Google pay से पैसे कैसे भेजे | Bank account में पैसे कैसे transfer करे

Google pay से पैसे कैसे भेजे? हेलो दोस्तों, आज के इस article में हम आपको यह बताएंगे कि गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे किए जाते हैं. यदि आप घर बैठे ऑनलाइन, अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा.

आज इंटरनेट की वजह से बैंक से जुड़े बहुत सारे कार्य कर बैठे ही मोबाइल के जरिए आसानी से हो जाते हैं. इस technology के जमाने में आपको पैसे भेजने के लिए bank जाने तक की जरूरत नहीं है. पहले ऐसी सुविधा नहीं थी तब हमें पैसे भेजने के लिए bank जाना पड़ता था और वहां पर लंबी लाइन में खड़े होना रहना पड़ता था. पर अभी, ऐसे बहुत सारे application available है जिसकी मदद से आसानी से, बस कुछ ही मिनट के अंदर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं.

Google pay se paise kaise bheje
Google pay se paise kaise bheje


आप Google pay, PhonePe, Paytm और BHIM UPI जैसे applications की मदद से UPI ID के जरिए mobile number के जरिए या फिर बैंक के अकाउंट नंबर के जरिए पैसे transfer कर सकते हैं. यहां पर मैं आपको google pay से पैसे कैसे भेजे इसकी जानकारी देने वाला हूं. तो यदि आप भी google pay का उपयोग करते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें इसकी जानकारी ले सकते हैं. यहां पर मैं आपको पूरी डिटेल में बताने वाला हूं ताकि आपको गूगल पे से पैसे भेजने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए.

तो चलिए शुरू करते हैं इस गूगल पे से पैसे कैसे भेजे (How to transfer money using google pay in Hindi), गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका क्या है. इससे पहले मैं आपको बता दूं की गूगल पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास google pay account होना चाहिए और उस गूगल पे अकाउंट से आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ होना चाहिए, तभी आप google pay से money transfer कर पाएंगे. 

Google pay एक UPI आधारित application है और इस वजह से आप जो भी transaction करते हैं वह सीधे आपके bank account से होते हैं. जब आप google pay मैं अपना account बनाते हैं तो आपको एक UPI ID मिलती है जोकि आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ी हुई होती है. तो आप गूगल पे से जो भी ट्रांजैक्शन करते हैं, वह आपकी यूपीआई आईडी से होते हैं. यूपीआई के बारे में हमने एक detail post लिखा है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं. UPI के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी.

Google pay से पैसे transfer करने के तरीके

दोस्तों आप 4 तरीकों से google pay से पैसे transfer कर सकते हैं और उन चारों तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गई.

  • Phone Number के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • Google pay UPI ID के जरिए पैसे भेज सकते हैं
  • सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • QR Code को scan करके पैसे भेज सकते हैं
Google pay app में आप इन चारों तरीकों से पैसे भेज सकते हैं. यदि आप phone number के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो आपके पास सामने वाले व्यक्ति का फोन नंबर होना चाहिए और वह व्यक्ति google pay app का उपयोग करता होना चाहिए, तभी आप google pay app के जरिए जिसे भी पैसे भेजना चाहते हैं उसके मोबाइल नंबर को enter करके पैसे भेज सकते हैं. दूसरा तरीका है UPI ID से, मतलब कि आप जिसे भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका यूपीआई आईडी ले लीजिये और उसके जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते है. यदि वह व्यक्ति गूगल पे एप्लीकेशन या यूपीआई का उपयोग नहीं करता है तो आप उस व्यक्ति के बैंक डिटेल के जरिए भी उसे पैसे भेज सकते हैं. 
 
और आखिर में आप जिसे भी पैसे भेजना चाहते हैं अगर वह यूपीआई का उपयोग करता है तो उसके पास एक QR code भी होगा जिसे scan करके आप पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.
 
इस article में, मैं आपको इन चारों तरीकों के बारे में विस्तार से बताने वाला हु ताकि आप आसानी से समझ सके कि गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें.

Google pay से पैसे कैसे भेजे


गूगल पर के जरिए आप भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति का mobile number या फिर bank account details या फिर UPI ID होना चाहिए. Google pay से पैसे कैसे transfer किया जाता है इसकी जानकारी नीचे step-by-step बताई गई है.
  1. सबसे पहले अपने mobile में google pay application को खोलें.
  2. अब सबसे नीचे आपको New payment का option दिखाई दे रहा होगा, आपको उस पर क्लिक करना है. 
    Google pay se paise kaise transfer kare

  3. अब यहां पर आपको 4 options दिखाई दे रहे होंगे. Bank transfer, UPI ID or QR, Phone Number, Self Transfer. नीचे screenshot में देख सकते हैं. मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है कि इन चारों options से पैसे भेजने के लिए आपके पास क्या जानकारी होनी चाहिए. 
    Online paise transfer kaise kare google pay se
    Google pay se paise transfer karne ke tarike

  4. दिए गए चार option में से किसी एक option का चयन करें. यहां पर मैं mobile number के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहता हूं तो मैं phone number वाले ऑप्शन को select करूंगा. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से पैसे भेज सकते हैं, बस आपको उस पर click करना है.
  5. अब आप जिसे भी पैसे भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का mobile number enter कीजिए. ध्यान रहे कि वह व्यक्ति भी google pay का उपयोग करता होना चाहिए और वही मोबाइल नंबर enter करें जोकि उस व्यक्ति के google pay account से जुड़ा हुआ हो. 
    Google pay se mobile number se money transfer

  6. आप मोबाइल नंबर लिख लेंगे तो google pay में नीचे आपको उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसका नंबर आपने डाला किया है. यदि आपको नाम नहीं दिखाई दे रहा है तो सबसे पहले आप उस नंबर को अपने phone में save कर ले, उसके बाद आपको नाम जरूर दिखाई देगा. तो आपको उस नाम पर क्लिक करना है.
  7. अब आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं, और इसके लिए आपको सबसे नीचे दिए गए pay ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
    Google pay se paise transfer kaise kiya jata hai

  8. अब आप जितने भी पैसे भेजना चाहते हैं उसे enter करें. यदि आप ₹500 भेजना चाहते हैं तो 500 लिखें. उसके बाद सबसे नीचे दिए गए राइट एरो option पर click करें.
  9. अब आपको 4 अंकों का पिन दर्ज करना होगा. जब आपने google pay account बनाया तब आपने अपनी UPI ID के लिए 4 अंकों का PIN generate किया होगा, बस आपको उसी PIN को यहां पर डालना है.
  10. बस आपको इतना ही करना है. आपने जितने भी पैसे ट्रांसफर किए होंगे उतने पैसे आपके bank account से cut हो जाएंगे और सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा.

गूगल पे से बैंक अकाउंट डिटेल के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं

 
यदि सामने वाला व्यक्ति google pay app का उपयोग नहीं करता है तो आप उस व्यक्ति के बैंक डिटेल के जरिए google pay से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति का bank account number और IFSC code होना चाहिए.

बैंक अकाउंट डिटेल के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए जिस step में हमने phone number select किया था वहां पर आपको Bank transfer select करना है.

उसके बाद आपको जिसे पैसे भेजना है उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर डालें और आईएफएससी कोड डालें और Recipient name मैं उस व्यक्ति का नाम डालें. उसके बाद continue button को दबाएं और आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उतने पैसे enter करके, अपना UPI PIN डालकर पैसे transfer कर सकते हैं.
 
Also read:

Google Pay UPI ID से पैसे कैसे भेजे


यदि आप UPI ID के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सामने वाले व्यक्ति की यूपीआई आईडी होनी चाहिए. 

Google pay के जरिए UPI ID से पैसे भेजने के लिए UPI ID or QR option को select करें और उसके बाद UPI ID वाले option पर टैप करें.
 
अब आपको यूपीआई आईडी एंटर करना है. जिसको पैसे भेजना चाहते हैं उसका यूपीआई आईडी यहां पर डालें और उसके बाद verify बटन पर क्लिक करें.
 
जैसे ही आप वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे तो आपने जो भी UPI ID डाली होंगी तो उसी से जुड़ी कुछ जानकारी आपको दिखाई देगी जैसे कि यह UPI ID किसकी है, उसका नाम दिखाई देगा. इससे आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसे ही पैसे ट्रांसफर हो रहे है.
उसके बाद आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, अपना यूपीआई पिन डालकर.

अब आपको पता चल गया होगा कि गूगल पे से पैसे कैसे भेजे. यहां पर मैंने आपको 4 तरीकों के बारे में जानकारी दी है. आप उनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि सामने वाला व्यक्ति गूगल पे का उपयोग करता है तो आप उसे मोबाइल नंबर के जरिए ही पैसे भेजें क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है पैसे ट्रांसफर करने का. यदि उस व्यक्ति के पास गूगल पे अकाउंट नहीं है और PhonePe या Paytm का उपयोग करता है तो आप उसकी UPI ID के जरिए भी उसे पैसे भेज सकते हैं.

यदि
आपने अभी तक गूगल पे अकाउंट नहीं बनाया है या फिर आप नहीं जानते कि गूगल
पे का उपयोग कैसे करते हैं, तो इस विषय पर हमने कुछ आर्टिकल अपने ब्लॉग पर
लिखे हैं जिसके links नीचे दिए गई है.

 

 

FAQ on Google से पैसे कैसे भेजे


तो चलिए अब हम आपको google pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें से जुड़े कुछ सवाल जो आपके मन में आए होंगे उसका जवाब देते हैं.

Google pay से 1 दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

 
1 दिन में Google pay से ₹100000 तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. और यह आपके bank के ऊपर depend करता है. अगर आपकी बैंक UPI के जरिए 1 दिन में पैसे भेजने की limit थोड़ी ज्यादा देती है तो आप 1 दिन में एक लाख से ज्यादा पैसे भी भेज सकते हैं. तो अब आपको पता चल गया होगा कि google pay से पैसे भेजने की limit क्या है.
 
Also read:

Google pay से पैसे ट्रांसफर करने पर यदि सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे जमा ना हुए तो क्या करें?


मान लीजिए आप ने google pay से किसी व्यक्ति को payment करा और आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट हो गए पर सामने वाले व्यक्ति को पैसे receive नहीं हुए तो ऐसी परिस्थिति में आप 48 घंटे तक इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है. 48 घंटो के अंदर या तो पैसे आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे या सामने वाले व्यक्ति के बैंक में जमा हो जाएंगे. यदि ऐसा नहीं होता है तो आप गूगल पे वालों को इसकी सूचना दे सकते हैं.

क्या गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करना secure है?


Google pay करोड़ों लोगों द्वारा use किया जाना वाला application है. और google pay बहुत सिक्योर है. आप बिना किसी चिंता के गूगल पे के जरिए किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, इससे आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. आपकी सारी information safe है.

Google pay से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं तो क्या करें


दोस्तों, ऐसा कई बार होता है कि जब हम google pay से पैसे transfer करने की कोशिश करते हैं तो कुछ कारणों से पैसे transfer नहीं हो पाते हैं और transaction unsuccessful या fail हो जाता है. इसके कुछ कारण होते हैं जैसे कि यदि आपकी bank का server down है तो ऐसी परिस्थिति में पैसे transfer नहीं होंगे, यदि आपके मोबाइल में internet connectivity कमजोर है तो भी पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप कुछ देर बाद पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश करें, कुछ देर में वो issue solve हो जाएगा.
 
यह भी पढ़े:
 
तो कुछ इस तरह आप google pay से पैसे transfer कर सकते हैं. दोस्तों यह एक बहुत ही आसान तरीका है एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने का. इसमें ना तो आपको कोई form भरना है और ना ही लंबी लाइन में खड़े होने रहने की जरूरत है.

Conclusion:

इस article में, हमने आपको बताया की गूगल पे से पैसे कैसे भेजते हैं, गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं (How to transfer money using google pay). यदि आपको कुछ समझ में ना आया हो तो नीचे comment करके हमें बता सकते हैं. दोस्तों यहां पर हमने आपको यह भी बताया कि आप google pay से कितने तरीकों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसमें हमने बात की बैंक अकाउंट के जरिए, मोबाइल नंबर के जरिए, यूपीआई आईडी के जरिए और QR Code के जरिए. साथ में हमने कुछ सवाल जैसे कि 1 दिन में गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैं, गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने के लिमिट क्या है, गूगल पे से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे है तो क्या करें.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही articles पढ़ने के लिए हमारे blog को जरूर follow करें. आप हमारे blog पर लिखे गए अन्य articles को भी जरूर पढ़ें. धन्यवाद.

Leave a Comment