Yep Search Engine
हेलो दोस्तों और सब कैसे हैं आज आपके लिए एक बहुत ही मजेदार आर्टिकल लेकर आया हूं आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Yep सर्च इंजन के बारे में दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे अभी तक बहुत से ऐसे सर्च इंजन / Search Engine आपने देखे होंगे जैसे Exmple. के लिए गूगल सर्च इंजन / Google Search Engine के बारे में आपने जरूर सुना होगा
आज हम आपको एक ऐसे सर्च इंजन / Search Engine के बारे में जानकारी देंगे जो अभी अभी मार्केट में नया आया है और अभी इसको Grow करने में बहुत ज्यादा टाइम लगने वाला है हाल ही के दिनों में Yep सर्च इंजन लॉन्च कर दिया गया है चलिए जानते हैं Yep सर्च इंजन क्या है? और सर्च इंजन क्या होता है और यह कैसे काम करता है चलिए विस्तार से समझते हैं
सर्च इंजन क्या होता है?
दोस्तों सर्च इंजन का नाम सुनकर हर किसी के मन में एक सवाल जरूर आ जाता है कि आखिर सर्च इंजन क्या होता है तो आज मैं आपको आर्टिकल हिंदी / Articles Hindi वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी देने वाले हैं कि सर्च इंजन क्या होता है / What Is Search Engine दोस्तों वैसे तो अधिकतर लोग सर्च इंजन के बारे में नहीं जानते हैं
लेकिन बस वह यह जानते हैं कि गूगल / Google नाम की कोई चीज होती है बस उससे अधिक उनको नहीं पता होता है लेकिन आज हम उनको भी यह जानकारी देंगे जिनको सर्च इंजन के बारे में जानकारी नहीं होती है जैसा कि आप जानते हैं जब भी आप गूगल पर जाकर कोई भी चीज सर्च करते हैं तो उसे सर्च करने वाले टैब / Tab को सर्च इंजन कहा जाता है
जैसे आपने देखा होगा जब भी आप गूगल को सर्च करते हैं तब आपके सामने एक सर्च करने का Tab Open हो जाता है जिसे हम सर्च इंजन बोलते हैं गूगल भी एक प्रकार का सर्च इंजन ही है जहां पर आपको बहुत सारा डाटा देखने को मिल जाता है जब भी आप किसी भी चीज को यहां पर सर्च करते हैं तो वह आपके सामने निकल कर आ जाती है ऐसे में आपका मानना यह होगा कि इतना डाटा आखिर सेव कहां होता है दोस्तों यह डाटा सभी डाटा सेंटर में होता है और इनके पास बहुत सारी ऐसी मेमोरी होती है जिसमें यह Data Save रखते हैं
सर्च इंजन काम कैसे करता है? / How To Work Search Engine?
चलिए अब आपको बताते हैं सर्च इंजन काम कैसे करते हैं दोस्त आपने गूगल सर्च इंजन / Google Search Engine के बारे में सुना होगा ऐसे ही आपको Bing सर्च इंजन के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होगी यह सभी सर्च इंजन आखिर काम कैसे करते हैं
आज हम आपको इस राज से पर्दा हटाने वाले हैं दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गूगल सर्च इंजन का अपना एक वेबमास्टर टूल है यहां पर जितने भी वेबसाइट बनाई जाती है वह सभी Google Webmaster Tool पर Index की जाती है और दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गूगल वेबमास्टर टूल का अपना एक Crowler होता है जो कि सभी वेबसाइट पर जाकर डाटा कलेक्ट करता है यह सभी Robots.txt File के रूप में काम करती है इसी के माध्यम से सभी सर्च इंजन Data Save कर पाते हैं और सभी Data Save SSD मेमोरी Server में किया जाता है
Yep Search Engine क्या है और किसके द्वारा निर्मित है
दोस्तों चलिए अब Yep Search Engine के बारे में जानते हैं दोस्तों आपने कभी ना कभी यदि आप किसी वेबसाइट पर काम करते हैं तो आपने Ahrefs Tool का नाम जरूर सुना होगा Ahrefs – Search Engine Optimization Tool (SEO TOOL) है इसकी मदद से आप सभी Ranking Keyword, Website Analysis, Backlinks के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
और Dofollow Backlinks, Nofollow Backlinks के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मार्केट में जाना माना Ahrefs Tool अपने आप में एक बड़ी काबिलियत रखता है जो लोग Blogging हैं वह लोग Ahrefs के बारे में जरूर जानते होंगे
दोस्तों Ahrefs गूगल को टक्कर देने के लिए Yep Search Engine का निर्माण किया है और अभी हाल ही के दिनों में इसे लॉन्च किया है 2019 में Ahrefs ने ट्विटर के माध्यम से बताया था कि वह जल्द ही अपना सर्च इंजन लांच करेगा और 2 साल के भीतर ही Ahrefs ने अपना Yep Search Engine Launch कर दिया है
जिसका नाम है Yep Search Engine, Google Or Bing जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए आ रहा है क्या Bing और Google जैसी बड़ी सर्च इंजन कंपनी को टक्कर दे पाएगा
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे गूगल 1 दिन में 40 मिलियन पेज को इंडेक्स करता है क्या ऐसे में Yep Search Engine कर पाएगा यह तो वक्त आने पर ही पता लगेगा लेकिन इस समय Yep (Ahrefs) Robots.txt की मदद से डाटा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है
Read More…
- Life will be more beautiful meaning in Hindi
- कॉल बॉय जॉब कैसे प्राप्त करें ? – Call boy job kaise kare
निष्कर्ष- दोस्तो आप को हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही मजेदार और इंटरेस्टिंग जानकारी लेकर आते रहे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद जय भारत