nda kaise join kare – nda full form in hindi |
NDA भारत की top post में से एक है. अगर आपका सपना है कि आप इंडियन आर्मी में या फिर इंडियन नेवी में या फिर इंडियन एयरफोर्स में जॉइन होना तो आपको एक exam देना पड़ता है और वह एग्जाम होता है NDA का. हम में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जोकि इंडियन आर्मी में या नेवी में या फिर एयरफोर्स में जॉइन होना चाहते हैं और उसमे ज्वाइन होने का पहला कदम है nda ही exam pass करना.
NDA के एग्जाम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको पता होना चाहिए क्योंकि इसकी सही जानकारी के बगैर आप NDA की एग्जाम पास नहीं कर सकते और इसके लिए NDA का exam form भरने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि NDA क्या होता है? NDA में कैसे join होते हैं और NDA में join होने के लिए क्या क्या योग्यता होनी आवश्यक है, nda मैं ज्वाइन होने के लिए physical requirements क्या है, NDA का syllabus क्या होता है. इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में बताएंगे. NDA को कैसे ज्वाइन करते हैं और 12th पास के बाद इंडियन आर्मी, नेवी या फिर एयर फोर्स में कैसे भर्ती हो.
NDA क्या है in Hindi
NDA के बारे में जानने से पहले मैं आपको NDA का full form के बारे में बताना चाहता हूं कि एनडीए का फुल फॉर्म क्या होता है.
NDA full form in Hindi – एन डी ए का फुल फॉर्म
“National defense academy” NDA का फुल फॉर्म है. और एनडीए का हिंदी में मतलब होता है “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” और वहां पर भारत की तीन मुख्य पोस्ट इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स मैं भर्ती होने से पहले एक एग्जाम लिया जाता है जिसे पास करना होता है. अगर आप इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या फिर इंडियन एयरफोर्स की सेवा में जाना चाहते हैं तो हर साल 2 बार NDA का एग्जाम आता है और यह exam UPSC के द्वारा लिया जाता है.
और इस exam को देने के लिए कुछ योग्यता की requirements होती है. तो आइए अब हम जानते हैं कि NDA की एग्जाम देने के लिए जरूरी योग्यता क्या क्या है
NDA exam के लिए जरूरी योग्यता – NDA exam eligibility criteria in Hindi
हम एक-एक करके उन सभी योग्यताओं के बारे में आपको बताते हैं और इसे ध्यान से पढ़ें.
- आप अविवाहित होने चाहिए. मतलब कि आपकी शादी नहीं हुई होनी चाहिए, तभी आप इस exam को दे सकते हैं.
- इंडियन आर्मी के लिए 12th पास किया हुआ होना चाहिए किसी भी विषय में.
- इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स को join करने के लिए आपको 12th science यानी कि 12वीं में physics और math का subject होना चाहिए.
- physical fitness अच्छी होना बहुत जरूरी है.
- NDA के exam देने के लिए आप की उम्र 16.5 से 19 साल होनी चाहिए.
- इसके लिए आप की height कम से कम 157cm होना जरूरी है
NDA कैसे join करें
NDA का फॉर्म कब निकलता है और इंडिया की एग्जाम कब होती है
NDA की ट्रेनिंग का अंतराल कितना होता है
Also read:
NDA exam pattern in Hindi
NDA की exam में दो पेपर लिए जाते हैं. जिसमें से एक पेपर गणित का होता है और दूसरा पेपर सामान्य योग्यता का होता है और इन दोनों परीक्षा का समय 2:30 घंटे का होता है.
NDA exam में कुल 900 marks की परीक्षा होती है जिसे आप हिंदी में भी दे सकते हैं और अंग्रेजी में भी दे सकते हैं और गलत जवाब पर negative marking की जाती है.
- गणित की परीक्षा 300 अंकों की होती है और सामान्य योगिता की परीक्षा 600 अंकों की होती है.
- गणित की exam में 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और सामान्य योग्यता के परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं अतः कुल 270 प्रश्न पूछे जाते हैं.
- गलत जवाब पर negative marking होती है
- दोनों exam को pass करने के बाद आपको SSB इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं.
- SSB का इंटरव्यू 4 से लेकर 5 घंटे तक का होता है
NDA exam syllabus in Hindi 2020
NDA exam की तैयारी कैसे करें
- NDA exam में गणित से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं इसके लिए आपको गणित विषय पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होगा, अपने गणित को और बेहतर बनाने की कोशिश करें.
- नापसंद subject पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें और exam की तैयारी करने के लिए time table बनाएं.
- रोजाना newspaper पढ़े और internet पर current affairs कुछ बड़े articles को पढ़ें
- देश और दुनिया में क्या हो रहा है, क्या घटनाएं घट रही है इसके बारे में जानकारी हासिल करें.
- NDA मैं आपको physical test भी देना पड़ता है, जिसके लिए आपको exam की तैयारी के साथ-साथ अपने शरीर को भी strong बनाना होगा, कसरत करनी होगी और रोजाना व्यायाम करें यह भी जरूरी है.
Also read :
इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों को भी शेयर करें ताकि वह भी जान सकें कि एनडीए कैसे ज्वाइन करें और NDA में ज्वाइन होने के लिए जरूरी qualification क्या है धन्यवाद.