Hello दोस्तों, आज के इस article में हम आपको Keyboard क्या है और Keyboard कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं. आपने अपने जीवन में कभी ना कभी Computer का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा और कंप्यूटर का इस्तेमाल किया होगा तो साथ में कीबोर्ड का इस्तेमाल भी जरूर किया होगा. आपको इतना तो पता ही होगा एक कीबोर्ड की सहायता से हम कंप्यूटर में Typing करते हैं, पर क्या आपको कीबोर्ड के बारे में कुछ और जानकारी पता है? मतलब कि कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं, कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं, Keyboard का full form क्या है और Keyboard में कुल कितने Keys होते है, तो शायद आपको इसका जवाब नहीं पता होगा.
Keyboard kya hai |
हम सबको पता है कि Keyboard की मदद से हम computer में typing कर पाते हैं और computer में data की entry कर सकते हैं. यह कीबोर्ड का मुख्य कार्य है. इसके अलावा भी जानना चाहिए की कीबोर्ड के प्रकार कितने होते हैं, ऐसी कौन सी important keys है जोकि आपके काम को जल्दी पूरा करने में मदद कर सकती है. तो आज, आपको कंप्यूटर कीबोर्ड के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है, तो आप इस article को पूरा जरूर पढ़ें.
मैं आपको बता दूं इस article में आप जानने वाले हैं कि कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है (What is Keyboard in Hindi), कीबोर्ड की परिभाषा क्या है, कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं और कीबोर्ड के बटनो के बारे में कुछ जरूरी जानकारी. तो चलिए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं.
Keyboard क्या है
सबसे पहले आपको बता दे कि Keyboard एक Input Device है जिसका उपयोग हम computer में data entry करने के लिए करते हैं. Keyboard की मदद से हम कंप्यूटर में text data और कुछ command इनपुट के तौर पर enter करते हैं इसे कंप्यूटर machine language में convert कर देता है.
Computer में दो तरह के devices होते हैं, एक तो Input Device और दूसरा Output Device. जिस Device की मदद से हम कंप्यूटर को कोई instructions देते हैं या फिर कोई data enter करते हैं उसे Input Device कहते हैं, जैसे कि Keyboard और Mouse. पर हमारे द्वारा enter किए गए data का output जहां से हमें मिलता है उन्हें Output Device कहते हैं जैसे कि Monitor.
Also read:
तो अगर आपको कंप्यूटर से कुछ कार्य करवाना है या फिर उसे कुछ instructions देना है तो आपको कीबोर्ड से type करना होगा. जब आप कीबोर्ड को देखोगे तो उसमें आपको बहुत सारे बटन दिखाई देंगे, जिसमे A से लेकर Z तक की Keys होती है और इसके अलावा बहुत सारी अन्य Keys होती है. अगर आप H Key को दबाओगे तो computer screen में H type हो जाएगा. तो कुछ इस तरह कीबोर्ड की सहायता से कंप्यूटर को इनपुट देते हैं और फिर कंप्यूटर उसका अपने हिसाब से processing करता है.
कीबोर्ड में ऐसी एक भी Key नहीं है नहीं है जिसका कोई इस्तेमाल ना हो, हर एक Key का अपना एक अलग function है और सभी बटन का इस्तेमाल किसी न किसी कारणों से किया जाता है.
कंप्यूटर कीबोर्ड किसे कहते हैं यह तो पता चल गया पर क्या आपको कीबोर्ड का full form पता है? मतलब की Keyboard full form in Hindi के बारे में पता है? अगर नहीं तो चिंता ना करें, नीचे आपको कीबोर्ड का पूरा नाम क्या है इसकी जानकारी दी गई है.
Keyboard full form in Hindi
आपको बता दें कि कीबोर्ड का फुल फॉर्म Keys Electronics Yet Board Operating A to Z Response Directly होता है. जिसमें,
K = Keys
E = Electronics
Y = Yet
B = Board
O = Operating
A = A – Z
R = Response
D = Directly
तो अब आपको पता चल गया होगा कि Computer कीबोर्ड क्या है, कीबोर्ड की परिभाषा क्या है.
Also read:
तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कीबोर्ड के प्रकार कितने होते हैं (Types of Keyboard in Hindi), और उसके बाद हम कीबोर्ड के बटन ओं के बारे में जाने.
Keyboard के प्रकार कितने होते हैं – Types of Keyboard in Hindi
कीबोर्ड के अलग-अलग Layouts होते हैं जिन्हें की Region और Languages के हिसाब से अलग-अलग बांटा गया है और उसे उसी तरह बनाया जाता है. अगर हम Computer Keyboard Layout के हिसाब से कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं यह देखें तो उस हिसाब से कीबोर्ड के 2 प्रकार होते हैं.
1. QWERTY Keyboard
Computer और Laptop में जिस Keyboard का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है QWERTY Keyboard हैं. आपको बता दें कि यह विश्व का सबसे ज्यादा popular Keyboard का प्रकार है. हम मोबाइल में टाइपिंग करने के लिए दिस कीबोर्ड का उपयोग करते हैं, मतलब कि हमारे मोबाइल में जो default Keyboard होता है वह यही Keyboard होता है.
अब इस कीबोर्ड का नाम QWERTY इसीलिए रखा गया क्योंकि इस कीबोर्ड के पहले 6 Alphabets Q, w, E, R, T, Y हें. यदि आप Keyboard के top row में देखोगे तो सबसे पहले आपको यही 6 अक्षर देखने को मिलेंगे और इसीलिए इस कीबोर्ड का नाम QWERTY Keyboard रखा गया है.
आपको बता दें कि कीबोर्ड के इस प्रकार के आधार पर भी कई अलग-अलग तरह के कीबोर्ड उपलब्ध है, जैसे कि,
- AZERTY
- QWERTZ
- QZERTY
तो अब आपको पता चल गया होगा कि QWERTY Keyboard किसे कहते हैं. तो चलिए अब हम आपको Non-QWERTY Keyboard क्या है इसके बारे में बताते हैं.
2. Non-QWERTY Keyboard
जिन Keyboard में QWERTY Layout का उपयोग नहीं किया गया होता है उस Keyboard को Non-QWERTY Keyboard Layout कहते हैं. इसकी बनावट QWERTY Keyboard से थोड़ी अलग होती है जिसमें की बटन की जगह बदल दी जाती है. आपको बता दें कि इस कीबोर्ड की सहायता से आप fast typing कर सकते हैं.
Non-QWERTY Keyboard Layout में DVORAK, WORKMAN, और COLEMAK Keyboard शामिल है.
तो कीबोर्ड के यह जो 2 प्रकार है वह कीबोर्ड के लेआउट के आधार पर है इसमें की बटनो की जगह के आधार पर कीबोर्ड को बांटा गया है. इसके अलावा कीबोर्ड की Functionality और उसकी Hardware Technology के आधार पर भी Keyboard को कई भागों में बांटा गया है.
तो कुछ ऐसे कीबोर्ड के प्रकार के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है.
Wired Keyboard (Normal Keyboard)
Computer में हम जिस Keyboard का उपयोग करते हैं वह एक साधारण Keyboard ही होता है. जिस Keyboard को computer के साथ connect करने के लिए wire की जरूरत पड़ती है उसे हम Wired Keyboard कहते हैं. इसमें आपको कीबोर्ड और कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ connect करने के लिए वायर का उपयोग करना पड़ता है और सबसे ज्यादा इस कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है. यह बाकी कीबोर्ड की तुलना में थोड़ा सस्ता होता है.
Wireless Keyboard
जो Keyboard बिना किसी Wire के computer के साथ connect हो सकता है उसे Wireless Keyboard कहते हैं और ऐसे कीबोर्ड में वायर की बजाए USB Receiver का उपयोग किया जाता है जिसकी सहायता से कीबोर्ड को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करा जाता है. आपको बता दें कि normal Keyboard की तुलना में Wireless Keyboard थोड़ा महंगा आता है.
Ergonomic Keyboard
Ergonomic Keyboard एक Special Keyboard होता है जिसे अलग तरह से और कुछ इस तरह से design किया गया होता है कि उससे Typing करते समय आसानी होती है, मतलब की बाकी कीबोर्ड की तुलना में इसकी मदद से आप जल्दी टाइपिंग कर पाते है क्योंकि इसकी बनावट और डिजाइन ही कुछ इस तरह की होती है.
अब आपको कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानकारी मिल चुकी है. पर क्या आप जानते हैं कि कीबोर्ड में जो बटन होते हैं वह कितने प्रकार के होते हैं? शायद आपको ना पता हो. तो अब हम आपको बताते हैं Keyboard में Keys कितने प्रकार के होते है, मतलब की कीबोर्ड के बटनों के बारे में जानकारी.
Also read:
Keyboard के Button की जानकारी हिंदी में
आपको बता दें जो एक नॉर्मल कीबोर्ड होता है उसमें 104 से लेकर 108 Keys यानी की Buttons होते हैं और हर एक बटन का अपना एक अलग कार्य होता है, उसकी जरूरत पड़ती है. उनमें से कुछ Keys ऐसे होते हैं जिसका हम Single Key के रूप में उपयोग कर सकते हैं, मतलब की अगर आपको कंप्यूटर में कोई अक्षर type करना हो तो आप सिर्फ उसी अक्षर के Key दबाओगे पर कुछ ऐसे Keys होते हैं जिनका उपयोग आपको किसी दूसरे Keys के साथ करना पड़ेगा.
तो कुछ इस तरह कीबोर्ड में हर एक बटन का अलग-अलग कार्य होता है और उस कार्य के हिसाब से कंप्यूटर Keys को 6 भागों में बांटा गया है, जोकि निम्नलिखित है.
Keyboard में Keys के प्रकार
- Function Keys
- Typing Keys
- Navigation Keys
- Numeric Keys
- Indicator Keys
- Special Purpose Keys
तो चलिए अब हम एक-एक करके इन सभी Computer Keyboard Keys के प्रकार के बारे में जानते हैं.
1. Function Keys
Keyboard की सबसे ऊपर की Row में जो 12 Buttons होते हैं जोकि F1 से लेकर F12 तक होते हैं उन्हें Function Keys कहते हैं. और हर एक Function Key का उपयोग किसी विशेष कार्य के लिए किया जाता है. अलग-अलग Software और अलग-अलग Programs में इन Function Keys का कार्य बदलता रहता है, मतलब कि किसी एक Software में F1 का मतलब कुछ और होता है और किसी दूसरे Software में उसी F1 का कार्य बदल जाता है.
2. Typing Keys
हम ज्यादातर इन्हीं Keys का उपयोग करते हैं. Typing Keys में Numeric Keys और Alphabet Keys शामिल होते हैं. कीबोर्ड में 26 Alphabet Keys होते हैं जो कि A-Z तक होती है और 10 Numeric Keys होते हैं जो कि 0-9 तक होती है. Typing Keys में Alphabets और Numbers दोनों तरह के Keys शामिल होते हैं और इसी वजह से Typing Keys को Alphanumerical Keys भी कहते हैं और Typing के लिए सबसे ज्यादा इन्हीं Keys का उपयोग करते हैं.
3. Navigation Keys
Navigation Keys का उपयोग करके हम computer में Cursor को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जा सकते हैं. Keyboard में आपको 4 अलग-अलग दिशा के Arrow दिखेंगे जिन्हें हम Navigation Buttons कहते हैं. Arrow के अलावा Page Up, Page Down, Delete, Home, End Key नेवीगेशन बटन का हिस्सा है. इन Keys की सहायता से आप किसी document या फिर किसी Website में ऊपर-नीचे दाएं-बाएं जाने के लिए कर सकते हैं.
4. Numeric Keys
Keyboard के right side में आपको 0 से लेकर 9 digits के बटन मिलेंगे और साथ में +, -, *, / जैसे बटन मिलेंगे जिसे हम Numeric Keys कहते हैं और इसकी मदद से हम computer में digits को enter कर सकते हैं और साथ में calculation भी कर सकते हैं. इसीलिए इन buttons को Calculator Keys भी कहा जाता है.
5. Indicator Keys
Numeric Keys के ऊपर आपको तीन तरह के Lights देखने को मिलते है जिन्हें हम Indicator Light कहते हैं. जिसमे अगर पहला Light ON है तो इसका मतलब यह है कि Keyboard में Numeric Keys ON हैं. अगर पहला Light OFF है तो इसका मतलब यह है कि कीबोर्ड में Numeric Keys OFF हैं. जो दूसरा Light होता है वह Upper Case और Lower Case के बारे में बताता है, मतलब कि अगर Light ON है तो इसका मतलब यह है कि आप Keyboard से जो भी लेटर या अक्षर टाइप करोगे वह Upper Case में होगा और यदि लाइट बंद है तो इसका मतलब यह है कि वह लेटर या अक्षर Lower Case में type होगा. तीसरी लाइट हमें Scrolling Lock के बारे में जानकारी देती है.
6. Special Purpose Keys
Special Purpose Keys का उपयोग किसी विशेष कार्य को करने के लिए किया जाता है. Computer में ऐसे बहुत सारे buttons होते हैं जिनका उपयोग हम किसी दूसरे बटन के साथ करके एक नए तरह से उसका use कर सकते हैं. Ctrl, Shift, Esc, Back Space, Space bar, Tap, Enter, Caps Lock, Num Lock, इत्यादि Special Purpose Keys हैं.
तो यहां तक इस article में हमने आपको बताया कि कीबोर्ड क्या है (What is Keyboard in Hindi) और कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं. साथ में हमने यह भी जाना है कि कीबोर्ड में कुल कितने बटन होते हैं और Keyboard Keys के प्रकार कितने होते हैं और उनका उपयोग क्या है और कब करना है.
Also read:
नीचे हमने आपको अपने अनुसार कुछ सवालों के जवाब दिए हैं जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. हमने कुछ सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों का चुनाव किया है पर नीचे उनका उत्तर भी दिया है.
FAQ on Keyboard
1. Keyboard में Function Keys कितने होते हैं?
Keyboard में 12 Function Keys होते हैं जोकि F1 से लेकर F12 तक होते हैं. अगर बात करें Apple Desktop Computer Keyboard की तो उसमे 19 Function Keys होते हैं जोकि F1 से लेकर F19 तक होते हैं.
2. Keyboard में कुल कितने बटन होते है?
एक Computer Keyboard में 104 से लेकर 108 Keys होते है. और इन Keys की संख्या Operating System और manufacturer पर निर्भर करता है. पर हम यह तो कह सकते है की एक Normal Keyboard में 100+ keys होते है.
3. Keyboard में Numeric Keys कितने होते है?
अगर हम एक Normal Keyboard की बात करे तो उसमे लगभग 17 Numeric Keys होते है, जिसमे Digits और Symbols शामिल होते है. Apple के Computer में यह संख्या 18 होती है.
4. Keyboard में कितने Rows के Keys होते है?
अगर आप Keyboard को ध्यान से देखोगे तो उसमे आपको 6 Rows दिखाई देगी. सबसे ऊपर जो पहली Row होती हैं उसमे आपको Function Keys दिखाई देगी, फिर उसके बाद की Row में Digits और कुछ Special Symbols दिखाई देंगे. फिर उसके बाद के 3 Rows में आपको Alphabets दिखाए देंगे. और Last Row में आपको Space Bar और कुछ अन्य Keys दिखाई देंगे.
5. Keyboard का अविष्कार किसने किया?
Keyboard का अविष्कार सन 1868 को Christopher Latham Sholes ने किया था. वह एक American थे.
6. क्या Keyboard एक Input Device है?
जी हा, Keyboard एक input device है.
7. Keyboard को हिंदी में क्या कहते है?
Keyboard को हिंदी में कुंजीपटल कहते है.
यह भी पढ़े:
Conclusion:
तो में आशा करता हु की Keyboard क्या है और कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है, इस विषय पर लिखा गया यह article आपको बहोत पसंद आया होगा. इस article में हमने आपको कीबोर्ड के बारे में जितना हो सके उतना information देने का पूरा प्रयास किया है, वैसे तो कीबोर्ड के बारेमे जानने को तो बहोत कुछ है. फिर भी हमने आपको यहाँ पर बताया है की कम्पुटर कीबोर्ड के कार्य क्या है, कीबोर्ड में कितने बटन होते है, कीबोर्ड के प्रकार कितने होते है, कीबोर्ड में keys कितने प्रकार के होते है, Function Keys, Numeric Keys, Typing Keys, Navigation Keys, Indicator Lights, और Special Purpose Keys क्या है.
हमने यह भी जाना की Keyboard का full form क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों को भी share जरुर करियेगा. में यहाँ पर ऐसे ही Knowledgeable articles लिखता हु, तो अगर आपको ऐसे articles पढना पसंद है तो आप इस blog बार-बार visit जरुर करियेगा. आप comment करके अपने सवाल भी हमसे पूछ सकते है. धन्यवाद.