Input Device क्या है? हेलो दोस्तों, आज के इस article में हम आपको Input Device के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप जानेंगे की इनपुट डिवाइस किसे कहते हैं, इनपुट डिवाइस के उदाहरण कौन से हैं और इसका क्या उपयोग है. यदि आप Computer या Laptop का use करते हैं तो आपने Input Device का नाम तो जरूर सुना होगा. अगर आपने इसका नाम नहीं सुना है तब आपने कभी ना कभी उनका उपयोग तो किया ही होगा.
Input Device kya hai |
Technology की इस बढ़ाते युग में कंप्यूटर का इस्तेमाल तो होता ही है और आज के जमाने में बिना कंप्यूटर की कल्पना करना भी असंभव सा हो गया है. इसी कंप्यूटर में Data को enter करने के लिए या फिर कंप्यूटर को कोई instructions देने के लिए हमें Hardware Devices की जरूरत पड़ती है और ठीक उसी तरह कंप्यूटर से output लेने के लिए भी हमें Hardware Devices की जरूरत पड़ती है.
Computer को operate करने के लिए Hardware और Software दोनों की जरूरत पड़ती है. तो आज उन्हीं में से एक जिसे हम Input Device कहते हैं उसके बारे में आपको यहां पर विस्तार से जानकारी देने वाला हूं.
आज के इस article में हम आपको बताने वाले हैं कि Input Device क्या है (What is Input Device in Hindi), Input Device के प्रकार कितने हैं और इसके उदाहरण. Computer के Input Device के उदाहरण के नाम जानकर आपको उनके बारे में ज्यादा जानकारी पता चल जाएगी, क्योंकि आपने उनका नाम एक न एक बार तो जरूर सुना ही होगा.
तो चलिए article की शुरुआत करते हैं और इनपुट डिवाइस की परिभाषा क्या है, यह आपको समजाते है.
Input Device क्या है
Input Device उस Hardware Device को कहा जाता है जिसकी मदद से हम computer में किसी प्रकार का data enter करते हैं या फिर computer को कोई instructions देते हैं. ऐसे ही Hardware Device को Input Device कहते हैं.
Keyboard, Mouse, Scanner, etc., कुछ जाने-माने Input Device के उदाहरण है.
अगर आपको कंप्यूटर में कोई task perform करना है तो आपको computer को कोई instruction देनी होगी, तभी कंप्यूटर समझ पाएगा की उसे करना क्या है. और ऐसे में computer को data की जरूरत पड़ेगी जोकि आप इनपुट डिवाइस की मदद से दे सकते हैं.
बिना Input Device के computer कार्य नहीं कर सकता. Computer की तरह कई प्रकार के डिजिटल उपकरण में इनपुट डिवाइस होते हैं जिनकी मदद से वह डिवाइस अपना काम करता है.
Keyboard के जरिए हम computer को instructions देते हैं, word type करके text प्रदान करते हैं, Mouse के जरिए हम computer screen में मौजूद elements को select कर सकते हैं और action ले सकते हैं. सभी Input Devices का कार्य computer में data को enter करने का होता है.
यह भी पढ़े:
अब आपको पता चल गया होगा की Input Device क्या है, इनपुट डिवाइस की परिभाषा क्या है. तो चलिए अब हम आपको इनपुट डिवाइस के प्रकार कौनसे-कौनसे हैं इसके बारे में बताते हैं.
Input Device के प्रकार – Types of Input Device in Hindi
मुख्य रूप से Input Device के दो प्रकार होते हैं, इसके बारे में जानकारी आपको हमने नीचे दी है.
1. Primary Input Device
यह computer के वह Primary Input Devices है जिसके बिना हम computer को operate नहीं कर सकते, मतलब कि अगर आपको कंप्यूटर का उपयोग करना है और उसे control करना है तो आपको Primary Input Device का उपयोग तो करना ही पड़ेगा. बिना प्राइमरी इनपुट डिवाइस के कंप्यूटर को चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है और लगभग ना के बराबर हो जाता है.
Keyboard और Mouse, Primary Input Device के उदाहरण है. और हम सभी इन दोनों Input Devices के कार्यों से भलीभांति अवगत है. इन दोनों के बिना कंप्यूटर को चलाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है, क्योंकि कंप्यूटर में किसी भी action को perform करने के लिए या फिर किसी भी task को पूरा करने के लिए हमें Keyboard और Mouse की आवश्यकता पड़ती है.
2. Secondary Input Device
यह computer के वह इनपुट डिवाइस है जिनके बिना हम कंप्यूटर को control कर सकते हैं और उसे चला भी सकते हैं पर अगर हमें किसी विशेष कार्य को कंप्यूटर में करना हो, या फिर किसी विशेष प्रकार के डाटा को कंप्यूटर में enter करना है तो हमें इन Input Devices का उपयोग करना पड़ता है.
Microphone, Scanner, Light Pen, etc., Secondary Input Device के नाम है.
जैसा कि हम जानते हैं की Microphone के बिना भी computer को operate किया जा सकता है और Scanner के बिना भी हम computer चला सकते हैं. ऐसा नहीं है कि इन दोनों के बिना computer work नहीं करेगा. इसीलिए इन्हें Secondary Input Device कहते हैं. इनका उपयोग हम तब करते हैं जब हमें किसी विशेष प्रकार के डाटा को कंप्यूटर में enter करना होता है. जैसे कि अगर आपको कंप्यूटर में किसी file को scan करना है तो आपको scanner की जरूरत पड़ेगी.
अब आपको कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन कौन से है इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी. इसके अलावा भी, जरूरत के हिसाब से Input Device के कई प्रकार मौजूद है पर मुख्यतः इन्हीं दो प्रकार के अंतर्गत आते हैं.
Also read:
तो चलिए अब हम आपको कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस के नाम और Input Device के 10 उदाहरण कौन से है, Input Device कौन कौन से है, इसके बारे में जानकारी देते हैं.
Input Device के उदाहरण – Input Device Examples
हमने आपको कुछ जाने-माने और सबसे ज्यादा use किए जाने वाले कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस के बारे में जानकारी निचे दी है. और उसके नीचे हमने आपको उन Input Device के कार्य क्या है इसके बारे में भी बताया है.
- Keyboard
- Mouse
- Scanner
- Touch Screen
- Light Pen
- Webcam
- Joy Stick
- OMR
- OCR
- BCR
- QR Code Reader
- Sensor
तो यह कुछ जाने-माने इनपुट डिवाइस के नाम है. इसके अलावा भी बहुत प्रकार के Input Devices आते हैं जिनका कार्य अलग-अलग task के लिए होता है. जैसे की Digital Camera, Voice Recognition System, Card Reader, इत्यादि.
तो चलिए अब हम इनमें से कुछ Input Devices के कार्य क्या है इसके बारे में जानते हैं ताकि आपको पता चल सके कि आखिर Input Devices के उपयोग क्या क्या है और उनका उपयोग कब किया जाता है.
Input Device के कार्य क्या क्या है
हम एक-एक करके कुछ सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले Input Devices के कार्य से आपको रूबरू करवाते हैं.
Keyboard
अगर आप computer को सही से चलाना चाहते हैं तो आपको Keyboard का उपयोग तो करना ही पड़ेगा. यह सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में typing कर सकते हैं और कंप्यूटर को Letter और Number के form में data provide करा सकते हैं. कीबोर्ड की मदद से हम कंप्यूटर में typing करते हैं और जो भी type करते हैं वह computer की screen में हमें दिखाई देता है.
कीबोर्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए यहां पढ़े: Keyboard क्या है और इसके प्रकार.
Mouse
Computer में हमें एक Cursor दिखाई देता है जिसे control करने के लिए हम Mouse का उपयोग करते हैं. Mouse की सहायता से हम computer screen में दिखाई दे रहे अलग-अलग elements के ऊपर click करें उन्हें open कर सकते हैं और कुछ actions perform कर सकते हैं. Mouse को Pointing Device भी कहते हैं और इसमें दो से तीन बटन होते हैं, जिसमें Left Button, Right Button और Middle Key Roller शामिल है.
Scanner
अगर आप किसी Physical paper मतलब की लिखित कागजात को digital रूप में convert करना चाहता है तो आप scanner की मदाद से यह कर सकते हैं. इसके लिए आपको scanner को computer के साथ connect करना होगा और फिर Physical paper को आपको scanner की मदद से scan करना होगा और उसके बाद उस कागज की हूबहू copy आपके computer memory में save हो जाएगी digital रूप में. फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से उस digital paper को use कर सकते हैं और उसे किसी को share भी कर सकते हैं.
Touch Screen
Touch Screen के बारे में ज्यादा बताने की मुझे जरूरत ही नहीं है क्योंकि आप इसका उपयोग करते ही है. जिस तरह स्मार्ट फोन में टच स्क्रीन आता है ठीक उसी तरह कंप्यूटर में भी इसी तरह की सुविधा हमें मिलाती है. साधारण कंप्यूटर में touch screen नहीं आते पर touch screen वाले कंप्यूटर भी आते है. टच स्क्रीन के माध्यम से हम सीधे कंप्यूटर में दिखाई दे रहे icons या फिर other options को touch करके उन्हें open कर सकते हैं और action perform कर सकते हैं.
Also read: Refurbished Mobile का मतलब क्या होता है
Light Pen
Computer screen से सीधा interact करने के लिए हम लाइट पेन का उपयोग करते हैं. अगर आपको कंप्यूटर स्क्रीन में कुछ लिखना है या फिर किसी तरह की drawing बनानी है तो आप Light Pen का उपयोग कर सकते हैं.
इसका आकर साधारण पेन जैसा ही होता है पर इससे आपको कंप्यूटर में कोई चित्र बनाने में आसानी होगी. Light Pen में एक छोटी सी tube होती है जिसके अंदर Photocell और operating system होता है.
Joystick
Trackball की तरह Joystick एक Pointing Device है बस फर्क सिर्फ इतना है कि Trackball में Ball बोल होता है और Joystick में आपको एक Handle दिया जाता है जिसकी मदद से आप Handle को इधर-उधर घुमा कर चारों दिशा में घुमा कर pointer की दिशा को तय कर सकते हैं. इसका best example है जब आप computer में video game खेलते हैं. मान लीजिए कि आप Car Racing Game खेल रहे हैं तो उसमे कार को चलाने के लिए भी आप Handle को इधर-उधर करते हैं जोकि एक तरह का Joystick है.
Webcam
Webcam मतलब Web Camera. आजकल के Laptop, Tablet, और Smartphone में Webcam inbuilt होता है मतलब कि आपको इस डिवाइस को अलग से लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसे अलग से भी लगा सकते हैं. आप Webcam को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करके live photo खींच सकते हैं और live video को record कर सकते हैं. Video calling और Video Conferencing कर सकते है.
यह बिल्कुल उसी तरह है जिस तरह हम mobile में front camera का उपयोग करते है. यह computer का front camera है आप यह समझ सकते हैं.
Also read:
FAQ on Related to Input Device
Input Device को हिंदी में क्या कहते है?
Input Device को हिंदी में हम निवेश यंत्र कहते है.
सबसे लोकप्रिय input device कौन सा है?
जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय और poplar input device है वो Keybpard है. कीबोर्ड का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.
कंप्यूटर के सबसे ज्यादा जरुरी Input Devices कौन से है?
Keyboard और Mouse कंप्यूटर के सबसे ज्यादा जरुरी और सबसे ज्यादा उपयोगी Input Device है.
Conclusion:
इस article के जरिए मैंने आपको Input Device क्या होता है, What is Input Device in Hindi, Input Device के प्रकार कितने होते हैं, उनके नाम क्या है, Input Device के उदाहरण, और Input Devices के कार्य क्या है इसके बारेमे बताया है. साथ में हमने इससे जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारेमे भी आपको बताया है.
दोस्तों, यदि आप computer को अच्छे से समजना चाहते है, वह कैसे काम करता है यह जानना चाहता है तो आपको computer के Input और Output Device के बारेमे अवश्य पता होना चाहिए. यह एक basic information होती है. हम इस blog में ऐसे ही technology और computer से related articles लिखते है. तो यदि आपको भी ऐसे ही articles पढ़ना पसंद है तो आपको यहाँ पर कुछ न कुछ नया जरुर सिखने को मिलेगा. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें निचे comment करके बता सकते है. धन्यवाद.