आज भंडारा कहां हो रहा है ? – Bhandara kahan ho raha hai

Bhandara kahan ho raha hai :- कभी-कभी लोग सर्च इंजन पर ऐसे अटपटे सवाल पूछते हैं कि इसका सटीक जवाब जान पाना बहुत कठिन हो पता है जैसे “गूगल मेरी शादी कब होगी” या “भंडारे में क्या-क्या बना है”?  इसी प्रकार का एक सवाल लोग सर्च कर रहे है कि आज भंडारा कहां हो रहा है ?

दोस्तों, अगर आप भी यह गूगल पर सर्च कर रहे हैं, कि आज भंडारा कहां हो रहा है ( Bhandara kahan ho raha hai ) तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी। इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।


आज भंडारा कहां हो रहा है ? – Bhandara kahan ho raha hai 

दोस्तों, लोग गूगल से बड़े अजीब सवाल पूछते हैं। लोग सर्च करते हैं कि “भंडारा कहां है near by me”, परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के माध्यम से आपको इसकी सटीक जानकारी नहीं मिलेगी, क्योंकि गूगल उस जानकारी को दिखाता है जो किसी ब्लॉग या वेबसाइट्स पर जानकारी होती है।

अब यदि आपके एरिया में कोई बहुत फेमस जगह है जहां पर हर साल किसी स्पेसिफिक समय में भंडारा होता है तो उसकी जानकारी शायद आपको इंटरनेट के माध्यम से मिल पाए, परंतु यदि आपके एरिया में नॉर्मल कोई भंडारा हो रहा है तो उसकी जानकारी आपको इंटरनेट के माध्यम से नहीं मिलेगी, क्योंकि वह जानकारी किसी के भी द्वारा किसी वेबसाइट में या ब्लॉग में अपडेट नहीं की होती है।

तो जब भी आप इंटरनेट पर इस तरह की चीज सर्च करेंगे कि दिल्ली में आज भंडारा कहां है या इंदौर में आज भंडारा कहां है या आज भंडारा कहां है या भंडारा नियर बाय मी, तो google आपके सामने वही जानकारी रखेगा जो उसे किसी blog या वेबसाइट में मिलेगी।

वह कई महीनों या साल पुरानी जानकारी भी हो सकती है। गूगल एक सर्च इंजन है और यहां आपको केवल वही दिखता है जो जानकारी इस पर किसी वेबसाइट या blog के माध्यम से अपडेट की होती है।


भंडारा कब होता है ?

हर हिंदू समाज में रहने वाला व्यक्ति इस बात से अच्छी तरह से परिचित है कि जब भी कोई स्पेशल फेस्टिवल होता है या कोई धार्मिक कार्य पूरा होता है या कोई अनुष्ठान पूरा होता है तो उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इसके अलावा कुछ मंदिर या कुछ स्थान ऐसे होते हैं जहां पर किसी विशेष दिन जैसे संक्रांत या अमावस्या वाले दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। ऐसा बहुत समय से चला आ रहा होता है तो वह दिन फिक्स हो जाता है।


भंडारा क्या होता है ?

भंडारा एक प्रकार की सामुदायिक दावत होती है। हिंदू धर्म में भंडारा सेवा मंदिर में पधारे भक्तों को भरोसा जाने वाला भोजन होता है। यह निशुल्क भोजन होता है।

यह भोजन मंदिर की तरफ से बनवाया जाता है और इसका भोग भगवान को लगाकर लोगों में प्रसाद के तौर पर भंडारे के नाम से इसे वितरित किया जाता है। कोई व्यक्ति भी भंडारा करवा सकता है। वह भंडारे के लिए अन्न या पैसे भी दे दान भी दे सकता है और उसके बाद भंडारा लगवा सकता है।

भंडारा एक तरह से हिंदू धर्म में भगवान को धन्यवाद देने के लिए आयोजित किया जाता है या फिर भंडारा लोगों की सेवा भाव के रूप से भी लगाया जाता है।

यह भगवान को धन्यवाद देने का या फिर लोगों की सेवा करने का एक अवसर स्वरूप होता है। वैसे भी खाना खिलाना बहुत पुन्य का काम माना जाता है।


क्या भंडारे में भोजन करना चाहिए ?

कुछ शास्त्रों के अनुसार विद्वानों का कहना है कि भंडारे में भोजन जरूर करना चाहिए क्योंकि यह भगवान का प्रसाद होता है।

कुछ लोगों की धारणा यह भी है, कि भंडारे में भोजन नहीं करना चाहिए उनका मानना है कि भंडारे में भोजन करने वाले व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा नहीं होती और ऐसे व्यक्ति को भगवान का सानिध्य प्राप्त नहीं होता।


निष्कर्ष :-

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने जाना है कि आज भंडारा कहां हो रहा है ? ( Bhandara kahan ho raha hai ) उम्मीद है, कि इस लेख में हमारे द्वारा दी गई जानकारी को आप अच्छे से समझ गए होंगे। इस लेख को शेयर करके और लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि वह भी यह समझ पाए कि आपको इस प्रकार की जानकारी गूगल से सटीक मिलती है।

यदि आप इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


FAQ’s :-

Q1. लंगर और भंडारे में क्या अंतर है ?

Ans. सिख धर्म के लोग गुरुद्वारों में लंगर लगाते हैं और भंडारा हिंदू वर्ग के लोगों के द्वारा किया जाता हैं। 
यह दोनों समान होते हैं, यह एक प्रकार की सामुदायिक दावत होती है।

Q2. भंडारा कब होता है ?

Ans. किसी भी धार्मिक कार्य के पूरा होने के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है।

Q3. क्या भंडारे में खाना खाना चाहिए ?

Ans. कुछ शास्त्रों के अनुसार विद्वानों का कहना है, कि लंगर या भंडारे का खाना जरूर खाना चाहिए, 
क्योंकि यह भगवान को चढ़ाया गया प्रसाद होता है।

Read Also :-

Leave a Comment