Website On Page Seo Kaise Kare?
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं सब बढ़िया होंगे दोस्तों आज की जानकारी में हम आपको On Page Seo के बारे में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों यदि आप Blog Post On Page Seo नहीं कर पाते हैं या आपका कोई Blog (Website) है तो आज हम आपको पूरी जानकारी आर्टिकल की मदद से देंगे जिसमें हम आपको बताएंगे On Page SEO कैसे किया जाता है
दोस्तों यदि आप एक Beginner है और आप On Page Seo (On Page Search Engine Optimization) के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको पूरी जानकारी Articles की मदद से देंगे इसलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना है क्योंकि दोस्तों आपको सभी स्टेप्स को यहां पर अच्छे से समझना होगा तभी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में On Page Seo कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि On Page SEO कैसे किया जाता है
On Page SEO क्या है?
दोस्तों यदि आप On Page SEO के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको पूरी जानकारी पहले SEO के बारे में दे देते हैं दोस्तों यदि आपको अपनी वेबसाइट को Rank कराना है और आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट First Page पर आए तो इसके लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) की आवश्यकता होगी दोस्तों यदि आप अपने होमपेज (Home Page) का अच्छे से SEO नहीं कर सकते तो आपकी वेबसाइट Rank में नहीं आएगी और ना ही जल्दी से Google Index होगी चलिए आपको On Page Seo से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करते हैं
दोस्तों ऑन पेज Seo आपकी वेबसाइट का एक Ranking Factor है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को Google Rank करा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक (Web Traffic) प्राप्त कर सकते हैं On Page Seo में बहुत सारे स्टेप शामिल है जो हमने आपको नीचे सभी के बारे में जानकारी दी है
- Tittle
- Meta Description
- Focus Keyword
- Tags
- Feature Image
- Internal Linking
- External Linking
दोस्तों ऑन पेज एसईओ मैं आपको यह सभी Steps शामिल है इन्हें आपको अपनी पोस्ट, Post, Pages में Apply करना होगा तभी आप अपने पेज तथा पोस्ट मैं On Page SEO कर पाएंगे चलिए अब आपको सभी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करते हैं
1. Tittle
दोस्तों यदि आप किसी पोस्ट तथा पेज को लिखते हैं तो आपको सबसे पहले टाइटल (Tittle) की आवश्यकता होती है कि आप किसके बारे में पोस्ट लिख रहे हैं और On Page SEO का यह पहला Factor है यदि आप का Tittle SEO Friendly होगा और Low Comptition होगा तो आपकी Post Rank कर जाएगी सभी पोस्ट पेज के लिए एक टाइटल की आवश्यकता जरूर होती है इसलिए आप को On Page Seo करते समय टाइटल को सही से लिखना होता है जो सर्च रैंक में अट्रैक्टिव लगे ऐसे टाइटल को आपको अपनी Blog पोस्ट में अप्लाई करना होता है
2. Meta Description
दोस्तों On Page SEO के लिए दूसरा सबसे बड़ा Factor है मेटा डिस्क्रिप्शन, Meta Description दोस्तों आप मेटा डिस्क्रिप्शन में यह जानकारी प्रदान करते हैं कि आप पोस्ट किसके बारे में लिख रहे हैं और आपके पोस्ट का मकसद क्या है मेटा डिस्क्रिप्शन, Meta Description में आपको Post, Keyword से जुड़ी जानकारी देनी होती है जो आपके On Page SEO में और पोस्ट को Ranking करने में मदद करता है
3. Tags
दोस्तों On Page SEO का तीसरा सबसे बड़ा Ranking Factor है Tags दोस्तों आपको अपनी Blog Post में उन सभी Tags का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी पोस्ट सही मिलते-जुलते हो या जिन्हें लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हो ऐसे कीवर्ड, Keyword का इस्तेमाल आपको अपने Tags में करना चाहिए यह On Page Seo के लिए सबसे जरूरी Factor है
4. Internal Links
दोस्तों Internal Links, On Page SEO के लिए सबसे अहम फैक्टर है इसमें आपको उन सभी पोस्ट के लिंक अपनी नई पोस्ट में देने होते हैं जो आपने पहले लिखी हो या कहे तो इंटरनल का मतलब होता है कि आप अपनी OLD POST का लिंक New Post में दे सकते हैं जिससे कि उन पर भी ट्राफिक है यह On Page SEO के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है
5. External Links
दोस्तों External Links का भी On Page SEO में बहुत बड़ा योगदान है एक्सटर्नल लिंक (External Links) वह लिंक होते हैं जो आप आपकी पोस्ट में जानकारी प्रदान कर रहे हैं उस वेबसाइट पर एक लिंग प्रदान करना होता है जिसे हम एक्सटर्नल लिंक बोलते हैं यह Nofollow हो सकता है लेकिन On Page Seo के लिए यह स्टेप जरूरी होता है इसलिए आपको अपनी पोस्ट में External Links देना चाहिए
6. Feature Image
दोस्तों On Page Seo के लिए Feature Image एक अहम फैक्टर है इसमें आपको अपनी पोस्ट को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए एक फीचर इमेज का इस्तेमाल करना होता है On Page Seo के लिए Feature Image का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि दोस्तों इमेज भी आपके रैंक हो सकती है इससे आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक आ सकता है इसलिए आपको On Page Seo करते समय फीचर इमेज का भी ध्यान रखना चाहिए
7. Focus Keyword
दोस्तों Focus Keyword (On Page Seo) का सबसे मुख्य और जरूरी फैक्टर है Focus Keyword दोस्तों आपको उन सभी की वर्ड का इस्तेमाल Focus Keyword में करना चाहिए जिस Keyword पर आप पोस्ट लिख रहे हैं या जिस कीवर्ड पर आप पोस्ट Rank कराना चाहते हैं उस कीवर्ड को हम Focus Keyword के नाम से जानते हैं दोस्तों यह आपकी पोस्ट को और रैंक कराने में सबसे अधिक मदद करता है इसलिए आपको अपनी ब्लॉक पोस्ट में Focus Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए
Read Also…
- Yep Browser Kya Hai? Ahrefs New Browser
- Best Farewell Speech in Hindi
- Dream Come True meaning in Hindi
निष्कर्ष- दोस्तों हमने आपको Website On Page SEO के बारे में जानकारी दी है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी जरूर पसंद आई होगी दोस्तों यदि आप Website Or Blog से जुड़ी कोई भी ऐसी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें इंस्टाग्राम या कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद