MRP का Full Form in Hindi, MRP full form – एमआरपी क्या होता है. हेलो दोस्तों, क्या आपको पता है एम आर पी का मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में आपको एमआरपी से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी. जैसे की एमआरपी क्या है, एमआरपी का पूरा नाम क्या होता है और इससे जुड़ी और भी बहुत सी जानकारी.
यह एक जनरल शब्द हैं जिसके बारे में आपने सुना ही होगा. बहोत लोगों को इसके बारे में पता भी होता है पर बहुत सारे लोग एमआरपी और RS को लेकर confusion में आ जाते हैं. वह इन दोनों को एक ही समझ लेते हैं. पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. MRP और RS मैं बहुत अंतर होता है.
आप जो भी product खरीदते हैं उस प्रोडक्ट के पैकेट के ऊपर MRP print की गई होती है और उसके आगे उसकी price लिखी गई होती है. अगर आप सोचते हैं की एमआरपी मतलब उस प्रोडक्ट या सामान की price होगी तो आप कुछ हद तक सही है पर असल में इसका मतलब थोड़ा सा समझने जैसा है.
MRP ka full form |
एमआरपी केवल किसी सामान के ऊपर ही लिखी गई होती है. यह तो हम सभी जानते हैं पर इसका मतलब क्या होता है? एमआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है? MRP full form in Hindi बहुत लोगों को नहीं पता होता है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि MRP का मतलब क्या होता है (MRP meaning in Hindi) तो इस article को आप पूरा जरूर पढ़े ताकि आपके मन में एमआरपी से जुड़े जो भी सवाल है उनके जवाब मिल सके. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि एमआरपी क्या है, What is MRP in Hindi, एम आर पी का मतलब क्या होता है.
MRP क्या है – MRP का मतलब क्या होता है
हर product के ऊपर उस product की MRP rate लिखी गई होती है. इसका मतलब यह होता है कि दुकानदार उस price से ज्यादा price पर प्रोडक्ट को बेच नहीं सकता. उस सामान की जोभी निर्माता कंपनी है वह कुछ प्रोडक्ट की एमआरपी तय करती है. जिसका मतलब यह होता है कि हर दुकानदार या फिर वह इंसान जो उस प्रोडक्ट को बेच रहा है वह अपने customer को एमआरपी मूल्य से ज्यादा मूल्य में नहीं बेच सकता.
हालांकि अगर दुकानदार चाहे तो वह उस प्रोडक्ट को उसकी एमआरपी प्राइस से कम दामों में बेच जरूर सकता है पर उससे ज्यादा दामों में नहीं बेच सकता. अगर वह ऐसा करता है तो यह एक अपराध है.
एक आसान उदाहरण लेते हैं और एमआरपी को समझते हैं. आप बाजार गए और किसी दुकान से आपने कोई प्रोडक्ट खरीदा जिसकी एमआरपी 500 RS है. इसका मतलब यह है कि वह दुकानदार आपको वह प्रोडक्ट या तो ₹500 में बेच सकता है या फिर ₹500 से कम दामों में बेच सकता है. दुकानदार चाहे तो उस प्रोडक्ट या सामान को 400 RS मे भी बेच सकता है पर उसे 500 RS से ज्यादा दामों में बिल्कुल भी नहीं बेच सकता. अगर फिर भी दुकानदार आप से ₹500 से ज्यादा पैसे मांगे तो आप उस दुकानदार की शिकायत कर सकते हैं क्योंकि यह एक तरह का अपराध है.
भारतीय कानून में अगर कोई विक्रेता किसी प्रोडक्ट को उस प्रोडक्ट की MRP price से ज्यादा price में बेचता है तो यह एक गुनाह है. किसके लिए उस दुकानदार पर कार्यवाही की जाती है और कोई भी कस्टमर उस दुकानदार की शिकायत कर सकता है.
तो आगे से आप भी इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जब भी आप कोई प्रोडक्ट खरीदे तो उस प्रोडक्ट की MRP जरूर check करें. दुकानदार आपसे MRP rate से ज्यादा पैसे तो नहीं ले रहा इसकी जाँच जरुर करे. अगर ले रहा है तो उसकी शिकायत जरूर करें.
क्या आपने यह पढ़ा:
- गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है?
- Refurbished product खरीदने से पहले जाने की Refurbished का मतलब क्या होता है
तो अब आपको पता चल गया होगा की एमआरपी क्या होता है, एमआरपी का मतलब क्या होता है (MRP mening in Hindi). चलिए हम जानते हैं कि एमआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है, एमआरपी का पूरा नाम क्या है.
MRP का full form – MRP full form in Hindi
MRP का फुल फॉर्म Maximum Retail price होता है. एमआरपी की फुल फॉर्म में ही साफ-साफ लिखा गया है. अगर हम देखे की एमआरपी को हिंदी में क्या कहते हैं तो एमआरपी को हिंदी में अधिकतम खुदरा मूल्य कहा जाता है.
यह भी पढ़े:
चलिए अब हम एमआरपी के फायदे कि और भी एक नजर ले जाते हैं और देखते हैं कि एमआरपी के लाभ क्या है.
MRP के फायदे
- MRP का सबसे बड़ा फायदा तो हम जैसे ग्राहकों के लिए हैं. अगर कोई दुकानदार किसी सामान को एमआरपी दामों से ज्यादा दामों में बेचता है तो हम उसके खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं.
- इसकी वजह से कोई भी दुकानदार किसी ग्राहक के साथ cheating नहीं कर सकता.