1 से 100 तक रोमन नंबर गिनती – Roman numerals chart 1 to 100

1 से 100 तक रोमन नंबर गिनती (Roman number chart Hindi), 1 से 100 तक रोमन संख्या. हेल्लो दोस्तों, आज में आपको रोमन नंबर गिनती के बारेमे बताने वाला हु. ज्यादातर लोगो को रोमन अक्षरों की जानकारी नहीं होती है क्योकि वो इन 1 to 100 roman number counting system का उपयोग नहीं करते है, जिस तरह हम रोज Hindi और English नंबर का उपयोग करते है. चलिए सबसे पहले आपको बताते है की रोमन नंबर क्या होता है (what is roman number in Hindi) और फिर हम १ से १०० तक रोमन गिनती के बारेमे सीखेंगे.

1 se 100 tak Roman ginti
1 se 100 tak Roman Ginti – Roman numbers 1 to 100


रोमन नंबर क्या होता है

अगर आपने रोमन नंबर के बारेमे पहली बार सुना है या फिर आपको नहीं पता की रोमन नंबर क्या होता है तो आपको बता दे की यह एक तरह की संख्या प्रणाली होती है जैसे की हिंदी और इंग्लिश की संख्या प्रणाली होती है. इसमें लैटिन भाषा के अक्षरों को मिलाकर रोमन भाषा में नंबर लिखे जाते है. 

अक्सर हमें घडियो (Watch) में रोमन अंक देखने को मिलते है. और आपने बुक पढ़ते समय भी देखा होगा की उसमे कई जगह पर रोमन अंको में list दीये जाते है. जो कुछ इस प्रकार के होते है I, II, III, IV…

अगर आपको रोमन गिनती के बारेमे पता है तो आपको शायद 10 तक रोमन नंबर गिनती आती होगी. पर क्या आप जानते है की रोमन गिनती 100 तक कैसे लिखी जाती है? Roman number 1 to 100 कैसे लिखते हैं? 100 का रोमन अंक क्या हैं? अगर नहीं, तो इस post में आपको 1 से 100 तक रोमन नंबर गिनती (Roman numerals 1 to 100) के बारेमे बताया गया है. और साथ में यह भी समजाया गया है की रोमन नंबर कैसे लिखे.

तो अगर आप भी जानने के लिए उत्सुक है तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते है और जानते है रोमन गिनती १ से १०० तक के बारेमे.

1 से 100 तक रोमन नंबर गिनती – Roman numbers 1 to100

1 से 100 तक रोमन नंबर गिनती
Number (नंबर) Roman Numeral (रोमन गिनती)
1 I
2 II
3 III
4 IV
5 V
6 VI
7 VII
8 VIII
9 IX
10 X
11 XI
12 XII
13 XIII
14 XIV
15 XV
16 XVI
17 XVII
18 XVIII
19 XIX
20 XX
21 XXI
22 XXII
23 XXIII
24 XXIV
25 XXV
26 XXVI
27 XXVII
28 XXVIII
29 XXIX
30 XXX
31 XXXI
32 XXXII
33 XXXIII
34 XXXIV
35 XXXV
36 XXXVI
37 XXXVII
38 XXXVIII
39 XXXIX
40 XL
41 XLI
42 XLII
43 XLIII
44 XLIV
45 XLV
46 XLVI
47 XLVII
48 XLVIII
49 XLIX
50 L
51 LI
52 LII
53 LIII
54 LIV
55 LV
56 LVI
57 LVII
58 LVIII
59 LIX
60 LX
61 LXI
62 LXII
63 LXIII
64 LXIV
65 LXV
66 LXVI
67 LXVII
68 LXVIII
69 LXIX
70 LXX
71 LXXI
72 LXXII
73 LXXIII
74 LXXIV
75 LXXV
76 LXXVI
77 LXXVII
78 LXXVIII
79 LXXIX
80 LXXX
81 LXXXI
82 LXXXII
83 LXXXIII
84 LXXXIV
85 LXXXV
86 LXXXVI
87 LXXXVII
88 LXXXVIII
89 LXXXIX
90 XC
91 XCI
92 XCII
93 XCIII
94 XCIV
95 XCV
96 XCVI
97 XCVII
98 XCVIII
99 XCIX
100 C


ऊपर के टेबल में मेने रोमन गिनती 1 से 100 तक लिखी है. हलाकि हमें इन सभी 100 रोमन नंबर की जरुरत नहीं पड़ती है. पर जानकारी के लिए आप इसे पढ़ सकते है और याद रख सकते है. 1 से 100 तक रोमन नंबर को याद रखने का भी एक तरीका होता है अगर आप उस तरीके को follow करते है तो आप आसानी से रोमन गिनती को याद रख सकते है.

जरुर पढ़े:

Roman गिनती कैसे लिखते है 1 to 100

आप चाहे तो सभी 1-100 रोमन नंबर को याद रख सकते है. अगर आप सही तरीके से याद रखते है तो आप उसे कभी नहीं भूलेंगे. चलिए आपको बताते है की रोमन नंबर गिनती कैसे लिखते है. सबसे पहले आप निचे दिए गए Table को देखे.


Number (नंबर) Roman Numeral (रोमन गिनती)
1 I
5 V
10 X
50 L
100 C


ऊपर टेबल में आप 5 letters को देख सकते है. तो एक से सौ तक रोमन गिनती में जितने भी Roman numbers 1 to 100 आते हैं वह सभी इन्ही 5 letters से बनते है. इसके अलावा आपको कोई भी letter देखने को नहीं मिलेगा. तो कुछ इस प्रकार इन 5 letter का उपयोग करके रोमन गिनती लिखी जाती है 1 से 100 तक.

तो अब आप जान चुके होगे की रोमन गिनती कैसे लिखते है और 1 से 100 तक रोमन गिनती चार्ट (1 to 100 Roman numerals chart) के बारेमे हमने आपको ऊपर टेबल के जरिये सिखाया है. इससे आपको रोमन अंक हिंदी में लिखना आ गया होगा.

यह भी पढ़े:

अब हम रोमन संख्या से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्नों के बारेमे जानते हैं जिन्हें लोग अक्सर search करते हैं, जैसे की, 100 का रोमन अंक क्या है, रोमन अंकों में 50 कैसे लिखते हैं? इत्यादि.

100 का रोमन अंक क्या है?

100 का रोमन अंक C हैं.

500 का roman number क्या है?

100 का रोमन अंक D है?

रोमन अंकों में 4000 कैसे लिखें?

रोमन अंकों में 4000 को MMMM लिखते हैं. ठीक इसी तरह आप जितने हजार का रोमन नंबर लिखना चाहते हो उतने M लिखने होंगे. जैसे की, 1000 का रोमन नंबर M, 2000 का roman numeral MM, इत्यादि.

Conclusion:

तो हम उम्मीद करते है की रोमन अंक हिंदी में और रोमन गिनती 1 से 100 तक (Roman numbers 1 to 100) के बारेमें लिखा ये article आपको पसंद आया होगा और आपको रोमन अक्षरों की पहचान हो गयी होगी. हमने आपको रोमन नंबर लिखने का तरीका भी बताया है (1 se lekar 100 tak roman ginti). इसे अपने दोस्तों को जरुर share करे और अगर आपको कोई सवाल है तो निचे comment करके जरुर बताये. धन्यवाद.

Leave a Comment