Chilli Paneer Recipe
हेलो दोस्तों यदि आपको भी लजीज खाना खाने की आदत है तो आज के लिए चिल्ली पनीर कैसे बनाएं, Chilli Paneer Kaise Banaye के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो यदि आप घर में चिल्ली पनीर बनाना चाहते हैं तो कैसे बना सकते हैं
आज हम आपको पूरी तरकीब बताएंगे चिल्ली पनीर / Chilli Paneer बनाने की दोस्तों आज का दौर स्वाद के पीछे दौड़ रहा है और हर व्यक्ति चाहता है कि उसको कुछ ऐसा खाने को मिले जिसमें मजा आ जाए चिल्ली पनीर से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल के देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं चिल्ली पनीर कैसे बनाई जाती है
Chilli Paneer बनाने के लिए जरूरी सामान
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं चिल्ली पनीर / Chilli Paneer नाम से ही आपको लग रहा होगा कि यह स्वाद में बहुत ही ज्यादा तीखी होने वाली है और जब तक खाना तीखा ना हो तब तक मजा ही नहीं आता आज चिल्ली पनीर से जुड़ी सारी जानकारी देंगे
और आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप चिल्ली पनीर / Chilli Panir घर में बना सकते हैं चलिए आपको पहले चिल्ली पनीर / Chilli Paneer Recipe बनाने के लिए जरूरी सामान के बारे में जानकारी दे देते हैं दोस्तों यह सभी सामान आपको परचून की दुकान से मिल जाएगा
आप किसी भी दुकान से जाकर यह सामान खरीद सकते हैं हमने नीचे आपको चिल्ली पनीर / Chilli Paneer Recipe बनाने के लिए जरूरी सामान की लिस्ट तैयार की है जिसे आप देख सकते हैं
चिली पनीर बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- 200 ग्राम ताजा दूध की पनीर
- 50 ग्राम पनीर मसाला
- 100 ग्राम टमाटर
- 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर
- 100 ग्राम शुद्ध सरसों का तेल
- 100 ग्राम प्याज
- 50 ग्राम लहसुन
- नमक स्वाद अनुसार
- हरी मिर्च
दोस्तों आपको चिल्ली पनीर / Chilli Paneer Dry बनाने के लिए यह सभी सामग्री की जरूरत होगी इसलिए आपको यह सभी सामग्री दुकान से खरीद कर लेकर आ जानी है फिर उसके बाद चिल्ली पनीर बनाने की व्यवस्था शुरू करनी है चलिए अब जानते हैं चिल्ली पनीर कैसे बनाई जाती है
Chilli Paneer Kaise Banaye?
दोस्तों यदि आप घर पर रहकर चिल्ली पनीर / Chilli Paneer का स्वाद चखना चाहते हैं तो हम आपको आज चिल्ली पनीर / Paneer Chilli बनाने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं इसलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है
हम आपको भी आर्टिकल के अंत में एक वीडियो प्रदान करेंगे उस वीडियो को देखकर भी और चिल्ली पनीर बना सकते हैं चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप चिल्ली पनीर कैसे बनाई जाती है
Step 1. सबसे पहले आप एक कढ़ाई नुमा बर्तन ले लें और उसमें तेल को गर्म करना शुरू कर दें
Step 2. कढ़ाई में तेल गरम होने के बाद उसमें टमाटर और हरी मिर्च प्याज और लहसुन को छोटा करके काट कर डाल दें और उसको बजने दे
Step 3. अब आपको सभी मसाले को एक साथ तेल में भूल लेना है और भूलने के बाद आपको पनीर के कटे हुए Pic को कढ़ाई में डाल देना है
Step 4. अब आपको मिर्च वगैरह डाल कर थोड़ी देर ढक कर रख देना है
दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से चिल्ली पनीर बना सकते हैं हमने आपको पूरी विधि बता दी है किस प्रकार चिल्ली पनीर बनाई जाती है आप समझ गए होंगे नीचे दिए गए वीडियो के अनुसार आप चिल्ली पनीर / Chilli Paneer बना सकते हैं
निष्कर्ष- दोस्तों हमने आपको चिल्ली पनीर बनाने की पूरी विधि विस्तार से बता दी है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम