jio call details kaise nikale |
आप जिस Jio SIM card की कॉल डीटेल्स निकालना चाहते हैं अगर वह आपके phone में नहीं है तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और अगर आप किसी और जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं जो कि आपके मोबाइल में नहीं है बल्कि किसी और के पास है तो फिर आपको एक OTP की जरूरत पड़ेगी.
बहोत सारे लोग अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता होता है jio की details निकालने का तरीका क्या है तो आज उन्हीं लोगों के लिए मेने यह आर्टिकल लिखा है ताकि आपको कोई परेशानी ना हो.
सबसे पहले हम आपको बता दें कि jio sim की call history निकालना बहुत ही आसान है. आप पिछले ६ महीने तक किसी की कॉल डिटेल निकाल पाएंगे वह भी बिल्कुल फ्री में. आपको कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.
अगर आप jio sim का उपयोग नहीं कर रहे हैं और Idea या Airtel सिम का उपयोग करते हैं और आप उनकी call details निकालना चाहते हैं तो इस पर भी हमारे ब्लॉग पर पहले से आर्टिकल लिखे गए हैं आप उसे भी जरूर पढ़ें.
Jio number की call details कैसे निकाले
Jio number की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको नीचे जो स्टेट दिए गए हैं उसे ध्यान से पढ़ें और follow करें ताकि आपको jio call history निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
तो चलिए अब हम जानते है की जिओ आउटगोइंग कॉल डिटेल कैसे निकाले और उसका तरीका क्या है.
Jio की outgoing call details कैसे निकाले
1. सबसे पहले आपको एक application को download करना होगा जोकि play store से कर सकते हो और उस एप्लीकेशन का नाम है my Jio app. अगर यह एप्लीकेशन आपके फोन में पहले से ही install है तब तो बहुत अच्छी बात है. जिन लोगों के mobile में my jio app install नहीं है प्ले स्टोर से कर सकते हैं.
2. application download करने के बाद जब आप my jio app को सबसे पहली बार ओपन करेंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके और OTP इंटर करके अकाउंट बना लेना है. पर अगर आप जिस Jio number की call history निकालना चाहते है अगर वह आपके मोबाइल में ही होगा तो आपको अकाउंट बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी वह ऑटोमेटिक ही login हो जाएगा. फिर भी अगर automatic login ना हुआ तो जिस तरह मैंने आपको ऊपर बताया वैसे आप लॉग इन हो सकते हैं.
3. फिर जब आप माय जिओ ऐप को ओपन करोगे तब आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन आएगी जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रही है. अगर आपने बहुत पहले से ही माई जियो ऐप को इंस्टॉल करा है तो आप उसे अपडेट जरूर कर ले.
jio call details |
screenshot में जहा Highlight किया गया है उस आप्शन पार क्लिक करे.
4. जैसे ही आप उस ऑप्शन पर click करेंगे आपके सामने एक नहीं तीन आएगी उसमें आपको “Call” को select करना है. यहां पर आपको अपने जिओ नंबर की पिछले दिन की outgoing call details दिखाई देगी. और अगर आप जीओ नंबर की 3 महीने या 6 महीने पुरानी कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन मिलता है जैसे के नीचे के स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है उस पर क्लिक करें.
6. उसके नीचे ही आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं
- View statement: अगर आप सिर्फ कॉल डिटेल देखना चाहते हैं तो view statement को select करें.
- Email statement: अगर आप अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल email के द्वारा पाना चाहते हैं तो Email statement को सिलेक्ट करें.
- Download statement: अगर आप अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल की file को download करना चाहते हैं तो Download statement को सिलेक्ट करें.