Hello दोस्तों, इस article में हम आपको GPS के बारेमे पूरी जानकरी देने वाले हैं. तो यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की आखिर यह GPS क्या है, GPS कैसे काम करता है और इसका अविष्कार किसने किया था, यह कितने प्रकार के होते है, तो यह article आपके लिए हैं. शायद ही आज कोई इसका उपयोग ना करता होगा, हम सभी इसका उपयोग करते हैं.
GPS kya hai |
पहले के ज़माने में लोग रास्तो का पता के लिए नक्षत्रो का उपयोग करते थे, और आकश की और देख कर भी अपना रास्ता खोजते थे, क्योकि उस ज़माने में ऐसी कोई तकनित मौजूद नहीं थी जोकि लोगो को एक सही रास्ता दिखा सके, इस धरती में वह किस स्थान पर हैं और अपनी मंजिल तक पहोचने के लिए उन्हें किस रास्ते से जाना चाहिए, यह पता करना बहोत मुश्केल होता था. पर आज हमारे पास तकनीक हैं, हम बड़ी ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह का रास्ता मिनीटो में पता कर सकते हैं, और यह सब कुछ मुमकिन हुआ GPS की वजह से.
अगर आपको एक शहर से दुसरे शहर जाना हैं पर आपको उसका रास्ता मालुम नहीं हैं, तो आप सीधा Google Map खोल डालोगे, और जहा जाना हैं उसका Map लगा दोगे. ऐसा करके आप बिना किसीको पूछे अपनी मंजिल तक पहोच जाते हैं. और यह सब कुछ होता हैं GPS System की वजह से ही.
तो चलिए इस article की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं की GPS क्या होता हैं, GPS कैसे काम करता हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं मतलब की GPS के प्रकार कितने हैं, GPS का full form क्या होता हैं, इत्यादि.
GPS क्या है – What is GPS in Hindi
GPS एक तरह का Navigation Satellite System होता हैं जिसकी मदद से हम किसी का location पता कर पाते हैं. यह एक प्रकार का location tracker होता हैं. इसे NavStar भी कहते हैं और इसका उपयोग हम धरती पर अपनी वर्तमान स्थिति जानने के लिए करते हैं, Mobile और car में GPS के जरिये हम एक जगह से दूसरी जगह का रास्ता, दुरी और destination तक पहोचने का अनुमानित समय पता कर सकते हैं.
तो अब आपको पता चल गया होगा की GPS क्या होता हैं. आगे हम आपको बताएँगे की GPS कैसे काम करता हैं ताकि आप इसे और भी बेहतर तरीके से समज सके. पर इससे पहले यह जान लेते है की GPS का full form क्या होता है.
GPS full form in Hindi
GPS का full form Global Positioning System होता हैं. इसके नाम पर से ही यह पता चलता हैं की यह एक system हैं जोकि दुनिया में आपकी position कहा हैं, उसके बारेमे बताता हैं.
GPS को हिंदी में क्या कहते हैं – GPS का अर्थ हिंदी में क्या है
GPS को हिंदी में वैश्विक स्थान-निर्धारण प्रणाली कहते हैं.
GPS System को US Military ने बनाया था और तब इसका उपयोग आप और हम जैसे आम लोग नहीं कर सकते थे. यह सिर्फ Military के लिए उपयोग में लिया जाता था. फिर जाकर 1993 में US Government ने इसे आम लोगो के लिए जारी कर दिया. और तब से हम GPS का उपयोग करते आ रहे हैं. समय के साथ-साथ इसमे काफी सुधार किये गए और उसे और बेहतर बनाया गया.
GPS किस तरह से काम करता हैं यह समजने से पहले आपको GPS का basic structure समजना होगा. तो चलिए जानते हैं GPS के basic structure के बारेमे.
यह भी पढ़े: Encryption और Decryption क्या होता है
GPS का Basic Structure क्या है
GPS में 3 Segments शामिल किये गए हैं जिसे आप Three-block Configuration भी कह सकते हैं, और यह तिन Segments की जानकारी निचे दी गयी हैं.
- Space Segments (Satellite)
- Control Segment (Ground Station)
- User Segment (Receiver)
1. Space Segment
जिस तरह प्राचीन काल में लोग तारो (Stars) का उपयोग करके अपनी location के बारेमे पता करते थे, उसी तरह आज हम Satellite की मदद से ही अपनी लोकेशन पता करते हैं. धरती से 24000 KM दूर अपने Orbit में भ्रमण करते यह Satellites धरती पर मौजूद GPS Receiver को Signal भेजते हैं. आपको बता दे की धरती के ऊपर space में satellites को 6 orbits में रखे गए हैं और हर एक orbit में 4 satellite होते हैं जोकि धरती के चक्कर लगते रहते हैं.
Satellite के बारेमे विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए यह पढ़े: Satellite क्या है और यह कैसे काम करता है.
2. Control Segment
GPS System satellite पर टिका हुआ हैं और ऐसे में अगर satellite में कुछ खराबी आ जाये तो हम सही से अपनी लोकेशन नहीं जान पाएंगे. तो इसीलिए उन satellites का लगातार निरिक्षण होना जरुरी हैं. इस Segment में Ground Station लगातार satellites को monitor करते है और उनको control और maintain भी करते हैं.
3. User Segment
GPS Receiver User Segment का भाग हैं जोकि satellite से भेजे गए signals को receive करता हैं और अपनी लोकेशन का पता लगाता हैं. हम सभी इस segment का हिस्सा है. जब हम अपने mobile में GPS ON करते हैं तो हम ही GPS Receiver होते है.
तो यहाँ पर हमने आपको GPS का basic structure क्या होता है इसके बारेमे बताया हैं, तो अब आपके लिए है यह जानना बेहत आसान हो जायेगा की GPS कैसे काम करता है.
तो चलिए अब जानते है की GPS कैसे काम करता हैं (How GPS Works in Hindi), फिर हम इसके फायदे क्या है यह जानेंगे.
Also read:
GPS कैसे काम करता है – How GPS Works in Hindi
हम तो बड़ी ही सरलता से GPS का उपयोग कर लेते हैं पर इसके पीछे बहोत सारी प्रक्रिया होती है. यह एक बहोत ही जटिल प्रक्रिया है. जब आप अपने मोबाइल में Google Map या किसी भी GPS Service का उपयोग करके अपनी location का पता लगाते है तो इसके पीछे बहोत सारी technology शामिल होती है. आईये इसे आसानी समजने का प्रयास करते है.
जैसे की अभी हम जानते है की GPS satellite के ऊपर निर्भर होता है और उसी की वजह से यह काम करता है. तो अवकाश में जितने ज्यादा satellites होंगे उतनी ही सटीक location हम हासिल कर सकते है. तो अवकाश में जो satellites स्थित है वो पृथ्वी पर मौजूद GPS Receiver को अपने स्थान और वर्तमान समय की जानकारी share करते है. इन signals को पृथ्वी पर पहोचने में कितना समय लगेगा यह उस satellite की स्थिति और दुरी पर निर्भर करता है.
यह system ट्रिलेटरेशन तकनीक पर काम करती है मतलब की अगर किसी 3 satellite से आपकी दुरी के बारेमे पता चल जाता है तो आपकी current location का पता लगाया जा सकता है. GPS की सहायता से हम धरती पर अपनी current location और speed का पता लगा सकते है. आप जिस भी GPS Device का उपयोग करते हो, चाहे वो mobile हो या फिर कोई In-built GPS System हो, वो कम से कम 4 उपग्रहों से signal लेने के लिए सक्षम होने चाहिए.
तो कुछ इस तरह GPS work करता है. यहाँ पर मेने आपको बहोत ही सरल तरीके से समाजाने का प्रयत्न किया है की आखिर GPS work कैसे करता है, में बहोत technical process में नहीं गया हु. इसके अलाव भी बहोत सारे factors होते है जोकि एक GPS System में शामिल होते है.
अभी तक किस article में आपको जीपीएस क्या है और जीपीएस किस तरह से कार्य करता है इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होग, तो चलिए अब हम आपको जीपीएस के फायदे क्या है इसके बारे में बताते हैं. इसके कुछ नुकसान भी है पर फायदे बहुत सारे हैं.
Also read:
GPS के फायदे – Advantages of GPS in Hindi
- आमतौर पर GPS System का उपयोग हम रास्तों का पता लगाने के लिए करते हैं. मान लीजिए कि आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना है पर उस जगह का रास्ता आपको नहीं पता है तो आप GPS System की मदद से उस जगह तक आसानी से पहुंच सकते है. बस इसके लिए आपको अपने mobile में Google Map को open करना होता है और आपको अपना destination डालना होता है तो आपको आपके स्थान से लेकर उस destination तक का रास्ता मिल जाता है.
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप GPS का इस्तेमाल पूरी दुनिया के किसी भी कोने में कर सकते हैं, मतलब कि आपको जिस जगह का रास्ता चाहिए उस जगह का रास्ता आप जीपीएस की मदद से पता कर सकते हैं.
- और इसकी खास बात यह है कि आप GPS System को किसी भी device के साथ integrate कर सकते हैं, जैसे कि Mobile, Laptop, इत्यादि.
- जीपीएस का उपयोग करना आम नागरिकों के लिए बिल्कुल free है पर बड़ी companies इसकी advanced services के लिए service providers को भुगतान करती है, पर हमारे लिए तो यह बिल्कुल फ्री है.
- आप इसकी मदद से आपके आसपास से किसी भी Store, Petrol Pump, Hotel, Restaurant, College, किसी भी जगह का location पता कर सकते हैं. इससे आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपको उस destination तक पहुंचने में कितना समय लगेगा, रास्ते में कहां-कहां होटल आएगा, कहां-कहां पेट्रोल पंप आएगा, किस रास्ते से जाओगे तो जल्दी पहोचोगे, कहां पर traffic है, यह सब पता चल जाता है.
- अगर आप किसी समुद्री रास्ते से travel कर रहे हैं तो वहां पर भी इसका बहुत उपयोग होता है.
- इसका इस्तेमाल Army में भी बहुत किया जाता है. Security purpose के लिए.
- बहुत प्रकार के सर्वे करने के लिए भी इस GPS System का उपयोग किया जाता है.
- GPS की मदद से मौसम का भी पता लगाया जा सकता है.
- आप किसी भी वस्तु के अंदर GPS Tracker लगाकर उस वस्तु को track कर सकते हैं. मान लीजिये की आपने एक गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगाया है तो वह गाड़ी जहां-जहां जाएगी उसका लोकेशन आपको मिलता रहेगा.
इसके अलावा भी जीपीएस सिस्टम के बहुत सारे फायदे हैं. अब जिस चीज के फायदे होते हैं उसके कुछ नुकसान भी होते हैं तो चलिए अब हम आपको GPS के नुकसान क्या है इससे अवगत कराते हैं.
GPS के नुकसान – Disadvantages of GPS in Hindi
- कभी-कभी GPS सही से work ना करने की वजह से आप गलत रास्ते पर चढ़ जाते हैं. यह मौसम की वजह से भी हो सकता है.
- मान लीजिये की आप GPS की मदद से अपने destination तक पहुंच रहे हैं और रास्ते में आपका Mobile का GPS System work करना बंद कर देता है तो फिर आपको उस device या फिर अपने mobile मेंpre located data मतलब की जो blue line होती है जो कि destination तक के रास्ते को highlight करती है उसके सहारे ही आपको जाना होगा, पर उसमे आपको आपका current location नहीं मिल पाएगा.
GPS के उपयोग क्या है
GPS System के बहुत सारे उपयोग है और हर एक क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाता है. जैसे कि,
- Location Tracking
- Preventing Vehicle Theft
- Flying Planes
- Mapping
- Surveying
- Military
- To Track Criminals
तो यहां थे GPS के फायदे, उसके नुकसान और GPS के उपयोग. तो चलिए अब हम आपको जीपीएस से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब से अवगत कराते हैं.
FAQ on GPS in Hindi
1. GPS का पूरा नाम क्या है?
GPS का पूरा नाम Global Positioning System होता है.
2. क्या भारत के पास अपना खुद का Navigation System यानी कि GPS है?
जी हां. भारत के पास थी खुद का जीपीएस सिस्टम है और उसका नाम Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS) हैं.
3. GPS के प्रकार कितने होते हैं?
GPS के मुख्यतः तीन प्रकार है. Hot GPS, Warm GPS, और Cold GPS.
4. GPS का आविष्कार किसने किया था?
GPS की खोज 27 अप्रैल 1995 में अमेरिका के रक्षा विभाग ने की थी.
5. क्या GPS System बिना Satellite के काम कर सकता है?
अगर कहां जाए तो इसका जवाब ना है क्योंकि कोई भी Online GPS Tracking System बिना satellites के काम नहीं कर सकते क्योंकि जीपीएस सिस्टम तभी वर्क करेगा जब अवकाश से हमें signals मिलेंगे. अभी अगर satellite जैसा कोई दूसरा उपकरण बनाया जाए जो ऐसा काम कर सके तो जीपीएस सिस्टम work कर सकता है. पर फिलहाल तो बिना सेटेलाइट के जीपीएस काम नहीं करेगा.
Also read:
Conclusion:
तो हम उम्मीद करते हैं कि GPS क्या होता है (What is GPS in Hindi) GPS कितने प्रकार के होते हैं, GPS का उपयोग क्या है, GPS का full form क्या है और इसे हिंदी में क्या कहते हैं, इसका अर्थ क्या होता है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक लिखा गया यह article आपको अच्छा लगा होगा और कुछ ना कुछ नया जानने को जरूर मिला होगा. इस article में हमने सबसे आसान शब्दों में आप को GPS कैसे Work करता है इसकी जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है और साथ में इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया है.
अगर यह article आपको informative लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करिएगा और इसी तरह के articles पढ़ने के लिए आप हमारे blog को जरूर follow करें. धन्यवाद.