Passport size photo कैसे बनाएं mobile से। हेलो दोस्तों, आज के इस article में आप जानेंगे कि पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं? यहां पर हम computer से passport size photo कैसे बनाते हैं इसके बारे में आपको नहीं बताने वाले हैं क्योंकि सभी लोगों के पास कंप्यूटर होना जरूरी नहीं है पर सभी लोगों के पास mobile जरूर होता है और इसीलिए आज हम आपको मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
passport size photo kaise banaye mobile se |
अगर आप को भी पासपोर्ट साइज फोटो बनाना हैं तो इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की passport photo का size कितना होता है? अगर आपको साइज के बारे में नहीं पता है तो हमने इसके ऊपर एक post लिखा है जिसमे कि हमने आपको मिलीमीटर, सेंटीमीटर और इंच में फोटो का साइज कितना रखना होता है उसके बारे में जानकारी दी है तो आप उसे भी एक बार जरूर पढ़ें.
यहां पर हम passport size photo बनाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है इसके बारे में आपको बताने वाले है. अगर आप ऑनलाइन सर्च करोगे तो आपको ज्यादातर यही जानने को मिलेगा की Photoshopकी मदद से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं. पर फोटोशॉप की मदद से फोटो बनाना थोड़ा सा कठिन हो जाता है क्योकी सभी लोगों को तो इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. फोटोशॉप बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर है और इसे सीखने के लिए आपको थोड़ा समय भी लगता है. और इसे आप केवल computer में ही चला सकते हैं.
हम जिस तरीके के बारे में आपको बताने वाले है उसके लिए ना तो आपको computer की जरूरत है और ना ही किसी technical skills की. आपके पास बस एक मोबाइल होना चाहिए. अगर आपके पास mobile है और पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना है तो आप आसानी से बना सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाए मोबाइल से.
Passport size photo कैसे बनाएं mobile से
अगर आपको भी passport size photo बनाना है पर आप नहीं जानते कि मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाते हैं (How to make passport size photo in Hindi) तो नीचे हमने आपको online घर बैठे passport size photo kaise banaye mobile se इसकी पूरी जानकारी step by step दी है.
नीचे दिए गए steps को follow करके आप बिना कंप्यूटर के और बिना फोटोशॉप का उपयोग किए आसानी से पासपोर्ट साइज का फोटो बना सकते हैं वह भी अपने मोबाइल से.
यहां पर हमने आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का ऑनलाइन तरीका बताया है. तो चलिए शुरू करते हैं.
- सबसे पहले आपको idphoto4you website पर जाना है. आप चाहे तो google पर search करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं और यहां पर भी हमने आपको इस वेबसाइट की link दी है तो आप सीधे इस लिंक पर click करके भी उस website पर जा सकता है.
- जैसे ही आप इस website पर जाएंगे तो आप को इस वेबसाइट के home page पर 4 options दिखाई देंगे. Country, photo, print size और image file. नीचे आपको इन चारों options में किसे select करना है इसकी जानकारी दी गई है.
idphoto4you - Country मैं India को select करें.
- Photo मैं जो default size है वही select रहने दे. आप चाहे तो दूसरी साइज भी सिलेक्ट कर सकते हैं.
- Print size मैं भी डिफॉल्ट साइज ही रहने दे.
- Image file मैं आपको उस photo को select करना है जिसे कि आप पासपोर्ट साइज में convert करना चाहते हैं.
- Photo select करने के लिए choose file वाले option पर click करें. फिर आप जिस भी फोटो का पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
- उसके बाद इस वेबसाइट की terms & conditions को accept करें और upload button पर क्लिक करें.
- उसके बाद कुछ processing होगा और आपका photo upload हो जाएगा.
- फिर आपको 3 options दिखाई देंगे जिसकी मदद से आप अपलोड किए गए photo को edit कर सकते हैं. आपको brightness, contrast कैसे options मिलेंगे जिसकी मदद से आप फोटो को एडिट कर सकते हैं अगर चाहे तो.
How to make passport size photo in Hindi - उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
- फिर आपको फोटो को adjust करना होगा ताकि वह passport size में बदल सके.
- अंत में Make photo वाले बटन पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप make photo वाले button पर क्लिक करेंगे तो आपका फोटो ऑटोमेटिक download होना शुरू हो जाएगा और आपके phone में save हो जायेगा. फिर 90 सेकंड के बाद आप उस photo का print out भी निकाल पाएंगे. अगर आप कंप्यूटर पर यह प्रक्रिया कर रहे हैं तो आप सीधे फोटो का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाला ऐप download | Best passport size photo maker apps
- Passport ID photo maker studio
- Passport size photo maker
- Passport-photo
- ID photo free
- Passport photo ID
Aapka article Bahut achha hai hum jis jankari ke liye is article ko read karne aaye the wo sari jankari is article me pura ho Gaya.🙏😀
Aapka article Bahut achha hai hum jis jankari ke liye aaye wo sari jankari is article ko read karne se pura ho gaya.🙏🙏