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है, और उसका प्रयोग आप बिना किसी डर के कर सकते हैं
Q ग्रो एप कौन से देश का है?
Ans: Groww App एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसको ललित केसरी और उनके टीम द्वारा शुरू किया गया
Q Groww App पर एकाउंट बनाने के लिए जरूरी Documents क्या क्या है?
Ans: Groww App पर डीमेट अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, और खुद का बैंक अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स है तो आप बड़ी ही आसानी से Groww App पर डीमेट अकाउंट बना सकते हैं|
निष्कर्ष :
GROWW APP KYA HAI : आज के इस लेख में हमने आपको Groww App इसके बारे में विस्तार से बताया है, जिसमें हमने Groww App क्या है?, और Groww App से पैसे कैसे कमाए और उससे जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से दी है उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही लिख पढ़ने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आते रहे