USB Full Form | USB Meaning In Hindi
नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ और आज आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें आज हम बात करेंगे यूएसबी / USB के बारे में दोस्तों ज्यादातर लोगों का यही सवाल होता है USB क्या है? और यूएसबी / USB कैसे काम करता है और यूएसबी का पूरा नाम क्या है? / USB Full Form तो समय व्यर्थ ना करते हुए इस
USB FULL FORM – Universal Serial Bus (USB) है
USB क्या है? (What Is USB In Hindi) –
USB का फुल फॉर्म Universal Serial Bus अर्थात एक ऐसा पोर्ट जो विभिन्न डिवाइसेज को ओपन में Connect करने और उसके बीच Power और Data ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह दरअसल एक Industry Standard है जो विभिन्न Devices के बीच Connection स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
आमतौर पर यूएसबी का उपयोग Computer से 12 उपकरणों (जैसे की Mouse, Keyboard, Printer, Scanner, Flash, Drive, Player,आदि) और जोड़ने के लिए किया जाता है साथ ही विभिन उपकरणों को चार्ज करने के लिए ही इसका व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है। जैसे की फोन, कैमरा, स्मार्ट वॉच, फिटनेस, पावर बैक, MP3 प्लेयर, वीडियो गेम्स, ब्लूटूथ स्पीकर आदि। यूएसबी एक Plug and Play डिवाइस है वह जो कलेक्ट करते है अपने आप काम करना शुरू कर देता है।
USB Ports Devices में कहाँ स्थित होता है? –
प्राय सभी modern computers में कम से कम एक यूएसबी पोर्ट होता ही है, यहा पर कुछ एसे ही typical locations के बारे में मैंने बताया है जहां कि आप एक computers में इन यूएसबी पोर्ट को locate कर सकते है।
Desktop Computer
एक Desktop Computer में अक्सर 2 से 4 पोस्ट होती है सामने के तरफ और 2 से 8 पोस्ट होती है पीछे की तरफ।
Laptop Computer
एक Laptop Computer में उसके sides मेरे 1 से 4 पोस्ट स्थित होती है।
Tablet Computer
अगर एक Tablet में यूएसबी पोर्ट होता है तब यह अक्सर वही charging Port होता है।
Smartphone
बहुत कम Smartphone में यूएसबी पोर्ट मौजूद रहता है लेकिन बहुत सारे लोग यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल अपने फोन को चार्ज करने के लिए करते हैं।
USB के प्रकार (Types of USB in Hindi) –
यूएसबी के तीन प्रकार होते है जिसमें सब की अपनी अपनी खासियत है। USB types, USB version से बिलकुल अलग है मतलब की यूएसबी का type मतलब यूएसबी का कनेक्टर।
USB type A –
USB type A यूएसबी आज सबसे ज्यादा use होने वाला कनेक्शन है यह हर कंप्यूटर या लैपटॉप में देखने को मिलता है यह रेक्टगुलर शेप में होता है और साइज में बड़ा होता है इसे आप अपनी चार्जिंग केबल में अपने pendrive में या अपने कंप्यूटर में देख सकते हैं इसका एक मिनी version भी होता है जिसको प्रिंटर और कैमरा में यूएसबी किया आता है यह स्टेंडर्ड version से साइज में छोटा होता है।
USB type B –
USB type B बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है इसे Printer, Modem, Scanner में use किया था लेकिन एक माइक्रो version भीम पुल बंद है जो काफी ज्यादा use होता है जैसा इसमें छोटा होता है इसलिए हमारी मोबाइल फोन में भी चार्जिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
USB type C –
यह यूएसबी बहुत ही Invative होता है और यह साइड में भी छोटा होता है इस यूएसबी के जरिए कैमरा, MP3 प्लेयर और बाकी सभी छोटे डिवाइस को कंप्यूटर अर्थात लैपटॉप से जोड़ा जाता है।
आप इस यूएसबी का इस्तेमाल किसी भी साइड से कर सकते है चलिए अब आपको बताते है कि यूएसबी मिनी कनेक्शन और माइक्रो यूएसबी कनेक्शन क्या होता है।
Mini USB Connector –
हम अपने मोबाइल को Charge करने के लिए अर्थात मोबाइल से डाटा को ट्रांसफर करने के लिए जिस कनेक्टर का इस्तेमाल करते हैं उसे ही Mini USB connector के नाम से जाना जाता है।
यह टाइप प्रकार का connector होता है और इसे ज्यादा छोटा होने की वजह से Mini USB कंप्यूटर कहा जाता है।
Micro USB Connector –
इस कनेक्टर का पुराने Digital Camera मैं किया जाता है और कुछ मोबाइल कंपनिया भी इस प्रकार के connector का इस्तेमाल करती है
यह type A प्रकार का कनेक्टर होता है।
USB के लाभ (Advantage of USB in Hindi) –
- इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जाता है।
- इसका इस्तेमाल करके हम अपनी कंप्यूटर से अपने मोबाइल में डाटा अर्थात फाइल को ट्रांसफर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
- यूएसबी मल्टीपल उपकरणों के लिए सिंगल इंटरफेस होता है।
- यह portable होता है जिसके कारण हम इसे अपने साथ आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं।
- हम इसी आशा के किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे आसानी से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
- इसका साइज काफी कम होता है।
- इसी डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड काफी अच्छी होती है।
- ताकि इसकी कीमत भी काफी सस्ती होती है और यह पावर सप्लाई भी कम लेता है।
Read More…
Conclution:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है USB के बारे में USB कैसे कार्य करता है और USB का पूरा नाम क्या है और USB की फुल फॉर्म क्या होती है यह सभी जानकारी आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी हैं यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो प्लीज आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद वंदे मातरम