Google pay account कैसे बनाये 2021. आज का यह समय Internet का समय है, यदि आप अभी भी नगद पैसो का लेन देन करते है, तब आप अभी के समय के
मामले में बहुत पीछे है. आज लोग ऑनलाइन UPI के जरिए online payment करना पसदं करते है. भारत में नोट्बंदी के बाद ऑनलाइन पेमेंट बहुत लोकप्रिय हुआ है. आज कोई Paytm, PhonePe का इस्तेमाल करता है, तो
कोई Google Pay का इस्तेमाल करता है. अगर आपको भी गूगल पे अकाउंट खोलना है और Google Pay ID Kaise Banaye के बारेमें जानना चाहते
हैं, तो आज का यह post केवल आपके लिए ही है.
Google pay account kaise banaye |
भारत में UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने के कई सारे options मौजदू है, परंतु अधिकांश लोग Google Pay
के जरिए ही पैसो का लेनदेन करना पसदं करते हैं. क्योकि Google Pay गगूल का ही product है, जिस कारण सभी
Google Pay के ऊपर ज्यादा भरोसा करते हैं. Google Pay पर हमें Paytm के तरह कोई Wallet या Net
Banking सुविधा देखने को नहीं मिलता है, परंतु हम Google Pay में Bank Account add करके, वहां से पैसो का
लेन देन कर सकते हैं. इसके आलावा और भी कई तरीके है जैसे की ATM से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है वगेरे. तो चलिए Google Pay Account Kaise Banaye के बारेमें जानते हैं.
Google Pay account कैसे बनाए – How to create google pay account in Hindi
जैसे भारत में ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में Paytm बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, ठीक वैसे ही Google Pay भी
आज ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में एक बहुत ही अच्छा ऐप है. Google Pay को 10 करोड़ सेभी ज्यादा
लोग इस्तेमाल करते हैं, आप इस बात से यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह Google Pay कितना लोकप्रिय है. Google pay क्या है यह तो आपको पता ही है फिर भी निचे हमने आपको गूगल क्या है इस विषय की संक्षेप में माहिती दी है.
Google Pay एक ऑनलाइन Payment App है, जिसके तहत हम online electricity bill, गैस बिल,
मोबाइल रिचार्ज या फिर पैसे ट्रान्सफर भी आसानी से कर सकते हैं. Google Pay UPI के जरिए payment करने में सहायता करते हैं, जिसके लिए हमें हमारे Bank Account को गगूल पे में लिकं करना होता है और उसके
बाद UPI ID बन जाता है. यदि कभी कोई problem आए तो आप गगूल पे कस्टमर केयर से हेल्प ले सकते हो. यदि आपको गूगल पे अकाउंट बनाना है तो आप को कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी.
गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए
Google Pay ID बनाना Gmail पर अकाउंट बनाने सेभी ज्यादा आसान है, Google Pay पर Account बनाने
के लिए आपके पास एक Bank account और Debit Card होना बहुत ही जरूरी है, उसी के साथ जो मोबाइल नबंर आपके Bank
Account के साथ Link है, वह आप जिस फोन पर अकाउंट बना रहे हैं उस फोन पर लगा हुआ होना चाहि ए. तो mobile से
Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं के प्रोसेस के बारेमें बताएं तो वह है-
- सबसे पहले आपको आपके फोन पर Google Pay को डाउनलोड कर लेना
होगा. आप नीचे Download पर क्लिक करके Google Pay को डाउनलोड कर सकतेहै.
- Google Pay app डाउनलोड हो जानेके बाद, आपको Google Pay ऐप को Open कर लेना होगा.
- Google Pay ऐप Open हो जानेके बाद, आपको फोन नबंर enter करने का एक बॉक्स देखने को मिलेगा,
आपके bank account के साथ जो फोन नबंर लिकं है, वह फोन नबंर आपको बॉक्स में enter कर देना होगा,
उसके बाद Next पर क्लिक करें. - Next के ऑप्शन पर क्लि क करने के बाद, आपको अपना Email ID ऐड करना होगा, उसके बाद Accept
& Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यदि आपके पास अपना email id नहीं है तो आप इस पोस्ट (Email ID बनाये) को पढ़ कर email id बना लीजिये. - Accept & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप एक दुसरे पेज पर चले जाएंगे जिसके
बाद आपका फोन नबंर OTP के जरिए Verify कि या जाएगा. - OTP के जरिए नबंर को Verify कर लेनेके बाद, Google Pay App सिक्योर करने के लिए पूछा जाएगा,
जिसमें आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा. एक screen lock और दसूरा 4 अंको का Pin नबंर. आप अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन के जरिए Google Pay को secure कर सकते है. आप जोभी PIN रखे उसे आप यद् रखे. जब अगली बार आप google pay app को open करेंगे तो आपको यह पिन डालना होगा तभी गूगल पे खुलेगा. - Google Pay ऐप को सिक्योर कर लेने के बाद, आपका गगूल पे अकाउंट तो बन जाएगा परंतु अब
आपको UPI ID को Set कर लेना होगा, जिसके लिए Google Pay ऐप के ऊपर प्रोफाइल Icon पर
क्लिक करना होगा. - प्रोफाइल आइकन के ऊपर क्लिक करनेके बाद, आपको Bank Account ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना
होगा.
Bank account ऑप्शन पर क्लिक करनेके बाद आपका जिस बैंक में अकाउंट है, उस बैंक पर आपको क्लिक करना
होगा, बैंक अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट को बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाएगा, जिसके बाद
आपको आपके डेबिट कार्ड के अंतिम 4 या फिर 6 नबंर को देना होगा, उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होगा. वह अपने आप हो जायेगा. उसके के
बाद सफलतापूर्वक आपका Google Pay अकाउंट बन जाएंगे. NEFT और RTGS की तरह UPI भी पैसो का लेन-देन करने का एक जरिया है.
अब आपने गूगल पे अकाउंट तो बना लिया और बैंक अकाउंट भी ऐड कर लिया पर अब आपको UPI PIN set करना पड़ेगा. इस PIN की जरुरत आपको पैसे भेजने के समय पड़ेगी. बिना उपी पिन के पैसे transfer नहीं हो पाएंगे.
Google pay में UPI PIN कैसे बनाये
गूगल पे में UPI pin बनाने की प्रक्रिया भी बहोत आसान है. निचे दिए गए steps को फॉलो करे.
- अपने मोबाइल में गूगल पे आप को ओपन करे.
- उसके बाद, सबसे ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
- गूगल पे में आपने जो बैंक अकाउंट लिंक किया है उस पर क्लिक करे.
- फिर, forgot UPI PIN पर क्लिक करे.
- फिर आपको अपने डेबिट कार्ड के last 6 digits और expiry date डालनी होगी. Details डालने के बाद सबसे निचे दिए गए ब्लू एरो पर क्लिक कर दे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा. उस OTP को आपको यहाँ पर डालना है और आपको 4 अंको का एक PIN set करना होगा. आप जो चाहे वो PIN सेट कर सकते है. जब आप पैसे भेजेंगे तब आपको इस पिन की जरुरत पड़ेगी. (इससे पहले भी google pay account create करते time हमने एक PIN बनाया था पर वो पिन गूगल पे App को open करने के लिए है. उसे आप password भी कह सकते है. पर यह UPI pin है और इसकी जरुरत भेसे भेजते time पड़ेगी.).
सब कुछ करने के बाद आप अपने किसी दोस्त को पैसे भेज कर चेक कर लीजिये. पैसे भेजना बहोत ही आसान है. आप new payment वाले आप्शन पर क्लिक करके किसी को भी पैसे भेज सकते है.
गूगल पे के जरिये पहली बार पैसे भेज कर २०० तक कैशबैक कमाए
अगर आपने पहली बार गूगल पे अकाउंट बनाया है तो आप सबसे पहली बार किसी दोस्त को पैसे भेज कर cashback कमा सकते है जोकि आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है. इसके लिए आपको रेफेरल कोड nu4ad1q डालना होगा. तभी आपको कैशबैक मिलेगा.
- Google pay में referral code डालने के लिए Google pay app को open करे और उसके बाद सबसे ऊपर दिए गए profile icon पर click करे.
- उसके बाद, top-left corner में 3 dots का एक icon दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करे. और फिर referral code पर क्लिक करे.
- अब आपको nu4ad1q वहा पर डालना है.
- Referral code डालने के बाद आपको किसीको भी पैसे भेजने है.
- ध्यान रहे, पहली बार पैसे भेजने से पहले आपको referral code डालना होगा तभी आपको cashback मिलेगा.
तो कुछ इस तरह आप गोगोले पे अकाउंट बनके सीधे cashback पा सकते है.
यह भी पढ़े:
Google Pay के जरिए हम किसी को भी पसै भेज सकते हैं व पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं. गूगल पे अकाउंट कैसे बनाते है, इसके ऊपर बताया गया यह प्रोसेस
को अच्छे से फॉलो करने के बाद, आपका Google Pay Account बन जाएगा. अब आप चाहे मोबाइल रिचार्ज
करवाना चाहते हो या फि र इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट या फिर कोई और पेमेंट ही क्यों ना हो वह सभी Google Pay एप के
द्वारा आसानी सेकर पाएंग.
अब आपके मन में गूगल पे में अकाउंट कैसे बनाते है (How to create google pay account in Hindi) इस विषय के बारेमे कोई सवाल नहीं होगा. चलिए अब हम आपको गूगल पे से जुडी कुछ और बाते बताते है.
गूगल पे में bank account add नहीं हो रहा है तो क्या करे?
अगर आप google pay में बैंक अकाउंट add करते है और वह सही से add नहीं हो पा रहा हे तो यह कुछ कारणों की वजह से हो सकता है. जैसे की बैंक अकाउंट में जो mobile number link है वो आपके phone में नहीं है, bank का server down होता है तब भी ऐसी दिक्कत आती है. इसके लिए आप कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करे. जब बैंक का सर्वर वापस काम करना शुरू कर देगा तब add हो जायेगा. अगर आपने गलत information enter की होगी जैसे की debit card के last 6 digits.
Also read:
- Gmail ID का password कैसे बदले
- LinkedIn क्या है और उसमे अपना account कैसे बनाये
- Telegram channel कैसे बनाते है
Google pay account में कितने बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है?
आप जितने चाहे उतने बैंक अकाउंट गूगल पे में लिंक कर सकते है. बस आपको ध्यान यह रखना है की आप जो बैंक अकाउंट ऐड करना चाहते है उसमे जो मोबाइल नंबर लिंक हो वह आपके गूगल पे अकाउंट में भी होना चाहिए.
क्या बिना मोबाइल नंबर के गूगल पे अकाउंट बना सकते है?
नहीं, गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर जरुरी है. बिना मोबाइल नंबर के आप गूगल पे अकाउंट क्रिएट नहीं कर पाएंगे.
गूगल पे से एक दिन में कितने पैसे transfer कर सकते है?
आप दिन में 100000 रूपए तक पैसे transfer कर सकते है और एक दिन में 10 बार UPI transaction कर सकते है.
Google pay में primary bank account का मतलब क्या होता है?
इसका मतलब यह है की जब भी आप google pay app को open करके पैसे की लेन-देन करेंगे तो वह default तौर पे प्राइमरी बैंक अकाउंट से ही होगा.
बिना debit card या ATM card के google pay पर account कैसे बनाये?
गूगल पे में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का होना जरुरी है क्योकि जब आप गूगल पे अकाउंट बनायेंगे तो आपको डेबिट कार्ड की जानकारी डालनी होगी जैसे की debit card के last 6 digits, expiry date इत्यादि.
Google pay में bank account कैसे देखे?
Google pay में bank account देखने के लिए आप गूगल पे app में सबसे ऊपर दिए गए पर profile icon पर click करे. उसके बाद अपने जितने भी बैंक अकाउंट add किये होंगे वो सभी दिखाई देंगे.
Google pay UPI id कैसे देखे?
Google pay UPI id देखने के लिए गूगल पे में profile icon पर क्लिक करे. उसके बाद bank account पर क्लिक करे. वहा पर आपको अपनी google pay की UPI id दिखयी देगी और साथ में आपका नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, इत्यादि सभी जानकारी दिखेगी.
Conclusion:
आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हमने Google Pay Account Kaise Banaye के बारेमें विस्तार में बताया है, आज
के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जरूर यह पता चल गया होगा, कि Google Pay क्या होता है और mobile se Google
Pay ID Kaise Banaye. और गूगल पे में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे. Google pay UPI pin कैसे बनाये, अगर बैंक अकाउंट ऐड नहीं हो रहा है तो क्या करे, गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए क्या जरुरी है, इत्यादि. यदि आपके मन में Google Pay से सबंधित कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें कमेंट
करके पूछ सकते हैं.
Google
Pay ऑनलाइन UPI के जरिए पेमेंट करने का ऐप है, हम Google Pay के जरिए
ऑनलाइन पैसो का
लेनदेन बेहद ही आसानी सेकर सकते हैं. आप चाहे तो किसी और अप्प का भी उपयोग
कर सकते है. तो यदि आपके पास Google Pay ID नहीं है तो आप इस पोस्ट को
पढ़कर Google Pay ID कैसे बनाएं के बारे में जान सकतेहैं. अगर आपको लगे कि
यह पोस्ट आपके लि ए
फायदेमदं है, तब आप हमारे ब्लॉग के और पोस्ट को पढ़ सकते है. धन्यवाद.