Tense ke prakar |
अगर अभी आप स्कूल के छात्र हो, तो आपको पता ही होगा कि tense कितने महत्वपूर्ण हैं, tense की English grammar में कितना महत्व है. जब हमें स्कूल में tense के बारे में पढ़ाया जाता है, तो कई छात्र इसके ऊपर ध्यान नहीं देते हैं. पर असल में इंग्लिश ग्रामर को सीखने के लिए tense के प्रकार और tense के बारे में सभी प्रकार की जानकारी का होना आवश्यक है. इसके बिना न तो आप अच्छी तरीके से इंग्लिश ग्रामर को सीख सकते हैं और ना ही इंग्लिश भाषा में बिना grammar mistakes के लिख सकते हैं और बोल सकते हैं.
आज उन्हीं छात्रों के लिए में यह आर्टिकल लिख रहा हूं, और इस आर्टिकल को पूरे पढ़ने के बाद आपको पूरी तरह से समझ में आ जाएगा कि tense क्या होता है, tense का महत्व क्या है और tense के प्रकार कितने होते हैं. तो चलिए आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि टेंस क्या होता है सरल भाषा में.
Tense क्या होता है – what is tense in Hindi
Tense का मतलब होता है time. समय के साथ हम अपनी बातों को इंग्लिश भाषा में कहने के लिए tense का इस्तेमाल करते हैं. इसके उपयोग से ही हम किसी घटना को उसके होने के समय के साथ दर्शा सकते हैं और समझा सकते हैं.
tense के प्रकार – types of tense in Hindi
English grammar ने tense को तीन प्रकार में बांटा गया है. जिसे नीचे बताया गया है. tense के मुख्य 3 भाग होते हैं.
- present tense
- past tense
- future tense
present tense के प्रकार – types of present tense in Hindi
- simple present tense
- present past tense
- present continuous tense
- present perfect continuous tense
past tense के प्रकार – types of past tense in Hindi
- simple past tense
- past present tense
- past continuous tense
- past perfect continuous tense
future tense के प्रकार – types of future tense in Hindi
- simple future tense
- future past tense
- future continuous tense
- future perfect continuous tense
इन सभी tenses को मिलाकर English grammar में कुल 12 tense होते हैं. आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं.
tense chart in Hindi
Tense chart |
12 tense के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
अब हम एक-एक करके उन सभी 12 tense के बारे में पूरी जानकारी आपको बताते हैं. आप ध्यान से इन सभी टेंस को पढ़ें और समझने की कोशिश करें.
Also read:
1. simple present tense in Hindi
- Affirmative sentence:- Subject+V1+object+other words.
- Negative sentence:- subject+do/does+not+v1+object+other words.
- Interrogative sentence:- Do/does+subject+v1+object+other words?
simple present tense के उदाहरण (examples in Hindi)
- संजय एक इंजीनियर बनना चाहता है
- राजेश को गाना अच्छा लगता है
- सुरेश को फुटबॉल खेलना अच्छा लगता है
2. simple past tense in Hindi
जैसे शब्द देखने को मिलेंगे.
- Affirmative sentence:- Subject+v2+object+other words.
- Negative sentence:- subject+did+not+v1+object+other words.
- Interrogative sentence:- Did+subject+v1+object+other words?
simple past tense के उदाहरण (examples in Hindi)
- मैं कल स्कूल गया था
- उसने मुझे गिफ्ट दिया
3. simple future tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+will/shell+v1+object+other words.
- Negative sentence:- subject+will/shell+not+v1+object+other words.
- Interrogative sentence:- will/shell+subject+v1+object+other words?
simple future tense के उदाहरण (examples)
- कल ने गीत गाऊंगा
- तुम कल स्कूल जाओगी
- क्या कल तुम मेरे घर आओगे?
present continuous tense in Hindi
- Affirmative sentence:- Subject+am/is/are+v4+object+other words.
- Negative sentence:- subject+am/is/are+not+v4+object+other words.
- Interrogative sentence:- Am/is/are+subject+v4+object+other words?
present continuous tense के उदाहरण
- वह खाना खा रहा है
- राजेश पढ़ाई कर रहा है
- वे लोग स्कूल जा रहे हैं
past continuous tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+was/were+v4+object+other words.
- Negative sentence:- subject+was/were+not+v4+object+other words.
- Interrogative sentence:- Was/were+subject+v4+object+other words?
past continuous tense के उदाहरण
- किशन पढ़ाई कर रहा था.
- कल हम फिल्म देख रहे थे.
future continuous tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+will/shell+be+v4+object+other words.
- Negative sentence:- subject+will/shell+not+be+v4+object+other words.
- Interrogative sentence:- Will/shell+subject+be+v4+object+other words?
future continuous tense के उदाहरण
- कल मैं अपने गांव जा रहा हूंगा
- आप अपने मित्र के साथ बाहर घूमने के लिए जा रहे होंगे.
यह भी पढ़े:
present perfect tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+have/has+v3+object+other words.
- Negative sentence:- subject+have/has+not+v3+object+other words.
- Interrogative sentence:- Have/has+subject+v3+object+other words?
यहाँ पर v3 का मतलब है की उस verb का 3rd form उदाहरण के तौर पे played, broken, etc.
present perfect tense के उदाहरण
- सुरेश खाना खा चुका है
- क्या संजय आज स्कूल नहीं गया है?
past perfect tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+had+v3+object+other words.
- Negative sentence:- subject+had+not+v3+object+other words.
- Interrogative sentence:- Had+subject+v3+object+other words?
past perfect tense के उदाहरण
- स्कूल खोलने से पहले ही हम स्कुल पहुंच चुके थे.
- मेरे पापा के आने से पहले ही मैं घर पहुंच चुका था.
future perfect tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+will/shell+have+v3+object+other words.
- Negative sentence:- subject+will/shell+not+have+v3+object+other words.
- Interrogative sentence:- Will/shell+subject+have+v3+object+other words?
future perfect tense के उदाहरण
- कल ट्रेन आने से पहले हम स्टेशन पहुंच चुके होंगे.
- कल सुबह होने से पहले हम घर पहुंच चुके होंगे.
present perfect continuous tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+have/has+been+v4+object+other words.
- Negative sentence:- subject+have/has+not+been+v4+object+other words.
- Interrogative sentence:- Have/has+subject+been+v4+object+other words?
present perfect continuous tense के examples
- वे 1 घंटे से खाना खा रहे हैं.
- राजू सुबह से कसरत कर रहा है.
past perfect continuous tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+had+been+v4+object+other words.
- Negative sentence:- subject+had+not+been+v4+object+other words.
- Interrogative sentence:- Had+subject+been+v4+object+other words?
past perfect continuous tense examples
- वह 2 दिन से स्कूल नहीं आ रहा था.
- उसने सुबह से खाना नहीं खाया था.
future perfect continuous tense in Hindi
- Affirmative sentence:- subject+will/shell+have+v3+object+other words.
- Negative sentence:-subject+will/shell+not+have+v3+object+other words.
- Interrogative sentence:- Will/shell+subject+have+v3+object+other words?
future perfect continuous tense examples
- कल वह 2 बजे से पढ़ाई कर रहा होगा.
- कल शाम 6:00 बजे से हमारे घर में पार्टी शुरू होगी.
इन्हे भी पढ़े:
तो यह थे टेंस के प्रकार जिनके बारे में अब आपको पूरी तरह से मालूम हो चुका है.
Good knowledge