भारत की जनसंख्या कितनी है 2020 के अनुसार

भारत की जनसंख्या कितनी है 2020India की population कितनी है | हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को भारत की जनसंख्या के बारे में बताने वाला हूं कि भारत की जनसंख्या कितनी है हाल में. और साथ में हम यह भी जानेंगे कि कितने साल बाद जनसंख्या की गणना की जाती है. 


जैसे कि हम सभी जानते हैं भारत एक बड़ा देश है और हम यह भी जानते हैं की क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश हे. हम चीन की बात करें तो जनसंख्या के मुकाबले वह विश्व का सबसे बड़ा देश है. चीन की आबादी दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है और चीन के बाद दूसरे नंबर पर भारत आता है. विश्व में ऐसे बहुत सारे देश है जो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से काफी बड़े है. पर उनकी आबादी भारत से काफी कम है.


Bharat ki jansankhya kitni hai 2020
Bharat ki jansankhya 2020



भारत की जनसंख्या की बात करें तो उसके बारे में आपको नीचे बताया गया है. पर इससे पहले हम आपको यह बता दें कि यह article may 2020 को लिखा गया है. जब भारत की जनसंख्या की गणना दोबारा की जाएगी तब इस पोस्ट को update कर दिया जाएगा.


वर्तमान समय में भारत की जनसंख्या कितनी है 2020



ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो कि दुनिया की आबादी को count करती रहती हैं. world meter नामक एक वेबसाइट के अनुसार वर्तमान समय में भारत की कुल जनसंख्या 1,379,046,200 है मतलब कि 1.37 अरब है. और यह आबादी समय के अनुसार बढ़ती ही जा रही है. अब आपको भारत की कुल आबादी कितनी है 2020 के अनुसार यह तो पता चल गया है पर क्या आप जानते हैं  की कितने साल बाद जनसंख्या की गणना की जाती है. अगर नहीं तो चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं कि भारत की जनसंख्या की गणना कब की जाती है.

यह भी पढ़े:



जनसंख्या की गणना कब की जाती है



सबसे पहले India की जनसंख्या की गणना 1901 में की गई थी और 1901 के बाद हर 10 साल के बाद दोबारा भारत की जनसंख्या की गणना की जाती है. अभी वर्तमान समय में यानी की 2020 की भारत की जनसंख्या के बारे में  हमने आपको बताया और फिर 2 साल बाद यानी कि 2021 में वापस भारत की जनसंख्या की गणना की जाएगी तब हम आपको उसके बारेमे update कर देंगे.


2019-21 में जनसंख्या की गणना करने के बाद 10 साल के बाद जब दोबारा भारत की जनसंख्या की गणना की गई तो जनसंख्या के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई और यह हर 10 साल के बाद जनसंख्या में बढ़ोतरी होती ही रही है. तो अब आप जान चुके हैं कि जनसंख्या की गणना कब की जाती है.


आपको भारत की जनसंख्या कितनी है 2020 के अनुसार इसके बारे में बताने के लिए हमने यह post लिखा है .अब हम आपको यह बताते हैं की 1901 में भारत की जनसंख्या कितनी थी  ताकि 1901 से लेकर 2011तक जनसंख्या में कितनी बढ़ोतरी हुई इसके बारे में आप जान सके.


1901 में भारत की जनसंख्या कितनी थी



1901 में भारत की जनसंख्या 23,83,96,327 थी. उसके बाद लगातार भारत की जनसंख्या में बढ़ोतरी होती रही है और अभी 2020 तक भारत की जनसंख्या कितनी पहुंच गई है इसके बारे में अब आप जान चुके हैं.


2011 मैं भारत की जनसंख्या कितनी थी



2011 मैं भारत की आबादी 1,21,01,93,422 थी.


अब दोबारा भारत की जनसंख्या की गणना कब की जाएगी?



जैसे कि हमने आपको बताया कि हर 10 साल के बाद जनसंख्या की गणना की जाती है. आखिरी बार 2011 में भारत की जनसंख्या की गणना की गई थी. अब भारत की जनसंख्या की गणना 2021 में होगी.


जनसंख्या के मामले में भारत विश्व में कितने स्थान पर आता है?



जनसंख्या के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आता है सबसे पहले स्थान पर चीन आता है.


विश्व की जनसंख्या कितनी है 2020?



अगर हम पूरी दुनिया की जनसंख्या की बात करें तो अभी हाल के समय में विश्व की जनसंख्या 7.6 अरब से भी ज्यादा है.


Conclusion:


आशा करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा कि भारत की जनसंख्या कितनी है 2020 में, India की population कितनी है और साथ में यह भी जाना कि कितने साल बाद जनसंख्या की गणना की जाती है और 2019 में भारत की जनसंख्या कितनी थी और 2011 में भारत की जनसंख्या कितनी थी इसके बारे में भी हमने आपको बताया.


अगर आपको हमारे blog के आर्टिकल पसंद आ रहे हैं और आप इसी तरह के आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें. धन्यवाद.

Leave a Comment