Present Perfect Tense In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस article के द्वारा समझाने वाले हैं present perfect tense in hindi के बारे में। Present perfect tense क्या होता है?, इसकी पहचान क्या होती है?, इसके क्या-क्या sentances होते हैं?, और उसे कितने parts होते हैं आज हम सब कुछ ही बताने वाले हैं, इस article में इसे जरूर ध्यान से पढ़े।

Present Perfect Tense In Hindi

Present perfect tense को हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल कहते हैं। यह वर्तमान काल में हो रही स्थिति के बारे में दर्शाता है। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के बारे में चलिए अब आपको और जानकारी देते हैं।

Present Perfect Tense की पहचान

Present Perfect tense की पहचान होती है चुका है, चुकी है, चुकी है, चुके हैं, और गया है, गई है, गए हैं। इसी पहचान अंग्रेजी में Has और Have से भी करी जाती है। अब चलिए हम आपको इसके Parts और इनके Rules के बारे में उदाहरण की सहायता से बताते हैं।

Present Perfect Tesne के Parts

  • Present perfect simple tense
  • Present perfect negative tense
  • Present perfect interogative tense
  • Present perfect Interogative-Negative tense
  • Present perfect WH family

Rule for Present Perfect Simple Tense

Present perfect simple tense का rule होता है: subject+has/have+v3+objective। इसमें जब कोई व्यक्ति अपना कार्य खत्म कर लिया हो तब इसे उसे करता है। चलिए उदाहरण से आपको समझाते हैं:

*मोहन बाजार गया है – Mohan has gone to the market

ऊपर के Sentence में subject-Mohan है, और Verb 3rd form – Gone है, और Objective – market है।

More examples:

1. राहुल स्कूल जा चूका है। – Rahul has gone to school.

2. वह बाज़ार चली गयी है। – She has gone to market.

3. सोहन ने अपना होम वर्क पूरा कर लिया है। – Sohan has completed his homework.

4. वे लोग घर जा चुके हैं। – They have gone to their house.

5. मैंने तुम्हारा काम पूरा कर दिया है। – I have completed your work.

6. वर्षा हो चुकी है। – It has rained.

7. वह बाज़ार से लौट आया है। – He has come back from market.

8. वे लोग दिल्ली चले गए हैं। – They have gone to Delhi

Rule for Present Perfect Negative Tense

Present perfect negative tense (नकारात्मक वाक्य) का रूल होता है: subject+has/have+not+v3+objective or subjec+haven’t/hasn’t+v3+objective। इसमें व्यक्ति जब अपनी नकारात्मकता को दर्शाता है तब इन सेंटेंस का उसे करता है। चलिए आपको उदाहरण के साथ समझाते हैं:

*मैं स्कूल नहीं देख चुका हूं। – I have not seen the school.

इसमें subject – I है, और verb 3rd form – seen है, और Objective – school है।

More Examples

1. रिया ने गीत नही गाया है। – Riya has not sung the song.

2. उन्होंने अपना काम समाप्त नही किया है। – He has not finished his work.

3. उसने मुझे गाली नही दी है। – He has not abused me.

4. नौकर सब्जी लेकर नहीं आया है। – The servant has not brought the vegetables.

5. वर्षा नहीं हुई है। – It has not rained.

6. मेरे कुत्ते ने उसे नही काटा है। – My dog has not bitten him.

7. उसने मुझे नही पीटा है। – He has not beaten me.

Rules for Present Perfect Interrogative Tense

Present perfect interogative tense (प्रश्नवाचक वाक्य) का rule होता है: has/have+subject+v3+objective+?। इन tense का प्रयोग तब किया जाता है जब हमें किसी से प्रश्न करना हो। चलिए उदाहरण सबको समजाते हैं:

*क्या तुम कभी शेर देख चुके हो? – Have you ever seen a lion?

इसमें subject – You है और verb 3rd form – seen है, और objective – Lion है।

More Examples

1. क्या वह बाज़ार से लौट आया है ? – Has he come back from market?

2. क्या तुमने मेरी पुस्तक चुराई है ? – Have you stolen my books ?

3. क्या वे लोग यहाँ आ चुके हैं ? – Have they come here ?

4. क्या रिया स्कूल जा चुकी है ? – Has riya gone to school ?

5. क्या तुम अपना नाश्ता कर चुके हो ? – Have you done your breakfast ?

6. क्या मेरी बहन दिल्ली जा चुकी है ? – Has my sister gone to Delhi ?

7. क्या तुमने इस तस्वीर पर पेंट किया है ? – Have you painted this picture ?

8. क्या वह अपने जूतों पर पालिस कर लिया है ? – Have you polished your shoes ?

Rules for Present Perfect Interrogative-Negative Tense

Present perfect interogative-negative tense (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) का role होता है: have/has+subject+not+v3+objective+? or hasn’t/haven’t+subject+v3+objective+?। इसमें सब कुछ interrogative tense की तरह ही होता है बस साथ में not और नहीं लग जाता है। आई आपको उदाहरण के साथ समझाते हैं:

*क्या मैं आज खेलने नहीं गया हूं? – Have I not gone to play today?

इसमें subject – I है, और verb 3rd form – Gone है, और obvjective – play है।

More Examples

1. क्या तुमने रिया को नही पीटा है ? – Have you not beaten Riya?

2. क्या रिया ने अपना पाठ याद नहीं किया है ? – Has Riya not learned her lesson ?

3. क्या राम ने मेरी कलम नही चुराई है ? – Has Ram not stolen my pen ?

4. क्या तुमने शोर नही किया है ? – Have you not made a noise ?

5. क्या तुमने मेरी पुस्तक नही चुराई है ? – Have you not stolen my books ?

6. क्या माली ने फूल नही तोड़ा है ?  – Has the Gardener not plucked the flowers ?

7. क्या आपके वकील ने आपको सलाह नही दी है ? – Have your lower not given you advice ?

8. क्या तुमने चोर को नही पकड़ा है ? – Have you not caught the thief ?

Also Read:

Rule for Present Perfect WH Family Tense

इस तरह की Tenses में सब कुछ interrogative or interrogative-negative की तरह ही होता है बस फर्क यही होता है कि इसमें सबसे पहले WH Family का कोई शब्द लग जाता है जैसे:

*तुम वहां आज क्यों नहीं गए हो? – Why have you not gone there today?

चलिए जानते हैं WH Family के सभी शब्दों को जो कि इस प्रकार है जो कि 7 प्रकार है:

What, when, where, why, who, how, whose

More Examples

1. तुमने अपना काम पूरा क्यों नहीं किया है ? – Why haven’t you completed your work ?

2. माली ने फूल क्यों नहीं तोड़े हैं ? – Why has the Gardener not plucked the flowers ?

3. तुम्हारी पार्टी में कौन नही आया है ? – Who hasn’t come in your party ?

4. तुम दिल्ली क्यों नहीं गए हो ? – Why haven’t you gone to Delhi ?

5. बिल्ली ने कितना दूध बिगाड़ दिया है ? –  How much milk has the cat spoiled ?

6. कितने मेहमान भोज में सम्मिलित हो चुके हैं ? – How many guests have attended the feast ?

7. सरकार ने अपना कौन सा वादा पूरा किया है ? – Which promised government has fulfilled ?

8. किस कम्पनी के मालिक आपसे मिल चुके हैं ? – Which company’s has you met ?

निष्कर्ष

हमने आपको ऊपर Present perfect के बारे में बता दिया गया है आशा करते हैं आपको इसे समझने में कोई भी कठिनाई नहीं आई होगी और आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको कुछ जानकारी मिली होगी। Thank you and Best Of Luck!

Leave a Comment