नमस्ते आज के इस लेख में हम Google Assistant Kya Hai इसकी पूरी जानकारी देंगे, वैसे तो गूगल असिस्टेंट के बारे में लगभग हर किसी को पता है परंतु अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं हमने इसलिए एक में गूगल असिस्टेंट से संबंधित सभी जानकारियां दी हैं जिसमें हमने बताया है
- Google Assistant क्या है
- Google Assistant Setting कैसे करें
- Google Assistant Without WIFI कैसे चलाएं
जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में Artificial intelligence technology बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, और इसमें दिन प्रतिदिन बहुत सारे सुधार किए जा रहे हैं और उसको और भी बेहतर बनाया जा रहा है, आज से कुछ साल पहले आपने साइंस फिक्शन फिल्में Voice Command से चलने वाले डिवाइस आदि जरूर देखे होंगे, परंतु यह टेक्नोलॉजी अब हकीकत बन गई है
और बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने खुद के वॉइस असिस्टेंट बना दिए हैं जैसे कि:- Google का Google Assistant, Amazon का Alexa, और Apple का Siri क्योंकि यह सब Futuristic/आधुनिक वस्तु हैं और भविष्य में इनका बहुत ही ज्यादा चलन होने वाला है जो आप जानते हैं Google Assistant क्या है?
Google Assistant Kya Hai?
Google Assistant Kya Hai : गूगल असिस्टेंट एक वॉइस कमांड द्वारा चलने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट वाली टेक्नोलॉजी है, जिसको गूगल द्वारा बनाया गया है जो लगभग सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में उपलब्ध होता है और गूगल असिस्टेंट स्मार्टफोन में उपलब्ध तो है ही परंतु इसके अलग से पोट्रेट स्पीकर भी आते हैं जिसको आप अपने घर में कहीं भी रख सकते हैं, जो आपके घर के वाईफाई की सहायता से आपके फोन के साथ कनेक्ट हो जाता है
और उसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट स्पीकर को किसी भी तरह का वॉइस कमांड दे सकते हैं जैसे अलार्म सेट करना, गाना चलाना, किसी भी प्रकार की जानकारी तथा और भी इसी प्रकार के सवाल जवाब कर सकते हैं|
Google Assistant का प्रयोग कैसे करें
गूगल असिस्टेंट प्रयोग करना बहुत ही आसान है अगर आपका एंड्राइड फोन गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है तो सभी आप Google Assistant का प्रयोग कर सकते हैं आपके स्मार्ट फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं यह जानने के लिए आप “OK GOOGLE” बोल सकते हैं या Home Button टच करके थोड़ी देर के लिए कॉल कर सकते हैं
अगर OK GOOGLE बोलने पर या होम बटन को दबाकर रखने पर आपके स्मार्टफोन में Prompt या किसी प्रकार का आवाज आ रहा है, तो समझ जाइए आपका फोन Google Assistant फीचर्स को सपोर्ट करता है
और गूगल असिस्टेंट प्रयोग करने के लिए आपको बस “OK GOOGLE” बोलना होता है उसके बाद आपको कोई भी वॉइस कमांड अपने स्मार्टफोन को दे सकते हैं जैसे गाना बजाने के लिए, किसी चीज की जानकारी के लिए, अलार्म सेट करने के लिए और अन्य बहुत सी चीजें हैं जो आप कर सकते हैं|
Assistant Speaker Setup कैसे करें
- पावर कॉर्ड को अपने स्पीकर के बेस में प्लग करें।
- पावर एडॉप्टर को आउटलेट में प्लग करें।
- अपने फ़ोन में Google होम ऐप खोलें।
- Get Started पर Click करें।
- वह होम सेटअप चुनें जिसे आप नियंत्रित करना चाहते हैं। अगर आप पहली बार Google होम का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने घर का नाम बताएं।
- अगला टैप करें।
- Google को Location Access की आवश्यकता है, इसलिए Next पर क्लिक करें करें।
- ऐप का उपयोग करते समय टैप करें।
- अपने होम शॉर्टकट के ऊपर सेट अप (स्पीकर का नाम) बबल पर टैप करें।
- उस घर को एपी करें जिसमें आप अपना स्पीकर जोड़ना चाहते हैं। अगला टैप करें।
- अपना नया स्पीकर सेट करने के लिए YES पर Click करें। (आपका उपकरण खोजने में Google को कुछ मिनट लग सकते हैं।)
- अपने स्पीकर से ध्वनि सुनने के बाद YES पर CLICK करें|
तो इस प्रकार से आपने गूगल असिस्टेंट स्पीकर को सेट कर सकते हैं
अपनी आवाज़ से Google Assistant का इस्तेमाल करना
आप फ़ोन या स्मार्टवॉच पर वॉइस मैच का इस्तेमाल करके, Google Assistant से बात कर सकते हैं। बातचीत शुरू करने के लिए, आपको “Ok Google” कहना होगा।
अगर आप Google Assistant की सुविधा वाला स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस डिवाइस पर अपनी आवाज़ जोड़ने के लिए, Voice Match का इस्तेमाल करने का तरीका जानें।
Google Assistant को चालू या बंद करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें।
- “सभी सेटिंग” में जाकर, सामान्य पर टैप करें।
- Google Assistant की सुविधा को चालू या बंद करें।
Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखाना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें।
- “सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग” में जाकर, वॉइस मैच पर टैप करें।
- देख लें कि Ok Google चालू हो।
- आवाज़ का नमूना आवाज़ का नमूना फिर से रिकॉर्ड करें पर टैप करें।
- अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए, यह तरीक़ा अपनाएँ।
Google Assistant Without WIFI कैसे चलाएं
गूगल असिस्टेंट को बिना वाईफाई के चलाने के लिए आपके पास दो स्मार्टफोन होना जरूरी है अगर आपके पास दो स्मार्टफोन है तो आप किसी एक स्मार्टफोन में जिसमें इंटरनेट हो उसका हॉटस्पॉट ऑन करके दूसरे वाले फोन और गूगल असिस्टेंट स्पीकर को हॉटस्पॉट के साथ कनेक्ट कर दें
और उसके पश्चात आप बड़ी ही आसानी से गूगल असिस्टेंट को बिना वाईफाई के चला सकते हैं, और यह तरीका गूगल असिस्टेंट स्पीकर को बिना वाईफाई के चलाने के लिए बहुत ही अच्छा है|
Google Assistant FAQ
1Q: गूगल असिस्टेंट से क्या क्या होता है?
- सिर्फ बोलकर ऑनलाइन किसी भी प्रकार की जानकारी सोच सकते हैं
- बोलकर किसी भी गाने पर चला जा बंद कर सकते हैं
- बोलकर किसी भी समय का अलार्म सेट कर सकते हैं
- बोलकर किसी भी शहर के मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- बोलकर किसी को कॉल या मैसेज सेंड कर सकते हैं
- अन्य बहुत सी चीजें सिर्फ बोलकर कर सकते हैं
2 Q:असिस्टेंट कैसे काम करता है?
Ans: गूगल असिस्टेंट वॉइस कमांड का काम करता है और कुछ तो स्टार्ट करने के लिए आप ही OK Google या Hey Google बोल सकते हैं
3 Q: गूगल असिस्टेंट को कौन चलाता है?
Ans: गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा बनाया गया वॉइस कमांड पर चलने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है जो आपकी बातों को समझ कर इसका जवाब खुद देता है
- AMK77P Meaning
- Application For Mobile Number Registration In Bank
- WazirX Kya Hai : WazirX Review In Hindi
- Kalyan Rajdhani Chart | Kalyan Chart
निष्कर्ष
Google Assistant Kya Hai? आज की इस लेख में हमने गूगल असिस्टेंट और गूगल मिनी स्पीकर के बारे में विस्तार से बताया है उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही लिख पढ़ने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आते रहे