ITI full form in Hindi |
ITI के बारे में सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आप कोई भी माहिती को miss ना कर सके. तो चलिए शुरू करते हैं. सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होती है.
ITI क्या है – ITI की full form – iti full form in Hindi
Industrial training institute यह Iti की फुल फॉर्म है. industrial training institute यानी की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान. जब आप आईटीआई का कोर्स करते हो तो आपको एक प्रकार का टेक्निकल ज्ञान दिया जाता है, एक प्रकार की training दी जाती है. कोई भी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट जॉब में जो काम करना होता है उन सभी की ट्रेनिंग आपको आईटीआई के कोर्स में दी जाती है. और इसी वजह से इसे industrial training institute कहा जाता है.
Eligibility in ITI – iti मैं आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए
सबसे पहले हम आपको बता दें कि आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपकी minimum eligibility 8th pass to 12th pass होना चाहिए. अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं और ITI के कोर्स कर सकते हैं.
अलग-अलग ट्रेड में अलग-अलग qualification मांगा जाता है. किसी में 10th पास मांगा जाता है तो किसी में 12th पास मांगा जाता है. अब हम बात करते हैं course duration of iti के बारे में.
course duration of iti in Hindi
आईटीआई में कोर्स का अंतराल 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है. अगर वह कोर्स छोटा है तो वह 6 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा पर अधिकतम यह कोर्स 2 साल तक का होता है.
अब हम जान लेते हैं कि आईटीआई कोर्स के कितने प्रकार होते हैं.
आईटीआई कोर्स के प्रकार
आपको यह जानकर बड़ा ही आश्चर्य होगा कि आईटीआई के अंदर आप 100 से भी ज्यादा कोर्स को कर सकते हैं. और उन्हीं में से कुछ selected course है जो आजकल बहुत trend में है और industrial training के हिसाब से और industrial work के हिसाब से course कराए जाते हैं.
- electrician
- craftsman
- footer
- welder
- mechanics
- turner
- information technology
- carpenter
यह भी पढ़े
Admissions process in iti
Scope of jobs After ITI in Hindi
Also Read :
Thank you for sharing this article. Nice explanation and details of ITI course
GOOD