इस आर्टिकल में हम आपको NEFT के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि आप एनईएफटी के बारे में सब कुछ जान सके.
NEFT kya hai |
पहले ऐसा होता था कि जब भी हमें बैंक से अपने पैसे निकालने होते थे या फिर पैसे किसी को ट्रांसफर करने होते थे तो हमें बैंक जाना पड़ता था लंबी लाइन में खड़े रह कर घंटो तक इंतजार करना पड़ता था, फिर जेक बैंक में फॉर्म भर के पैसे निकाल सकते हैं और किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
आज के समय में भी ऐसा होता है. क्योंकि कई लोगों को इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे ट्रांसफर करने के बारे में जानकारी नहीं होती, वह लोक आज भी बैंक जाकर अपने सारे कार्य करते है. पर अब जमाना डिजिटल हो चुका है. हम घर से ही अपने मोबाइल से सभी कार्य कर सकते हैं, यू कहे तो बैंक हमारी जेब में आ गए है. हम अपने मोबाइल से ही एक बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
और पैसे ट्रांसफर करने में NEFT आपकी मदद करता है. इस पोस्ट के जरिए हम आपको NEFT के बारे में सारी जानकारी provide करेंगे. तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं NEFT क्या है (NEFT meaning in Hindi).
पर इससे पहले अगर अभी तक आपने बैंक में अपना खता नहीं खोला नहीं हैं तो हमने एक विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखा हैं जिसमे हमने खता खोलने की सारी प्रक्रिया डिटेल में बताई हैं, तो उसे भी जरुर पढियेगा.
आप इस पोस्ट में जानेंगे की,
- NEFT क्या है
- NEFT full form in Hindi
- एनईएफटी कैसे काम करता है
- offline और ऑनलाइन NEFT से पैसे transfer कैसे करें
- NEFT से पैसे ट्रांसफर करने की limits, charge और timing
NEFT क्या है – what is NEFT in Hindi
NEFT क्या है यह तो हम आपको बताएंगे पर इसके पहले हम आपको एनईएफटी का फुल फॉर्म के बारे में बता देते हैं. NEFT के full form से आपको थोड़ा अंदाजा आ जाएगा कि NEFT क्या है और इसका उपयोग किया जाता है.
NEFT full form in Hindi
“National electronic funds transfer” NEFT का full form है (NEFT full form in Hindi). अब NEFT के फुलफॉर्म से आपको थोड़ा सा अंदाजा होगा कि आखिर यह NEFT क्या है. यहां पर कुछ fund transfer करने की बात ही जाने वाली है.
NEFT की मदद से एक bank account से दूसरे bank account में electronically पैसों को transfer कर सकते हैं. आपको बता दें कि NEFT की शुरुआत नवंबर 2005 को की गई थी. क्या आपको पता है कि NEFT को manage कौन करता है, इसको maintain कौन करता है. भारत का रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया NEFT को maintain करता है.
NEFT पैसे ट्रांसफर करने का एक तरीका है. जैसे हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं, NEFT उन्हीं में से एक है. आपने यह तो जाना कि NEFT क्या है. तो चालिए अब हम आपको यह बताते हैं कि NEFT कैसे काम करता है. और NEFT से पैसे कैसे भेजे, पैसे ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है, क्या क्या प्रक्रिया होती है इत्यादि के बारे में आपको जानकारी देते हैं.
Also read:
NEFT कैसे काम करता है
हम जब भी NEFT की मदद से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो वह पैसे तुरंत आपके बैंक अकाउंट से आप जिसे भी पैसे भेजना चाहते हैं उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो जाता. पैसे तुरंत एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होते हैं, पैसों को ट्रांसफर होने में थोड़ा समय लगता है, यू कहे तो 2 से 4 घंटे तक का समय लग सकता है.
पर इतना ज्यादा समय क्यों लगता है, आखिर NEFT से पैसे तुरंत ट्रांसफर क्यों नहीं हो जाते? ऐसे सवाल आपके मन में भी आ रहे होंगे. NEFT से पैसे ट्रांसफर होने में समय लगता है इसका कारण यह है की आप जो भी transaction करते हैं उसके अलग-अलग batches बनते हैं.
जिस तरह से आपने NEFT की मदद से transaction किया है, उसी तरह कई लोगों ने भी NEFT की मदद से transaction किया होगा. जितने भी लोगों ने NEFT की मदद से ट्रांजैक्शन किया होता है उन सभी का एक group बनाया जाता है और वह सारे transaction आगे प्रोसीड होने के लिए एक साथ जाते हैं.
आपको यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, आपको confusion भी होगा. तो चलिए आपका यह confusion भी हम दूर कर देते हैं. हम आपको एक सरल उदाहरण देते हैं ताकि आप को समझने में आसानी है.
मान लीजिए कि आपने NEFT की मदद से एक ट्रांजैक्शन 11:05 में किया और ठीक उसी तरह किसी और व्यक्ति ने NEFT की मदद से 11:15 का transaction किया, किसी तीसरे व्यक्ति ने 11:10 में transaction किया और इसी तरह कई और लोगों ने भी मान लीजिए कि 11:00 बजे से लेकर 11:30 बजे तक एनईएफटी की मदद से ट्रांजैक्शन किया तो इन सभी ट्रांजैक्शन का एक batch बनाया जाता है प्रभात सारे transaction का batch 11:30 बजे आगे प्रोसीड के लिए submit किया जाता है.
अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि कितने समय तक के transaction का batch बनाया जाता है, मतलब ही क्या पूरे दिन में जितने भी ट्रांजैक्शन हुए उनके batch बनाया जाता है या फिर उससे कम. इसके बारे में भी हम आपको बताते हैं.
हम आपको NEFT के working hour के बारे में बताते हैं, जिससे आपका यह confusion भी दूर हो जाएगा.
NEFT मैं working hour कितना होता है – NEFT Transfer timings क्या है
NEFT transfer timing सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक का होता है. और सुबह के 8:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक total 23 settlements होते है और यह सभी सेटलमेंट आधे आधे घंटे (30 minutes) के होते हैं.
मतलब कि हर 30 मिनट में जितने भी ट्रांजैक्शन प्रोसीड होने के लिए आए हैं उन सभी का एक batch बनाया जाता है. 30 मिनट के बाद नया बेच बनता है.
जैसे कि हमने आपको बताया कि NEFT से पैसे ट्रांसफर आप सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक कर सकते हैं. पर अगर आपने कोई ट्रांजैक्शन सुबह 8:00 बजे से पहले करा या फिर 7:00 बजे के बाद करा तो उसका batch अगले दिन बनाया जाएगा.
NEFT से transaction आप bank के working days में कर सकते हैं अगर आप holiday के दिन transaction करते हैं या फिर working days के अंदर भी आप working hour से पहले या फिर उसके बाद transaction करते हैं तो वह transaction अगले दिन के पहले batch मैं सेटल होता है.
पर ऑगस्ट 2019 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह ऐलान किया था कि दिसंबर 2019 से NEFT 24 घंटे काम करेगा. मतलब कि आप पूरे दिन में किसी भी समय transaction कर सकते हैं आपका transaction उसी दिन हो जाएगा.
तो हमने आपको बताया कि NEFT क्या है, NEFT कैसे काम करता है NEFT से पैसे ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं NEFT से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं, NEFT से पैसे कैसे भेजे.
NEFT से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
NEFT की मदद से आप online पैसे भेज सकते हैं और आप बैंक जाकर offline भी NEFT की मदद से पैसे transfer कर सकते हैं. हम आपको उन दोनों तरीकों के बारे में यहां पर जानकारी देते हैं कि आप ऑनलाइन NEFT की मदद से पैसे कैसे ट्रांसफर करें और offline NEFT से पैसे ट्रांसफर कैसे करें.
Online NEFT से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
हम net banking के जरिए NEFT से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आप net banking का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह समझना काफी आसान हो जाएगा.
आपका जिस भी bank में account है आपको उस बैंक की website पर जाना है और वहां पर आपको log in करना है. अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते तो सबसे पहले आपको वहां पर register करना होगा.
अगर हमें NEFT की मदद से पैसे ट्रांसफर करने हैं तो हमें जिसे भी पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो हमें उसमें beneficiary add करना पड़ता है. आपको जिसे भी पैसे ट्रांसफर करना है, उस व्यक्ति को as a beneficiary add करने के लिए उस व्यक्ति कि आपको नीचे दी गई इंफॉर्मेशन की जरूरत पड़ेगी,
- Name
- Bank account type
- Bank account number
- IFSC code
यह भी पढ़े:
offline NEFT से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
NEFT Transfer limits in Hindi
NEFT money Transfer के charges
NEFT Transfer charges in Hindi
आप हमारे लोगों को फॉलो करके नए पोस्ट की अपडेट तुरंत पा सकते हैं. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट के जरिए हमें सवाल पूछ सकते हैं. धन्यवाद.
thanks bro