घर बैठे online pan card कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में

online pan card कैसे बनाएं पैन कार्ड के लिए apply कैसे करें | हेलो दोस्तों, आज के इस article में हम आपको online pan card कैसे बनाएं के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. 

अगर अभी तक आपने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है और अगर आप पान कार्ड के लिए apply करना चाहते हैं तो यह article आपके लिए बहुत उपयोगी होगा. अगर आपके पास computer या laptop नहीं है तो चिंता ना करें आप mobile से pan card online apply कर सकते हैं. आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

online pan card kaise banaye
online pan card kaise banaye





बाकी government document के साथ साथ pan card भी हर व्यक्ति के पास होना आवश्यक हो चुका है. अगर आपको अपने बैंक में 50,000 से ज्यादा रुपए का transaction करना है तो इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है. क्योंकि पान कार्ड से ही सरकार हमारे financial transaction यानी कि पैसों के लेनदेन का निरीक्षण करती है. अगर हमें लोन लेना है तब भी हमें pan card की जरूरत पड़ती है.


अब सरकार के लगभग सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी है. इसीलिए अगर आप पान कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही मिनट के अंदर आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस प्रक्रिया से आपका समय भी बचता है और आपको कहीं पर धक्के खाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.


ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं यह जानने से पहले मैं आपको पैन कार्ड के बारे में थोड़ी जानकारी देना चाहता हूं ताकि आप यह समझ सके की पैन कार्ड बनवाना इतना जरूरी क्यों है.


pan card क्या है



पैन कार्ड एक ऐसा government document है जिसके द्वारा सरकार हमारे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन यानी की लेनदेन के बारे में पता कर सकती है और अगर हमारी income taxable है तो हम pan card की मदद से IT returns भर सकते हैं और अगर हमें अपने बैंक में 50,000 से ज्यादा रुपए का ट्रांजैक्शन करना है तभी हमें पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और अब तो यह compulsory हो गया है कि हर बैंक अकाउंट आधार कार्ड की तरह pan card से link होना जरूरी है.


pan card का full form “permanent account number” होता है और यह सब के पास होना जरूरी है, जिसकी भी उम्र 18 साल से ऊपर है उनके पास.


अब आपको पता चल गया होगा की पैन कार्ड क्या है और pan card क्यों जरूरी है. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं, online pan card apply कैसे करें.

Also read:



online pan card कैसे बनाएं



pan card online apply करना बहुत ही आसान है. निचे आपको step by step जानकारी दी गई है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फॉर्म भरके पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आपको कुछ charges भरना पड़ता है जो कि बहुत ही कम होता है. आपको 106 रूपए का भुगतान करना होगा. आप यह चार्ज ऑनलाइन डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की मदद से भर सकते हैं.


जब भी आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने बेठे तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट अपने पास रखें क्योंकि pan card ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको इन documents की आवश्यकता पड़ेगी.


pan card बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट



  • address proof (light bill, bank statement etc.)
  • identify proof (Adhar card, driving license, passport etc,)
  • birth certificate
  • passport size photo
तो यह थे कुछ डॉक्यूमेंट जिनकी जरूरत आपको pan card ऑनलाइन अप्लाई करते समय पड़ेगी. तो चलो अब हम step by step जानते हैं कि ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं.

ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा. जिसकी link आपको यहां पर दी गई है आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे NSDL की website पर जा सकते हैं.

जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की screen आएगी.
 pan card online apply kaise kare
pan card online apply kaise kare





वहां पर आपको एक form भरना पड़ेगा जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है.


  • Application type मैं new pan card – Indian citizen form 49A को सिलेक्ट करें.
  • category मैं individual सिलेक्ट करें.
  • Title में male या female के अनुसार Shri, smt या Kumari select करें.
  • आधार कार्ड के अनुसार अपना First name, last name and middle name type करें.
  • Date of birth, email id और mobile number enter करें.
  • आखिर में captcha fill करके submit बटन पर click करें.
जैसे ही आप submit button पर क्लिक करेंगे तो आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा जैसे copy करके आप कहीं पर save कर लीजिए. आपको उसकी जरूरत पड़ेगी.

continue with pan application पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया page open होगा. जिसमे की आपको 5 steps दिए गए होंगे इसे बारी-बारी करके आपको पूरा करना हैं.

pan card ke liye apply kaise kare
pan card ke liye apply kaise kare

1. guidelines

  • सबसे पहले आपको यह select करना होगा कि आप documents किस तरह से upload करना चाहोगे. अगर आप डॉक्यूमेंट अपलोड करें बिना pan card के लिए apply करना चाहते हैं तो आप first वाले option को ही select रहने दे.
  • उसके बाद अगर आप physical pan card अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो YES पर क्लिक करें और अगर मंगवाना नहीं चाहते तो NO पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर के last 4 digits enter करें.
  • और उसके बाद आपकी कुछ information पहले से ही fill हो चुकी होगी अगर उसमे कुछ information बाकी है तो आप उसे fill कर ले.
  •  सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.

2. personal details


इस वाले step में आपको अपनी personal information देनी होगी. आप के आधार कार्ड के अनुसार ऑटोमेटिक ही आपकी सारी इनफार्मेशन fill हो जाएगी. अगर कुछ बाकी रह गया हो तो आप उसे fill करले. यहां पर आपके पिता की जानकारी भी पूछी जाएगी. फिर next button पर क्लिक कर दें.

note: अगर ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करते समय आपने आधी प्रोसेस complete करली और आप बादमे आधी process complete करना चाहते है तो आप अपने application form को draft के तौर में सेव कर सकते है. फिर जब आप दोबारा अप्लाई करने बेठे तो अपने जहासे छोड़ा था वाही से शुरू होगा. सबसे ऊपर आपको save draft का आप्शन मिलता है. 

Also read:


3. contact and other details


इस वाले step में आपको अपना address भरना होगा और साथ में  आपसे कुछ और जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरने के बाद next बटन पर क्लिक करें.

4. AO code


इस वाले step में आपको अपने area का AO code डालना है. अगर आपको AO code के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो चिंता ना करें उसके नीचे ही आपको AO code find करने का option दिया गया है.


दoption option में से Indian citizen सिलेक्ट करें और अपना state ओर city select करें. तो कुछ इस तरह आप अपने एरिया का A O code पता कर सकते हैं.


5. document details



इस वाले step में आstep documents upload करने होंगे. और अगर आप ने सबसे पहले वाले step में submit digitally through e-KYC select करा होगा तो आपको कोई भी document अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  और हमने सबसे पहले वाले step में यही select करा था तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


त बस यह थे कुछ steps जिनकी मदद से आप घर बstep online pan card के लिए apply कर सकते हैं.

FAQs related to pan card


1. क्या पैन कार्ड पुरे देश में मान्य है?



जी हा. अगर आपने पैन कार्ड के लिए आपली किया है तो वो पुरे देश में valid होगा.

2. पैन कार्ड कितने उम्र में बनता है?



पैन कार्ड के लिए apply करने के लिए आपकी उम्र १८ सालसे ऊपर होनी  चाहिए. और ये life time के लिए valid माना जायेगा.

3. पैन कार्ड लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या हम पैन कार्ड घर पे मागवा सकते है?



जी हा. जब आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तब आपको पूछा जाता है की आप पैन कार्ड घर पे मगवाना चाहते है की नहीं. अगर आप पैन कार्ड घर पे मगवाना चाहते हो तो आपको 106 रूपए का भुगतान करना होगा.

4. ऑनलाइन पैन कार्डअप्लाई करने की fees कितने होती है?



पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की फीस 106 रूपए है.

5. पैन स्कार्द कितने दिन में आता है?



पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद 1 हप्ते के अन्दर आपके address पे पैन कार्ड पहोच जायेगा.

6. क्या हम 1 से ज्यादा पैन कार्ड  बना सकते है?

नहीं. आप 1 बार ही पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. अगर आपके पास १ से अधिक पैन कार्ड पाया जायेगा तो आपको 10000 रूपए का दंड हो सकता है.


Conclusion:


दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह article पसंद आया होगा. इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप घर बैठे online pan card के लिए apply कैसे कर सकते हैं, ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं (online pan card kaise banaye) और साथ में आपको यह भी बताया कि pan card क्या हैcard pan card बनाने के लिए डॉक्यूमेंट क्या है और pan card क्यों जरूरी है.


तो अब आपके मन में जो सवाल था कि ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं, pan card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इनके बारे में आपको पता चल गया होगा. 


अगर आपको पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही हैं तो आप हमें नीचे comment करके बताइए और अगर आप चाहे तो आप NSDL वेबसाइट पर दिया गया हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.


Technology, education और internet से जुड़ी जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने के लिए आप हमारे blog को follow जरूर करें और हम से सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो जरूर करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को share करना ना भूले. धन्यवाद.

Leave a Comment