Goldfish ka scientific naam kya hai : नमस्ते आज के इस लेख मे हम गोल्डफिश के साइंटिफ़ि नाम क्या है? इसके बारे मे जानेंगे, आप इसके बारे मे T.V पर विज्ञापन जरूर देखा होगा, जिसमे एक वयक्ति बचें से कहता, Google से पूछो सब मिलेगा
खैर वो तो एक विज्ञापन है, परंतु क्या आपको सच मे GoldFish का Scientific नाम क्या हैं? इसके बारे मे पता है? अगर नही तो आप इस लेख को पुरा जरूर पढ़े, इस लेख मे आपको Goldfish की पुरी जनकारी मिलेगी|
GoldFish का Scientific नाम क्या हैं?
GoldFish का हिंदी नाम सुनहरी मछली है जैसा कि आप उसके नाम से ही पता चल रहा है, परंतु इसका साइंटिफिक नाम कैरासियस ऑराटस/Carassius auratus है, GoldFish/सुनहरी मछली साइप्रिनिडे प्रजाति की एक मीठे पानी रहने वाली मछली है, इसके सुनहरी और चमकदार रंगों की वजह से इसे गोल्ड भी कहा जाता ह,
यह आमतौर पर घर में रखे जाने वाले एक्वैरियम में पालतू जानवर के रूप में रखा जाता है, और यह भारत में सबसे लोकप्रिय एक्वैरियम मछली में से एक है, जो आपको आमतौर पर लगभग सभी एक्वेरियम में देखने को मिल जाएगा, सुनहरीमछली की नस्लें आकार, शरीर के आकार, पंखों के विन्यास और रंग में बहुत भिन्न होती हैं, गोल्ड फिश सफेद, पीले, नारंगी, लाल, भूरे और काले रंगों में भी पाई जाती है
GoldFish का आकार
गोल्डफिश का शरीर का आकार 8 सेंटीमीटर से लेकर 23 सेंटीमीटर तक होता है, और इनके पंख थोड़े बड़े और अलग-अलग रंगों के भी होते हैं, गोल्डफिश का रंग अक्सर सफेद, पीले, लाल, नारंगी, काले, और भूरे रंगों में भी पाई जाती है| गोल्ड फिश एक बहुत ही शांत स्वभाव की मछली होती है जो स्थिर और मीठे पानी में रहती है
GoldFish FAQs
GoldFish कैसे वातावरण में जाती है
गोल्ड फिश एक मीठे पानी की मछली है, यह एक साफ-सुथरे और स्थिर पानी में रहती है| और यह 18 से 23 डिग्री तापमान वाले पानी में आसानी से रह सकती है
GoldFish कहां पाई जाती है
GoldFish या एक चीनी मछली है जो अक्सर चाइना के देश में पाई जाती है, यह आमतौर पर तलाब, दलदल जैसे पानी आदि में पाई जाती है, और यह घर में रखे जाने वाले एक्वेरियम की सबसे लोकप्रिय मछली है, और यह आपके लोगों के घर में रखे गए एक दूसरे में आमतौर पर देखने को मिल सकती है
Read More…
- Google Assistant Kya Hai : Google Assistant Setting कैसे करें
- AMK77P Meaning
- Application For Mobile Number Registration In Bank
निष्कर्ष :
आज के इस लेख में हमने आपको गोल्फ इसके बारे में विस्तार से बताया है, जिसमें हमने GoldFish के साइंटिफिक नाम क्या है, और गोल्डफिश का आकार और उससे जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से दी है उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा