Computer में Hindi Typing कैसे करे? MS word में हिंदी टाइपिंग कैसे करे? हेल्लो दोस्तों, क्या आपको भी हिंदी में टाइपिंग करने में परेशानी आ रही है या फिर आप सही से हिंदी में लिख नहीं पाते तो आज के इस article को पढने के बाद आपकी सभी समस्याओ का समाधान हो जायेगा. इस लेख में हम सीखेंगे की English keyboard से हिंदी टाइपिंग कैसे करे, मोबाइल में हिंदी में टाइप कैसे करे, कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी में कैसे लिखे.
Hindi typing kaise kare |
मोबाइल में आप हिंदी कीबोर्ड डाउनलोड करके उसकी मदद से हिंदी में टाइप तो कर सकते है पर वो तरीका बहोत मुश्केल होता है. इसका एक बहोत बड़ा कारन है की हिंदी भाषा में बहोत सारी मात्राए होती है. इसी वजह से हिंदी में typing करना थोडा सा मुश्केल हो जाता है. अगर आप social media का इस्तेमाल करते हो तो आप जानते ही होंगे की हम सभी हिंगलिश भाषा का उपयोग करते है. WhatsApp, Facebook या Instagram में message भी हम हिंगलिश भाषा में ही भेजते है.
हिंगलिश भाषा मतलब हम English में लिखते है पर असल में वो हिंदी में लिखा हुआ होता है जैसे की “Hindi typing kaise kare“. ये जो मेने लिखा उसे Hinglish भाषा कहते है. “How to type in Hindi” इसे English भाषा कहते है. “हिंदी में कैसे टाइप करे” इसे हिंदी भाषा में लिखा गया है. पर हम ज्यादातर Hinglish भाषा का ही उपयोग करते है.
English to Hindi typing करने में हमें बहोत परेशानी होती है. हमें online hindi keyboard की मदद लेनी पड़ती है. तो आज इस लेख में आपको बताएँगे की offline और online Hindi typing कैसे करे, हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे, मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे. हम यहाँ पर English keyboard से Hindi typing कैसे करे की पूरी जानकारी देने वाले है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है की कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे वह भी तेज गति से.
Hindi typing कैसे करे
जो लोग writer है या blogger है उनको अक्सर हिंदी में लिखने में परेशानी आती है. क्योकि, computer या laptop में Hindi keyboard नहीं होता. आपको English keyboard से ही Hindi में type करना पड़ता है. आज सभी के पास इन्टरनेट कनेक्शन तो होता ही है और इसीका फायदा हमें उठाना है.
हम आपको इंग्लिश से हिंदी में टाइप करने के तिन तरीके बताएँगे. आप मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते है और कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते है. यह तरीके दोनों में काम करेंगे. तो चलिए जानते है की कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के तरीके क्या है, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे.
Computer में हिंदी में टाइप कैसे करे – हिंदी में लिखने के तरीके
- Google Input Tool
- EasyHindiTyping Website
- MS Word में Hindi typing kare
- Keyboard से Hindi में type करे
तो चलिए एक-एक करके इन सभी तरीको के बारेमे विस्तार से जानते है. सबसे पहले हम सीखेंगे की Google input tool की सहायता से Hindi में typing कैसे करते है. इसमें आपको हिंगलिश भाषा में ही लिखना है जैसे आप WhatsApp या Facebook में लिखते है बिलकुल वैसे. वो automatically Hindi में convert हो जायेगा.
यह भी पढ़े:
हिंदी में टाइपिंग कैसे करे Google Input Tool से
Google Input tool एक ऐसा tool है जिसकी मदद से आप english keyboard से किसी भी भाषा में type कर सकते है. आप हिंदी, गुजराती, मराठी और किसी भी भाषा में English keyboard से लिख सकते है. जैसे हम social media में लिखते है वैसे.
- सबसे पहले अपने phone में browser को खोले. अब आप search bar में Google input tool लिखे और search करले. फिर जो सबसे पहला link आयेगा उसके ऊपर click कर दीजिये. आप सीधे Google input tool में पहोच जायेंगे. या फिर आप यहाँ पर दिए गए link https://www.google.com/inputtools/ से भी उस page में जा सकते है.
Google Input Tools - सबसे ऊपर, जहा पर Try it out लिखा है, उस पर click करे. अब आपके सामने बहोत सारी भाषा आ जाएगी. आपको उनमे से Hindi select करना है.
- अब आप जोभी हिंदी में लिखना चाहते है उसे English keyboard से लिखना शुरू कर दीजिये. जैस हम WhatsApp पर किसीको message भेजते है वैसे. हिंगलिश भाषा में.
- अब आपने इंग्लिश कीबोर्ड से जोभी लिखा होगा वो automatically Hindi language में convert हो जायेगा.
अब आप लिखा हुआ copy कर सकते है और उसे कही पर भी paste कर सकते है. तो हैना यह बड़ा ही आसान तरीका English keyboard से Hindi typing करने का. बस आपको जब भी Hindi में type करना हो तो आप इस टूल को open कर लीजिये और लिखना शुरू कर दीजिये.
यह भी पढ़े
- Hindi को English में translate कैसे करे
- Google assistant क्या है
- गूगल मेरा नाम क्या है – गूगल से अपना नाम बुलवाए
तो चलिए अब में आपको कंप्यूटर या मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे इसका दूसरा तरीका बताता हु.
English keyboard से Hindi Typing कैसे करे – EasyHindiTyping से
Google Input Tool की तरह EasyHindiTyping भी एक tool है. जिसमे आपको English keyboard से type करना होता है और वो automatically हिंदी भाषा में बदल जाएगा. जैसे की अगर “kaise ho” ऐसा लिखोगे तो वो “कैसे हो” ऐसा हो जायेगा. जब आप कीबोर्ड में Space Button को दबाते हो तब इंग्लिश में लिखा हुआ हिंदी में convert हो जाता है. आप निचे screenshot में देख सकते है.
Hindi typing tool – EasyHindiTyping |
अब हम जानते है की MS Word में Hindi typing कैसे करे. इसके लिए आप ऊपर दिए गए तरीके को भी इस्तेमाल कर सकते है. और निचे दिए गए तरीके को भी.
Also read:
MS Word में Hindi typing कैसे करे
जैसे
की हम सभी जानते ही है की English भाषा में 26 characters होते है और इसी
वजह से सभी characters को keyboard में आसानी से add किये जा सकते है. पर
इंग्लिश के आलावा दूसरी भाषा में बहोत सारे characters और मात्राए होती है.
हमें इंग्लिश कीबोर्ड से ही दूसरी भाषा में लिखना पड़ता है. हालाकि आप Pure
Hindi Keyboard software की मदद से यह कर सकते है पर वो बहोत मुश्केल हो
जाता है.
MS वर्ड करोडो लोगो द्वारा use किया जाता है, इसमें हम रिज्यूमे बना सकते है, किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट बना सकते है.
आप
Google Input tool की मदद से आसानी से हिंदी में लिख सकते है. अभी आप
कहोगे की ये तरीका तो मेने ऊपर बता दिया है. हा, ये बात सही है. पर यहाँ पर
थोडा सा फर्क है. आप निचे दिए गए steps को follow करे.
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र को open करे.
- अब आपको chrome browser में एक extension add करना होगा. उस extension का नाम Google input tool
है. आपको Google Input Tool Extension को chrome browser मे install कर
लेना है. यहाँ पर दिए गए लिंक से आप extension install कर सकते है. Install Google Input Tool Extension.Google Input Tools Chrome Extension - Extension
install करने के बाद, ब्राउज़र में सबसे ऊपर, वो extension add हो जायेगा.
उस पर click करे और Hindi language को select कर लीजिये. - उसके
बाद, आपको Google docs file बनाना है. Google docs एक ऐसा tool है जिसमे
आप online MS Word, MS Excel, Power point का उपयोग कर सकते है. आप Google
docs file को open करके उसमे Hinglish भाषा में लिखना शुरू कीजिये, वह
automatic हिंदी में बदल जाएगा. - फिर आप उस Google doc file को download कर लीजिये. बस आपका काम हो गया.
कुछ इस तरह आप MS Word में हिंदी टाइपिंग कर सकते है.
MS Word में Hindi में कैसे लिखे – दूसरा तरीका
Microsoft Word में Hindi में लिखने का दूसरा तरीका यह है की आप computer में Hindi typing keyboard को install करे. सबसे पहले आपको Hindi keyboard को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद उसे अपने कम्पुटर या लैपटॉप में install कर लीजिये.
अब आपके कंप्यूटर में English keyboard के साथ-साथ Hindi keyboard भी है. Keyboard change करने के लिए “ALT + Shift” key को एक साथ दबाये. ऐसा करने से keyboard बदल जायेगा. तो अब आपको पता चल गया होगा की laptop में हिंदी टाइपिंग कैसे करते है, MS Word में हिंदी में कैसे लिखे.
अब
बारी आती है यह जानने की mobile में Hindi typing कैसे करे. मोबाइल में
हिंदी टाइपिंग करना बहोत ही आसान है. निचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक पढ़े
और उसे follow करे.
Mobile में Hindi typing कैसे करे
आज
कल सभी लोग मोबाइल का ही सबसे ज्यादा उपयोग करते है. बहोत लोगो को English
नहीं आती है, इसी वजह से वे लोग हिंगलिश भाषा में लिखते है. पर बहोत से
लोग ऐसे है जो pure Hindi भाषा में लिखते है या फिर हिंदी में लिखना चाहते
है पर मोबिल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे यह उनको नहीं पता होता है. यहाँ पर दी गयी जानाकरी को पढने के बाद आप भी mobile में Hindi में type कर सकते है.
मोबाइल
में हिंदी टाइपिंग करने के लिए Google indic keyboard application आपकी
मदद कर सकता है. यह एक बहोत ही बढ़िया application है. आपको इसमें बहोत सारे
features भी मिलते है. ये आपकी Hindi में type करने की परेशानी को बहोत
आसान बना देती है.
- Google play store से Google Indic Keyboard App को download करे. आप चाहे तो किसी दूसरी Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं, सब में एक ही काम होता हैं.
Google Indic Keyboard App - Application
को open करे. सबसे पहले आपको input method select करना होगा. इसके लिए
input method वाले button पर click करे और Google Indic Keyboard को select
करे. - बस
आपको इतना ही करना है. अब आप जहा पर भी हिंदी में लिखना चाहते हो वहा पर
English keyboard से Hindi में लिखना शुरू कर दीजिये. जैसे हम WhatsApp में Hinglish भाषा में message type करते है वैसे type करे और जैसे ही आप space bar दबायेंगे तो वो अपने आप हिंदी में बदल जायेगा.
तो कुछ ऐसे आप तेजी से मोबाइल में Hindi में टाइपिंग कर पाएंगे. आसानी से phone में Hindi typing करने का इससे बेहतर तरीका तो कोई हो ही नहीं सकता.
Also read:
इसके अलावा जैसे मेने आपको सबसे ऊपर दो तरीके बताये उसे follow करके भी आप हिंदी में लिख सकते है.
में
आपको एक बात बताना चाहता हु की Google Input Tools की help से आप PC में,
laptop में, mobile में कही पर भी हिंदी में टाइपिंग कर सकते है.
Conclusion:
तो
दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको यह post पसंद आई होगी और कुछ सिखने को
मिला होगा. इस आर्टिकल में मेने आपको बताया की Hindi typing कैसे करे (How to type in Hindi),
English kryboard में Hindi typing कैसे करे, मोबाइल में हिंदी में
टाइपिंग कैसे करते है, How to type Hindi in computer and MS Word, Hindi
typing कैसे सीखे.
हमने
यहाँ पर आपको तिन तरह के Hindi typing tools के बारेमे बताया है. Google
input tools for Hindi typing, EsayHindiTyping, और Google Idiac Keyboard.
अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो निचे comment करे. में आपके सभी सवालो का
जवाब दुगा. और हा, इस article को share करना ना भूले.
इन्हें भी पढ़े:
ऐसे ही articles पढने के लिए हमारे blog को भी जरुर follow करे. धन्यवाद.