Application For Mobile Number Registration In Bank

Application for mobile number registration in bank : नमस्ते आज के इस लेख में हम जानेंगे कैसे आप अपने किसी भी बैंक में अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो उसके लिए कैसे आवेदन पत्र लिख सकते हैं

हमने पिछले लेख में बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें इसके बारे में बताया था तो चलिए आज जानते हैं बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए कैसे आवेदन करें।

Application for mobile number registration in bank

बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए पत्र  : आपके खाते से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर  होना बहुत ही जरूरी है  क्योंकि आपके खाते से जितने भी गतिविधियां होती हैं  उसके सारे   मैसेज आपको के मोबाइल पर भेज दिए जाते हैं

इसलिए आज हम इस लेख में जानेंगे कि अगर आपके पास किसी भी बैंक का खाता है और आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना है या अपडेट करवाना है फिर उसी दिन से आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं हमने उस आवेदन पत्र का एक फॉर्मेट बनाया है जिसे आप देखकर आसानी से बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर और अपडेट करवाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक (इज्जतनगर)

विषय – बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज करने के संबंध में।

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मेरा नाम ******* कुमार है। मैं आपके पंजाब नेशनल बैंक *****नगर का खाताधारक हूं, जिसमे मेरी खाता संख्या xxxxxxxxx524 है। महोदय मैं अपने खाते में मोबाईल नंबर दर्ज कराना चाहता हूं। जिससे मैं अपने खाते से संबंधित लेन-देन की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकूं।

अतः महोदय आपसे से अनुरोध है कि मेरा खाते में नया Mobile Number दर्ज करने की कृपा करें।

नया मोबाइल नंबर : …………………

भवदीय खाताधारक का नाम : …………………

बैंक अकाउंट नंबर : …………………

मोबाइल नंबर : …………………

हस्ताक्षर : ………………..

तो इस प्रकार से आप किसी भी बैंक के लिए अगर आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर की अपडेट करवाना है तो इस प्रकार से आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं अगर आप अपडेट कराना चाहते हैं तो आप रजिस्टर की जगह अपडेट लिखें या केवल आपने नया नंबर रजिस्टर करवाना है तो आप सिर्फ रजिस्टर ही लिखें आशा है आपको यह पसंद आया होगा

WazirX Kya Hai : WazirX Review In Hindi

निष्कर्ष : बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए पत्र

आज के इस लेख में हमने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए पत्र कैसे लिखें इसके बारे में बताया है उम्मीद है आपको यह पत्र और आज का लेख पसंद आया होगा ऐसे ही देख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉक पर आते रहे

Leave a Comment