Pan Card Kaise Banaye | Step-by-Step Guide in Hindi

Pan Card Kya Hai?

Pan Card Kya Hai? या Permanent Account Number भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक विशिष्ट 10-अंको की  संख्या है। जो व्यक्तिगत और व्यापारिक आर्थिक लेन-देन को ट्रैक करने के लिए प्रयुक्त होता है। इस Account Number, अकाउंट नंबर के द्वारा अपना भारत में Income Tax जमा काने के काम आता है। इस पैन कार्ड Pan Card को आप नार्मल पैन कार्ड को सभी जगह जैसे, बैंक, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, आयकर विभाग में इसका प्रयोग किया जाता है

Pan Card क्यों जरूरी है?

  • आयकर भरने में सहायक – पैन कार्ड आयकर भरने के लिए अत्यंत आवश्यक है। जब भी आप आयकर दायर करते हैं, तो पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • बैंक खाता खोलने में मदद – बैंक खाता खोलते समय और विभिन्न वित्तीय लेन-देनों के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • वित्तीय लेन-देन में पहचान – इससे वित्तीय लेन-देन सूचनाओं में आपकी पहचान सही रूप से होती है, जैसे कि निवेश, प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री, और शेयर मार्केट में निवेश करते समय।

Pan Card की आवश्यकता कहा कहा पर होती है?  

  • बैंक में खाता खोलने के लिए
  • टैक्स को जमा करने के लिए.
  • 49,000 रुपये से अधिक के  जमा करने के लिए 
  • Saving Account  में 50,000 रुपये से अधिक पैसा जमा करने के लिए.
  • Fixed Deposit में 50,000 रुपये से 100000  की धनराशि को जमा करने के लिए.
  • Demit Account खोलने के लिए.
  • 1000000 रुपये पर इनकम टेक्स के लिए 
  • लोन लेने के लिए 

Pan Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (UIDAI) 
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter id card )
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • राशन कार्ड, (Rashan Card)
  • पेंशनर का कार्ड (Pension Card )
  • कलर फोटो (Color Photo) 
  • हस्ताक्षर (Signature) 
  • Email Id 

Pan Card को बनाने की Fees

Pan Card बनाने में लगने वाला शुल्क Fees जो की भारत में रहने वाला है तो उसके पते के लिए पैन आवेदन फीस 110 रु. लगेगी। और विदेशी पते पर पैन को मंगवाने के लिए फीस 1020 रु.- और (GST के साथ) है। फीस को भरने के लिए NSDL portal पर  नेट बैंकिंगक्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या बैंक से बनाये गए डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान किया जाता है।

Pan Card Kaise Banaye | Step-by-Step Guide

यहां है पैन कार्ड बनवाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:- Pan Card बनाने के 2 तरीके है। जो की आपको निम्मन लिखित है। पहले आपको ऑफलाइन Offline  पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस बताएँगे। दूसरा तरीका हम आपको  ऑनलाइन online लिखित रूप में साझा करेंगे।

ऑफलाइन Offline  बनवाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Step 1: आधार कार्ड और फॉर्म डाउनलोड करें – पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड की कॉपी, एक आवेदन फॉर्म, और आवश्यक दस्तावेजों की एक सेट चाहिए। आप इसे आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 2: फॉर्म भरें – आवेदन फॉर्म में आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर, आदि भरनी होगी। ध्यान दें कि सभी जानकारी सही और अच्छी तरह से भरी जानी चाहिए।

Step 3: दस्तावेज संलग्न करें – आवेदन फॉर्म के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे, जैसे कि आधार कार्ड, पता प्रमाण पत्र, और एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ।

Step 4: नजदीकी आधार केंद्र में जमा करें – फॉर्म और सभी दस्तावेजों को संलग्न करके नजदीकी आधार केंद्र में जमा करें। आप इसे आधार कार्ड केंद्र के वेबसाइट से भी जान सकते हैं कि नजदीकी केंद्र कहाँ है।

Step 5: स्टेटस चेक करें – आप अपने पैन कार्ड के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा जिसका उपयोग करके आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

Step 6: पैन कार्ड प्राप्त करें – आपका पैन कार्ड कुछ हफ्तों में आपके द्वारा दिए गए पते पर भेजा जाएगा। आप इसे आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

ऑनलाइन Online बनवाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • Step 1:  Official Site पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको Pan Card की official web Site पर जाना है
  • Step 2: अब आपको Instant PAN Through पर जाना है
  • Step 3: Aadhaar सेक्शन में Quick Links पर जाना है।
  • Step 4: इसके बाद पेज Page Open हो जायेगा जिसमे आपको Get New PAN के ऑप्शन पर आपको Click करना होगा।
  • Step 5: अब आपसे आधार Aadhar नंबर मांगा जाएगा। जिसमें आपको Type करके भरना होगा। और Captcha Code को fill करके भरे।
  • Step 6: यहां पर आपको OTP मिलेगा (One Time Password) के लिए पूछा जाएगा जिसे आपको Click करना होता है। उसमे OTPआने के बाद आपको भरना है। और Verify करना है।
  • Step 7: अब आपको अपनी Email Id भरनी है। or Submit कर देना है  जिसमे आपका पैन कार्ड का डिटेल और पासवर्ड निकल सके।
  • Step 8: अब आपके पास आपको एक acknowledgment नंबर मिलता है। इस नंबर से आप अपने पैन कार्ड को डॉउनलोड कर सकते हैं। status में जा के चेक कर सकते है।

निष्कर्ष :-

इस article  के माध्यम से, हमने आपको बताया कि Pan Card  कैसे बनाएं और इसके लिए कौन-कौन से स्टेप्स हैं। आपकी पैन कार्ड की स्थिति चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या आधार कार्ड केंद्र से सहायता ले सकते हैं। पैन कार्ड को बनवाना अब और भी आसान हो गया है, इसलिए जल्दी ही अपना पैन कार्ड बनवाएं और अपनी आर्थिक गतिविधियों को सुरक्षित बनाए

FAQ:-

Question 1: क्या मुझे 2 दिन में पैन कार्ड मिल सकता है?
Answer: नहीं, पैन कार्ड आपको व्यक्तिगत रूप से मिलता है और इसकी प्रक्रिया कुछ समय लेती है। आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.incometaxindia.gov.in) पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको एक आवेदन स्वीकृति प्राप्त होगी और आपको एक अद्यतित स्थिति रिपोर्टिंग नंबर (URN) मिलेगा।

पैन कार्ड आपको कुछ सप्ताहों में मिल सकता है, लेकिन आपको URN का उपयोग करके पैन कार्ड की स्थिति की जाँच करने का विकल्प भी होता है। यदि आप फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत है और आवश्यकता होने पर आप एक त्वरित पैन कार्ड की अनुरोध कर सकते हैं, लेकिन इसमें भी कुछ विशेष शर्तें हो सकती हैं और यह निर्भर करता है कि क्या आयकर विभाग त्वरित सेवाएं प्रदान कर रहा है या नहीं।

Question 2 : पैन कार्ड कितनी बार बन सकता है?
Answer : एक व्यक्ति के लिए एक समय में केवल एक पैन कार्ड जारी किया जा सकता है। पैन कार्ड एक यौगिक और अद्वितीय संख्या होती है जो व्यक्ति को आयकर विभाग द्वारा पहचानित करने के लिए इस्तेमाल होती है।

अगर किसी व्यक्ति के पैन कार्ड में कोई गलती होती है या उसमें कोई बदलाव करना चाहता है, तो वह आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सुधार कर सकता है। इसके लिए आपको आयकर विभाग के द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑनलाइन सुधार या पैन कार्ड से संबंधित फॉर्म का उपयोग करना होता है।

Question 3 : पैन कार्ड पर लोन कौन देता है?
Answer : पैन कार्ड के स्वामी को विभिन्न वित्तीय सेवाओं और ऋण लेने के लिए पात्र बना सकता है, लेकिन पैन कार्ड खुद में किसी ऋण की स्वीकृति नहीं करता है। पैन कार्ड भारतीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह आयकर संबंधित प्रक्रियाओं के लिए है।

लेकिन, आप अपने पैन कार्ड का उपयोग करके बैंकों और वित्तीय संस्थानों से विभिन्न ऋण लेने के लिए पात्र हो सकते हैं। बैंक, निवेश कंपनियां, और अन्य वित्तीय संस्थानें आपकी आय, क्रेडिट स्कोर, और अन्य वित्तीय पैरामीटर्स के आधार पर ऋण की स्वीकृति देती हैं।

ध्यान रखें कि ऋण लेने से पहले आपको ऋण की शर्तें और ब्याज दरें ध्यान से पढ़नी चाहिए और आपको अपनी वित्तीय स्थिति को सही ढंग से मूल्यांकित करना चाहिए।

Question 4 : भारत में पैन कार्ड कब अनिवार्य किया गया था?
Answer : भारत में पैन कार्ड को अनिवार्य बनाने का प्रसार 2005 में हुआ था। पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र है जिसे आयकर विभाग, भारत सरकार, जारी करता है। पैन कार्ड का उद्देश्य आयकर संबंधी लेन-देन और वित्तीय सौजन्य की जाँच करना है। इसका उपयोग आयकर रिटर्न भरने, बैंक खाता खोलने, बड़े राशि के लेन-देन, और अन्य वित्तीय लेन-देन में किया जा सकता है।

Leave a Comment