Tinde Ki Subji – हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं सब बढ़िया होंगे दोस्तों आज कि जानकारी बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है उन लोगों के लिए जो लोग घर पर रहकर नई नई रेसिपी / Recipe बनाना चाहते हैं दोस्तों आज हम आपको टिंडे की सब्जी / Tinde Ki Subji कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देने वाले हैं
दोस्तों यदि आप भी घर में रहते हैं और आपको टिंडे की सब्जी / Tinde ki Subji बनानी नहीं आती है तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए चलिए जानते हैं कि टिंडे की सब्जी कैसे बनाई जाती है
टिंडे की सब्जी / Tinde Ki Subji बनाने के लिए जरूरी सामग्री
दोस्तों यदि आपको टिंडे की सब्जी / Subji Tinde Ki बनानी नहीं आती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टिंडे की सब्जी घर बैठे बनाने के बारे में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों इसके लिए आपको क्या-क्या सामग्री की आवश्यकता होगी हम आपको नीचे बता रहे हैं
आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है तभी आप टिंडे की सब्जी आसानी से घर बैठे बना पाएंगे और आपको एक बेहतर स्वाद के लिए टिंडे की सब्जी बनाने के लिए जरूरी सामग्री की जरूरत होगी
- Fresh Tinde 1/2 Kg
- Red Chilli Powder 1.5 Spoon
- हरी मिर्च स्वादानुसार
- दो टमाटर
- गरम मसाला
- शुद्ध सरसों का तेल
- नमक
- प्याज
- लहसुन
- हरा धनिया
दोस्तों आपको टिंडे की सब्जी / Tinda Sabji बनाने के लिए यह जरूरी सामग्री की आवश्यकता होगी इसलिए आपको नजदीक की परचून की दुकान / Kirana Store से है सभी सामान को इकट्ठा कर लेना है चलिए अब आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप टिंडे की सब्जी / Tinde Ki Sabji बना सकते हैं चलिए जानते हैं टिंडे की सब्जी बनाने की विधि क्या है
यह भी देखें…
- Aalu Ke Paraathe | आलू के पराठे कैसे बनाएं | Breakfast Recipe
- Gobhi Ke Paraathe Recipe | गोभी के पराठे कैसे बनाएं
Tinde Ki Sabji Banane Ki Vidhi
दोस्तों चलिए जानते हैं टिंडे की सब्जी / Tinde Ki Sabji Kaise Banti Hai के लिए आपको किस प्रकार से तैयारी करनी होती है और टिंडे की सब्जी / Tinde Ki Sabji In Hindi बनाने की विधि क्या है हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे इसलिए आपको पूरी विधि ध्यान से पढ़ नहीं है चलिए जान लेते हैं टिंडे की सब्जी बनाने की विधि क्या है और टिंडे की सब्जी 2 मिनट में कैसे बनाई जाती है
Step 1. टिंडे की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आपको हरे ताजे टिंडे को साफ करके धो लेना है
Step 2. Tinde को अच्छी तरह धोने के बाद आपको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है
Step 3. अब आपको किसी बर्तन में थोड़ा सा तेल डालकर तेल को गर्म कर लेना है
Step 4. गर्म किए हुए तेल में आपको कटे हुए प्याज, लहसुन. और हरी मिर्च, टमाटर को अच्छी तरह से फ्राई कर लेना है
Step 5. प्याज, लहसुन, टमाटर अच्छी तरह Fry होने के बाद आपको इसमें गरम मसाले, मिर्च पाउडर, और नमक डालना है और अच्छे से फिर से Fry कर लेना है
Step 6. अब आपको फ्राई किए गए मसाले में कटे हुए Tinde को डाल देना है और अच्छे से मिक्स कर देना है
Step 7. Tinde को मसाले में फ्राई करने के बाद आपको बर्तन को ढक देना है और 5 से 10 मिनट तक इंतजार करना है
Step 8. 5 से 10 मिनट इंतजार करने के बाद आपको थोड़ा सा गर्म पानी अपने अनुसार डाल देना है और फिर से प्लेट को ढक देना है दो-तीन मिनट बाद आपके Tinde Ki Sabji तैयार है
तो दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से घर पर रहकर टिंडे की सब्जी बना सकते हैं दोस्तों हमने आपको टिंडे की सब्जी बनाने की विस्तार से जानकारी दी है और आपको टिंडे की सब्जी बनाने की विधि भी विस्तार से बताई है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी जरूर पसंद आई होगी
दोस्तों यदि आप वीडियो के माध्यम से टिंडे की सब्जी बनाना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे वीडियो के माध्यम से टिंडे की सब्जी बनाने के बारे में बताया है आप आसानी से इस वीडियो को देखकर टिंडे की सब्जी बना सकते हैं और सभी Steps को फॉलो करके आसानी से टिंडे की सब्जी घर पर बना सकते हैं