NO or NC Full Form in Electrical Engg.

नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ और आज आपके लिए लेकर आया हूं Electrical की दुनिया से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी जो हर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जानना चाहता है चाहे वह एक छोटा सा Electrician हो या कोई भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर उसके मन में Starting में कुछ Points को लेकर एक मतभेद रहता है 

तो आज हम इसी मतभेद को दूर करने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें हम बाद बात करेंगे एन ओ (NO), एन सी (NC) के बारे में NO, NC क्या है? What is NO, NC? और इसका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है और इसको हमें इलेक्ट्रिकल ड्रॉइंग / Electrical Drawing में किस तरह से दिखाते हैं तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं NO, NC क्या है OR NO NC Full Form in Hindi

NO Full Form or NO क्या है?

दोस्तों NO Element एक ऐसा Element है जिसका प्रयोग किसी circuit को Open करने के लिए किया जाता है साधारण शब्दों में समझें तो यह किसी circuit को ON करने के लिए NO Element प्रयोग किया जाता है NO का कार्य किसी भी सर्किट को खोलने का काम करता है यानी किसी भी सर्किट को ON करने का कार्य करता है

NO Element – जैसा कि आपने देखा हमने अपनी चित्र के अनुसार दर्शाया है कि NO Element का (A) Point खुला हुआ रहता है जब हम इस (A) Point को दूसरे (B) Point से मिलाते हैं तो हमारा circuit एक प्रकार से कार्य करने लगता है यानी कि हमारा कोई भी circuit Open Position में आ जाता है

दोस्तों लोगों के मन में यह धारणा होती है कि एन ओ (NO) का फुल फॉर्म क्या होता है? दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता दे एन ओ का फुल फॉर्म नॉर्मल ओपन / NO Full Form Normally Open (NO) होता है यानी कि आप Normal Open भी कह सकते हैं इसका प्रयोग ज्यादातर Starter का Interlocking के लिए किया जाता है और किसी circuit को ON करने के लिए NO Element का उपयोग किया जाता है

NC Full Form Or NC क्या है?

दोस्तों NC Element का प्रयोग किसी circuit को Off करने के लिए किया जाता है इसमें 2 पॉइंट होते हैं जो कि Close circuit में बने होते हैं यदि हम बात करें तो यह एक ऐसा Element है जिसका उपयोग हम किसी circuit को Off करने के लिए करते हैं NC एक ऐसा एलिमेंट है जिसके माध्यम से हम किसी भी उपकरण या सर्किट को CLOSE कर सकते हैं

दोस्तों जैसा कि हम चित्र में देख पा रहे हैं इसमें 2 पॉइंट है (A) और (B) दोनों एक दूसरे से मिले हुए हैं यानी कि है एक Close Position में है जब हम NC Element को दबाते हैं तो यह Open Position में आ जाते हैं और हमारा Circuit Open हो जाता है जिससे  हमारा कोई भी उपकरण OFF हो जाता है यह एक Circuit को Close रखने का कार्य करता है

दोस्तों कई लोगों के मन में यह बात होती है कि NC का मतलब क्या होता है? या NC का पूरा नाम क्या है? तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता दें NC का पूरा नाम Normally Close होता है NC full Form Normally Close (NC) हम इसे Normal Close (NC) के नाम से भी जानते हैं एनसी एलिमेंट सर्किट को क्लोज करने का कार्य करता है जिससे हमारा सर्किट में निरंतर इलेक्ट्रिसिटी बहती रहती है

Read More…

Conclution

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा NO, NC Element क्या है? और किस प्रकार कार्य करता है NO, NC का पूरा नाम क्या है? Full Form Of NO, NC Elements और NO, NC Symbol क्या है आज हमने इस पोस्ट में यह सभी जाना है दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने मित्रों को शेयर करना ना भूले ताकि आपके मित्र को भी है जानकारी मिल पाए तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Leave a Comment