आपका thegreatinfo.in blog पर स्वागत है. मुझे technology से पहले से ही बहोत लगाव है. में हमेशा अपने ज्ञान को बढाने के लिए इंटरनेट पर रिसर्च करता रहता हु और नयी-नयी जानकारी के बारेमे पढना मुझे बहोत पसंद है. मेरा यह मानना है की अगर हमारे पास कोई ज्ञान है तो उसे लोगो के साथ भी share करना चाहिए. क्योकि ज्ञान बाटने से और बढ़ता है. इसी लिए मेने October 2019 में thegreatinfo ब्लॉग की शुरुआत की. और मेरे पास जो knowledge है उसे में इस ब्लॉग के जरिये आपसे साजा करता हु. अभी आपको मेरे बारेमे तो पता चल गया होगा. तो चलिए अब हम आपको अपने ब्लॉग के बारेमे बताते है की इस ब्लॉग पर हम किस प्रकार की जानकारी share करते है.
Thegreatinfo के बारेमे जानकारी
Thegreatinfo एक हिंदी ब्लॉग है और यहाँ पर जोभी post लिखे जाते है वो हिंदी भाषा में लिखे जाते है. बहोत सारे लोग हिंदी भाषा में articles पढना पसंद करते है और उन लोगो को सही जानकारी प्रदान करने के लिए मेने इस ब्लॉग को बनाया. Thegreatinfo blog पर में technology से जुड़े topics के बारेमे जानकारी हिंदी भाषा में share करता हु. इस ब्लॉग पर आपको How-To guides के बारेमे विशेष रूप से लेख मिलेंगे. यहाँ पर हम आपको जिस टॉपिक के बारेमे जानकारी देते है, तो उसके बारेमे में लिखने से पहले हम उस टॉपिक के बारेमे पूरा रिसर्च करते है और उसे आसान भाषा में और पूरी detail में लिख कर उस article को publish करते है, ताकि आप जिस टॉपिक के बारेमे जानना चाहते है उसके बारेमे आपको पूरी तरह से सही जानकारी मिल सके. इस ब्लॉग पर हम Education और Internet से जुड़े articles भी publish किए जाते है. Education से जुड़े topics को सरल तरीके से पाठको के साथ हम साजा करते है. इस ब्लॉग पर इंग्लिश भाषा के बहोत सारे शब्दों का हिंदी में क्या मतलब होता है उसकी पूरी जानकारी शेयर की जाती है और साथ में बहोत सारे ऐसे शब्द जिसे इंग्लिश में हम abbreviation कहते है, तो ऐसे शब्दों का full form क्या होता है उसकी जानकारी भी इस ब्लॉग पर शेयर की जाती है.
इन्टरनेट के जमाने में हर कोई इन्टरनेट का उपयोग करता है और बहोत सारे apps का भी इस्तेमाल करते है. यहाँ पर आपको apps के बारेमे भी लिखे गए articles पढने को मिलेंगे. इसीके साथ-साथ और भी topics के बारेमे इस blog पर articles लिखे जाते है आपके लिए. ताकि आपको पूरी detail में सही जानकारी हिंदी भाषा में मिल सके. आप हमारे हिंदी ब्लॉग को आगे भी visit करते रहेंगे ऐसी हम उम्मीद करते है. और अगर आपको thegreatinfo ब्लॉग पर लिखे गए articles अच्छे लगते है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करे और आप हमारे ब्लॉग को follow भी कर सकते है. आपके इसी प्यार की वजह से हमें motivation मिलता है और इसी तरह के अन्य articles लिखने की प्रेरणा मिलती है. आप हमसे सोशल मीडिया के जरिये भी जुड़ सकते है. हमें social media पे भी जरुर follow करे.
अगर आपको किसी टॉपिक के बारेमे जानना है और यदि आप हमें कोई सुजाव देना चाहते है तो आप हमें जरुर बताये. हम उस टॉपिक के बारेमे post जरुर publish करेंगे. आप contact us page के जरिये हमसे संपर्क कर सकते है और आप हमें Email भी भेज सकते है. Email:- thegreatinfo1@gmail.com
आप हमारे blog को visit करने आये इसके लिए हम एक बार फिर आपका से धन्यवाद करते है और हमारे ब्लॉग दोबारा visit जरुर करियेगा.