Content :
- Affiliate marketing क्या हैं – What is affiliate marketing in Hindi
- Affiliate marketing कैसे काम करता हैं
- एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
- Affiliate program को ज्वाइन किस तरह से करें
- Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
- Affiliate marketing कैसे start करे
- Affiliate marketing कैसे करते है
आजकल का जमाना इंटरनेट पर ही निर्भर हो गया है. हमें कुछ भी चाहिए या कुछ भी शॉपिंग करनी हो तो हम amazon या flipkart या फिर किसी भी ऑनलाइन सर्विस से हम अपने सामान को मंगा लेते हैं. और सभी लोग यही करते हैं. कुछ लोग ही हैं जोकी इन सब बातों से aware नहीं है.
तो इस चीज का फायदा उठाकर आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी अगर आप अच्छी तरह से, सही तरीके से affiliate marketing करते हैं तो आपको फायदा होना ही होना है. तो चलिए सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं की affiliate marketing क्या है (affiliate marketing kya hai) उसके बाद हम अपीलेट मार्केटिंग से जुड़े कुछ तथ्य के बारे में बात करेंगे.
Affiliate marketing क्या है – What is affiliate marketing in Hindi
Affiliate marketing का मतलब किसी product based company या फिर organization के products को अपने तरीके से बेचना मतलब किसी और के प्रोडक्ट को promote करके. अगर आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवा देते हो तो उसका आपको commission मिलता है, जिसे affiliate marketing कहते हैं.
affiliate marketing kya hai |
Affiliate marketing पूरी तरह से online है. आपको यह सब online ही करना पड़ता है.
एफिलिएट मार्केटिंग का दौर जबसे amazon और Flipkart जैसी online product selling website launch हुई है तब से बहुत ज्यादा होने लगा है. और कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? क्या सच में affiliate marketing से पैसे कमाए जा सकते है?
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इसके पहले आपको affiliate marketing से जुडी कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए, जैसे कि affiliate marketing काम कैसे करता है. affiliate program को join कैसे करते हैं, किस तरह से affiliate marketing से पैसे हमें मिलते हैं. आपको पूरी तरह से मालूम होना चाहिए, इसीलिए आज मैं यहां आपके सारे सवाल का जवाब देने वाला हूं और एक-एक करके आपको पूरी तरह से समझ आ जाए इस तरह से मैंने बताया है.
Affiliate marketing कैसे काम करता है
यह समझना उन लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है जोकि एफिलिएट प्रोग्राम को join करना चाहते हो और यह जानना चाहते हैं कि affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए. कोई भी product based organization company जो कि प्रोडक्ट्स को बनाती है और बेचती है उन्हें अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसे प्रमोट करना पड़ता है. उसकी एडवरटाइजिंग करनी पड़ती है. जब वह प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचेगा तभी तो लोग उन्हें खरीदेंगे और इन सब चीजों में पैसा भी बहुत खर्च होता है.
इसीलिए यह सब कंपनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च करती हैं और यह प्रोग्राम लोगों को भी पैसा कमाने का मौका देता है. इन सब चीजों में वह कंपनी आपको एक digital banner or affiliate link provide करता है.
मतलब अगर कोई एक प्रोडक्ट है और उसको बेचना है तो उस प्रोडक्ट की लिंक या फिर उस प्रोडक्ट के डिजिटल बैनर को आपको अपनी वेबसाइट या फिर अपने सोशल मीडिया में share करना है. और जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करता है या फिर उस बैनर पर क्लिक करता है तो वह सीधे उस कंपनी की वेबसाइट पर redirect हो जाता है और वहां से इस प्रोडक्ट को खरीद सकता है.
पूरा affiliate marketing program commission के ऊपर निर्भर होता है. वह प्रोडक्ट जिस भी कैटेगरी में हो आप उसे sell कर सकते हैं. पर हर एक प्रोडक्ट का अलग-अलग कमीशन आपको मिलता है. जैसे कि अगर आप किसी Beauty or fashion based product को sell करते हैं तो आपको ज्यादा कमीशन मिलता है जबकि अगर आप किसी electronic based product को sell करते हैं तो आपको कम कमीशन मिलता है.
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
हर एक affiliate marketer को इन सब चीजों के बारे में पता होना चाहिए और आज मैं आपको उनके बारे में बताऊंगा तो चलिए अब जानते हैं.
1. Affiliates:
2. Affiliate Marketplace:
Affiliate marketplace उन्हें कहा जाता है जो कि अपने एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च करते हैं और लोगों को affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करने की अनुमति देता है. जैसे कि Amazon, Flipkart, Godaddy कंपनी का अपना affiliate program है. और इसे ही हम affiliate marketplace कहते हैं.
3. Commission:
Commission के नाम पर से ही आपको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहने वाला हूं. जी हां आपने सही सोचा ! आप जो भी प्रोडक्ट sell करवाते हो उस प्रोडक्ट का आपको कमीशन दिया जाता जोकि हर प्रोडक्ट का अलग अलग होता है.
4. Affiliate link :
Affiliate link के बिना तो आप किसी प्रोडक्ट को सेल ही नहीं कर सकते. आप जितनी प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते हैं उसका एक unique link होता है. और आपको वह link ही शेयर करना हैं. अगर कोई दूसरा व्यक्ति भी उसी प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते हैं तो उसका कोई अलग लिंक बनेगा. हर एक लिंक में आपकी एक ID होती हे जिसे affiliate ID कहा जाता है जो कि हर affiliate marketer की अलग अलग होती है.
5. Payment :
हमने affiliate marketing से जुड़े कुछ terms की बात तो कर ली अब आते हैं मेन मुद्दे पर कि भाई payment कैसे मिलेगा और किस तरह से मिलता है. payment method हर कंपनी का अलग अलग होता है पर ज्यादातर कंपनियां आपको payment bank, PayPal, check के जरिए करती है.
उसमे ऐसा नहीं है कि आपने एक प्रोडक्ट को sell कर दिया तो आपको उसका पैसा मिल जाएगा. नहीं ऐसा नहीं होता. आपको payment receive करने के लिए उस कंपनी का जो payment threshold होता है उसे पार करना पड़ता है. मान लो कि एक कंपनी है जो कि एफिलिएट प्रोग्राम प्रोवाइड करती है और उस कंपनी का payment threshold $100 है तो जब भी आपके अकाउंट में $100 हो जाएंगे तभी आपको वह कंपनी पैसा देगी.
Also Read :
अभी आपके मन में एक सवाल तो आया ही होगा कि भाई affiliate program को join किस तरह से करते हैं और कहां करते हैं ? तो चिंता ना करें मैं आपको बताने वाला हु.
Affiliate program को join कैसे करें – How to join affiliate program in Hindi
किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को join करने के लिए आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे कि amazon, Flipkart और भी कहीं ऐसी companies है जो कि affiliate program provide करती हैं.
सबसे पहले आपको उस वेबसाइट को visit करना है. और उस वेबसाइट मैं आपको join affiliate या फिर affiliate program करके कुछ भी option दिया होगा. आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी information देनी है जैसे की,
- Full name
- Address
- Country, state
- Zip code
- Email id
- Mobile number
Affiliate program को join कहां करें
ऐसी बहुत सारी कंपनी है जोकी आपको affiliate program join करने की अनुमति देता है. मैं यहां पर आपको कुछ ऐसी वेबसाइट की लिस्ट देता हूं जिसका अपीलेट प्रोग्राम आप join कर सकते हैं.
- Amazon
- Flipkart
- GoDaddy
- Snapdeal
- eBay
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
Blog or website के जरिये affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
बहोत सारे लोगो के मन में सवाल होता है की हम एफिलिएट मार्केटिंग कैसे स्टार्ट करे? How to start affiliate marketing in Hindi? इसके बारेमे भी हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है.
Affiliate marketing कैसे start करे – How to start affiliate marketing in Hindi
अगर आप भी affiliate marketing start करना चाहते है औए आपको नहीं पता की affiliate marketing कैसे start करते है? affiliate marketing कैसे करते है? तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरुरी है. और वह कोंसी चीज़े है इसके बारेमे हम बात करने वाले है.
सबसे पहले अगर आप affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास blog/website या फिर YouTube channel या फिर Facebook और टेलीग्राम ग्रुप या कुछ ऐसा platform होना चाहिए जिसके जरिये आप affiliated product को बिकवा सके. इसके लिए आप अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उसमे अपना एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते है.
Affiliate marketing कैसे करते है – How to do affiliate marketing in Hindi
अब हम बात करने वाले है की affiliate marketing कैसे करते है? इसका मतलब ऐसा नहीं है की आप affiliate link को कहिभी share करदो और आपकी income start हो जाएगी.
अगर आप affiliate marketing से वाकई में पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने audience को उस product को लेने के फायदे बताने होगे. audience को convince करना होगा. तभी वह आपके लिंक से कुछ खरीदेगा और उसका आपको पैसा मिलेगा.
अगर आपके मन में affiliate marketing kya hai (What is affiliate marketing in Hindi) और affiliate marketing se paise kaise kamaye के बारेमे कोई सवाल है तो आप बेझिझक comment के जरिए बता सकते हैं. इसमें मैंने आपको यह भी बताया है की एफिलिएट प्रोग्राम को join कैसे करें और कहां करें. एफिलिएट मार्केटिंग में ऐसी कौन सी कौन सी चीज है जीसे आप को समझना चाहिए और जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.
अगर आपको यह लेख जोकि एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं (Affiliate marketing meaning in Hindi) के ऊपर लिखा गया हैं वो पसंद आया हो और अच्छी जानकारी मिली हो तो इसे आप अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें. और अपने विचार हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं. और एसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग से जुड़े रहिए और इस ब्लॉग को subscribe कीजिए. ताकि जब भी मैं कोई नई post publish करूं तो उसका नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल जाए. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.